Shuru
Apke Nagar Ki App…
सुखा लहर कार्यक्रम चरोदा में ? सुखा लहर कार्यक्रम चरोदा में 14 जनवरी को कार्यक्रम रखा गया था इसमें विधायक श्रीमान द्वारकाधीश भी पहुंचे थे और कार्यक्रम जरोसारों से मनाया गया ।।
न्यू कल्याण संघ
सुखा लहर कार्यक्रम चरोदा में ? सुखा लहर कार्यक्रम चरोदा में 14 जनवरी को कार्यक्रम रखा गया था इसमें विधायक श्रीमान द्वारकाधीश भी पहुंचे थे और कार्यक्रम जरोसारों से मनाया गया ।।
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- good evening all2
- परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की चुनौती 🙏🙏🙏1
- बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर पत्नी को ससुराल लेने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हिर्री पुलिस मामले की जांच में जुटी आज गुरुवार की सुबह-सुबह 8.40 मिनट पर हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल रात में 10:32 पर हिर्री के डायल 112 को मयंक कुमार यदु नामक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिल्हा मोड फलाई ओवर ब्रिज के ऊपर बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे सड़क पर एक अज्ञात शक्स एक्सीडेंट होकर पड़ा हुआ सूचना पर डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची तब तक मूढ़ी पार टोल प्लाजा की डायल 1033 एंबुलेंस पहुंच चुकी थी और घायल को सीपीआर देकर प्राथमिक उपचार किया जा रहा था जिसकी सांसे थम चुकी थी जिसे तत्काल बिल्हा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया क्योंकि मृतक के पास पैकेट में ना तो कोई मोबाइल था और ना ही कागजात इसलिए मृतक के बाइक नंबर ड्रीम होंडा सीजी 10 पी 6217 का डिटेल निकल गया तो बाइक चकरभाठा बस्ती के भूतपूर्व सरपंच भोलाराम साहू का निकला जिनसे फोन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक को चकरभाठा बस्ती के भारत यादव उर्फ भैरा पिता रामलाल यादव उम्र तकरीबन 40 साल को बेच दी थी लेकिन बाइक का नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया है इसके बाद चकरभाठा बस्ती में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई गांव के लोगों ने बताया की भारत यादव बुधवार की शाम को शराब के नशे में अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा किया था जिसकी वजह से उसकी पत्नी दोनो बच्चो को के कर अपने मायके सरगांव चली गई थी इसके बाद मृतक भारत यादव अपनी पत्नी को लेने जाने के लिए रात में ही शराब के नशे में बिना हेलमेट लगाए बाइक से सरगांव जाने को निकाला था तभी बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा था तभी पीछे से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके आंख और सिर में गंभीर चोटे आई थी और काफी सारा खून बह चुका था जिसकी अस्पताल पहुंचते तक मौत हो गई शराब पीकर वाहन चलाना और बिना हेलमेट के वाहन चलाना कितना घातक हो सकता है वह इस घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है या ये कहे की अच्छा खासा हंसता खेलता परिवार शराब की लत की वजह से बिखर गया मृतक भारत यादव के दो बच्चे हैं एवं पत्नी भी घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुवे गांव में ही खाना बनाने का काम करती है पति के शराब पीने की आदतों की वजह से पत्नी व बच्चे काफी परेशान थे क्योंकि मृतक शराब के नशे में अक्सर पत्नी और बच्चों को गाली-गलौज मारपीट किया करता था जिसने बुधवार को भी पत्नी से शराब के नशे में मारपीट की थी शायद इसलिए पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी लेकिन उसे पता नहीं था की उसके मायके जाने के बाद उसका पति उसे लेने रात में ही निकल जाएगा और उसकी जान चली जाएगी फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है आज गुरुवार की सुबह 10:00 बजे परिजन हिर्री थाना मार्ग इंटीमेशन चक करने रवाना हो चुके हैं एवं गांव के लोग व कुछ परिजन बिल्हा अस्पताल पहुंच चुके हैं जहां मृतक के शव का पीएम करने की तैयारी की जा रही है इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है एवं गांव में शोक की लहर है इसलिए शराब पीकर और बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने से बचे जीवन अमूल्य है1
- पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र की जांच किए जाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र1
- Post by Gautam karsh1
