Shuru
Apke Nagar Ki App…
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र की जांच किए जाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र
Rameshwar sahu
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र की जांच किए जाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र
More news from Kabirdham and nearby areas
- बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया निरीक्षण हिन्दू संगम बांधाटोला बोडला मे आयोजित कार्यक्रम मे एक दिवसीय प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला पहुंचे जहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला डॉ. पुरूषोत्तम सिंह राजपूत ,द्वारा ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालिन चिकित्सा सेवा , अंतः रोगी कक्ष, पैथोलाजी कक्ष, एक्सरे कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान 07 भर्ती मरीजों (षिषुवती माताओं) को महतारी नन्हे किट का वितरण अपने हांथों से किया गया। अंतःरोगी कक्ष मे भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हाल चाल पूछा गया। जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला के भवन रेनोवेषन के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया । अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखकर मंत्री महोदय संतुष्ट हुए तथा अस्पताल मे आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्र्देिषत किया गया है।1
- Raipur News: रायपुर में नशीली टेबलेट्स की सप्लाई, 4 मेडिकल संचालक और 1 MR गिरफ्तार; 17,808 गोलियां बरामद! #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews policedostnews cgnews रायपुरन्यूज raipurtodaynews raipurpolice1
- बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर पत्नी को ससुराल लेने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हिर्री पुलिस मामले की जांच में जुटी आज गुरुवार की सुबह-सुबह 8.40 मिनट पर हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल रात में 10:32 पर हिर्री के डायल 112 को मयंक कुमार यदु नामक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिल्हा मोड फलाई ओवर ब्रिज के ऊपर बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे सड़क पर एक अज्ञात शक्स एक्सीडेंट होकर पड़ा हुआ सूचना पर डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची तब तक मूढ़ी पार टोल प्लाजा की डायल 1033 एंबुलेंस पहुंच चुकी थी और घायल को सीपीआर देकर प्राथमिक उपचार किया जा रहा था जिसकी सांसे थम चुकी थी जिसे तत्काल बिल्हा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया क्योंकि मृतक के पास पैकेट में ना तो कोई मोबाइल था और ना ही कागजात इसलिए मृतक के बाइक नंबर ड्रीम होंडा सीजी 10 पी 6217 का डिटेल निकल गया तो बाइक चकरभाठा बस्ती के भूतपूर्व सरपंच भोलाराम साहू का निकला जिनसे फोन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक को चकरभाठा बस्ती के भारत यादव उर्फ भैरा पिता रामलाल यादव उम्र तकरीबन 40 साल को बेच दी थी लेकिन बाइक का नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया है इसके बाद चकरभाठा बस्ती में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई गांव के लोगों ने बताया की भारत यादव बुधवार की शाम को शराब के नशे में अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा किया था जिसकी वजह से उसकी पत्नी दोनो बच्चो को के कर अपने मायके सरगांव चली गई थी इसके बाद मृतक भारत यादव अपनी पत्नी को लेने जाने के लिए रात में ही शराब के नशे में बिना हेलमेट लगाए बाइक से सरगांव जाने को निकाला था तभी बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा था तभी पीछे से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके आंख और सिर में गंभीर चोटे आई थी और काफी सारा खून बह चुका था जिसकी अस्पताल पहुंचते तक मौत हो गई शराब पीकर वाहन चलाना और बिना हेलमेट के वाहन चलाना कितना घातक हो सकता है वह इस घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है या ये कहे की अच्छा खासा हंसता खेलता परिवार शराब की लत की वजह से बिखर गया मृतक भारत यादव के दो बच्चे हैं एवं पत्नी भी घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुवे गांव में ही खाना बनाने का काम करती है पति के शराब पीने की आदतों की वजह से पत्नी व बच्चे काफी परेशान थे क्योंकि मृतक शराब के नशे में अक्सर पत्नी और बच्चों को गाली-गलौज मारपीट किया करता था जिसने बुधवार को भी पत्नी से