- बेमेतरा / लोलेसरा 13 जनवरी 2026 // मां भद्रकाली जिला मानस संघ के तत्वधान में आयोजित वार्षिक उत्सव का समापन इस वर्ष अत्यंत भव्य, श्रद्धा और धर्ममय वातावरण में हुआ। उत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय संत श्री ज्योतिमर्यानंद जी महाराज के लोलेसरा गांव आगमन के बाद पूरा क्षेत्र भक्ति और आस्था से सराबोर हो गया। संत श्री के आगमन की खबर मिलते ही ग्रामीणों व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचे। बड़ी संख्या में भक्तों ने संत श्री के श्री चरणों का स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गौ माता को लेकर संत का बड़ा संदेश इस अवसर पर संत श्री ने अपने प्रवचन में गौ सेवा को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि— “गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवता विराजमान होते हैं, लेकिन आज के युग में सबसे ज्यादा दुखी प्राणी यदि कोई है तो वह गौ माता है।” संत ज्योतिमर्यानंद जी महाराज ने बताया कि वे लगातार पदयात्रा कर गौ माता को राष्ट्रमाता एवं राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने समाज से भी गौ संरक्षण और गौ सेवा के लिए आगे आने की अपील की। मानस मंडलियों की भजन प्रस्तुति ने बांधा समां संत प्रवचन के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मानस मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। श्रीराम नाम, भक्ति गीतों और संगीतमय मानस पाठ से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम स्थल पर देर तक भक्ति रस की अविरल धारा बहती रही। अध्यक्ष श्री देवलाल सिंह का उद्बोधन मां भद्रकाली जिला मानस संघ के अध्यक्ष श्री देवलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि— यह आयोजन वर्षों से निरंतर किया जा रहा है और इसका उद्देश्य समाज को धर्म, संस्कार, संस्कृति और संगठनात्मक एकता से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आगे बढ़ाने में संघ के सभी कार्यकर्ता लगातार योगदान दे रहे हैं और आने वाले समय में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। आयोजन की प्रमुख झलकियां राष्ट्रीय संत ज्योतिमर्यानंद जी महाराज का भव्य स्वागत। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गांव में भक्तिमय माहौल। गौ माता को राष्ट्रमाता/राज्य माता बनाने की पदयात्रा का संदेश। मानस मंडलियों के भजनों से गुंजायमान हुआ परिसर। संगठन व कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान।1
- Raipur News : किराए पर बैंक खाते, फर्जी सिम और करोड़ों का खेल! ऑपरेशन साइबर शील्ड में MP-CG से कैसे दबोचे गए 25 आरोपी? #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews policedostnews cgnews रायपुरन्यूज raipurtodaynews raipurpolice1
- बिल्हा के केशला के गायत्री रईसमिल मे कटस्म मिलिंग में गड़बड़ी,6.86 करोड़ रुपए का धान जब्त वाहन सहित राईस मिल को किया गया सील आज बुधवार की रात 8.21 मिनट पर पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार आज बुधवार को कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को जिले की गठित जॉच दल द्वारा संयुक्त रूप से विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम केसला में संचालित कटस्म मिलिंग हेतु पंजीकृत राईस मिल गायत्री फूड प्रोडक्ट की जाँच की गई। राईस मिलर द्वारा वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 25300 क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जाँच के समय मिल का भौतिक सत्यापन करने पर 22148 क्विंटल धान ही उपलब्ध पाया गया। इस प्रकार राईस मिलर द्वारा समिति से उठाव किये गये 3152 क्विंटल धान मिल परिसर में उपलब्ध नहीं पाया गया। मिल संचालक आयुष अग्रवाल का उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ चाँवल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन है। उपरोक्तानुसार अनियमितता पाये जाने एवं धान की रिसायकलिंग की आशंका को मद्देनजर भौतिक रूप से प्राप्त समस्त धान के स्टॉक 22148 क्विटल को जब्त किया गया तथा राईस मिल गायत्री फूड प्रोडक्ट को सील कर दी गई। जप्तशुदा धान की कीमत 6 करोड़ 86लाख 58 हजार 800 रूपये है। संयुक्त जांच टीम में जिले के सहायक खाद्य अधिकारी अजय कुमार मौर्य, खाद्य निरीक्षक आशीष दिवान, श्याम वस्त्रकार और श्रीमती ललिता शर्मा शामिल थीं। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मिलर्स द्वारा जिले के समितियों से धान उठाव का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त कार्य की निगरानी हेतु शासन द्वारा आईसीसीसी कमाण्ड सेन्टर का गठन किया गया है। जिसके तहत् धान उठाव के कार्य में लगे वाहनों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा है। वाहन द्वारा समिति से धान उठाव करने के पश्चात् अधिक समय तक एक स्थान पर रूकने एवं वाहन की निर्धारित क्षमता से अधिक मात्रा में धान का परिवहन करने पर उपरोक्त की सूचना आईसीसीसी पोर्टल पर ऑनलाईन प्रदर्शित होने लगती है, जिसकी जॉच जिला स्तर पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा की जाती है। समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के परिवहन एवं रख-रखाव में अनियमितता बरतने वाले मिलर्स के विरूद्ध इसी प्रकार जॉच एवं कार्यवाही जारी रहेगी।1
- Post by Gautam karsh1