शराब के नशे में मारपीट की थी शायद इसलिए पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी लेकिन उसे पता नहीं था की उसके मायके जाने के बाद उसका पति उसे लेने रात में ही निकल जाएगा और उसकी जान चली जाएगी फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है आज गुरुवार की सुबह 10:00 बजे परिजन हिर्री थाना मार्ग इंटीमेशन चक करने रवाना हो चुके हैं एवं गांव के लोग व कुछ परिजन बिल्हा अस्पताल पहुंच चुके हैं जहां मृतक के शव का पीएम करने की तैयारी की जा रही है इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है एवं गांव में शोक की लहर है इसलिए शराब पीकर और बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने से बचे जीवन अमूल्य है1
- खैरा धान मंडी में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से मानक से अधिक मात्रा में धान खरीदी किया जा रहा था जिसकी शिकायत के बाद जांच दल के द्वारा पुष्टि की गई और शिकायत सत्य पाया गया जीस पर देखते हैं सरकार शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करती है वैसे भी कार्यवाही करती है वैसे भी धान को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार की किरकिरी फैली हुई है, और वैसे में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से अधिक मात्रा में धान खरीदना कहां तक उचित है सभी अपना राय कमेंट जरूर देवे@1
- बेमेतरा / लोलेसरा 13 जनवरी 2026 // मां भद्रकाली जिला मानस संघ के तत्वधान में आयोजित वार्षिक उत्सव का समापन इस वर्ष अत्यंत भव्य, श्रद्धा और धर्ममय वातावरण में हुआ। उत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय संत श्री ज्योतिमर्यानंद जी महाराज के लोलेसरा गांव आगमन के बाद पूरा क्षेत्र भक्ति और आस्था से सराबोर हो गया। संत श्री के आगमन की खबर मिलते ही ग्रामीणों व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचे। बड़ी संख्या में भक्तों ने संत श्री के श्री चरणों का स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गौ माता को लेकर संत का बड़ा संदेश इस अवसर पर संत श्री ने अपने प्रवचन में गौ सेवा को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि— “गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवता विराजमान होते हैं, लेकिन आज के युग में सबसे ज्यादा दुखी प्राणी यदि कोई है तो वह गौ माता है।” संत ज्योतिमर्यानंद जी महाराज ने बताया कि वे लगातार पदयात्रा कर गौ माता को राष्ट्रमाता एवं राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने समाज से भी गौ संरक्षण और गौ सेवा के लिए आगे आने की अपील की। मानस मंडलियों की भजन प्रस्तुति ने बांधा समां संत प्रवचन के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मानस मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। श्रीराम नाम, भक्ति गीतों और संगीतमय मानस पाठ से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम स्थल पर देर तक भक्ति रस की अविरल धारा बहती रही। अध्यक्ष श्री देवलाल सिंह का उद्बोधन मां भद्रकाली जिला मानस संघ के अध्यक्ष श्री देवलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि— यह आयोजन वर्षों से निरंतर किया जा रहा है और इसका उद्देश्य समाज को धर्म, संस्कार, संस्कृति और संगठनात्मक एकता से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आगे बढ़ाने में संघ के सभी कार्यकर्ता लगातार योगदान दे रहे हैं और आने वाले समय में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। आयोजन की प्रमुख झलकियां राष्ट्रीय संत ज्योतिमर्यानंद जी महाराज का भव्य स्वागत। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गांव में भक्तिमय माहौल। गौ माता को राष्ट्रमाता/राज्य माता बनाने की पदयात्रा का संदेश। मानस मंडलियों के भजनों से गुंजायमान हुआ परिसर। संगठन व कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान।1
- पलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओटगन में शासन के द्वारा मिलने वाले मूलभूत सुविधा से कई सालों से गांव के महिलाए अभी तक वंचित है| पलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओटगन मे कई सालों से सरकार के द्वारा जो मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है जिससे महिलाओं में काफी आक्रोशित नजर आया और बताया गया कि दो तीन पंचवर्षीय से महिलाओं को आवास सेप्टिक नल कनेक्शन और अधिक बिजली बिल गांव की गलियों में जर्जर रोड होने के कारण आने-जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बताया गया कि बरसात के दिनों में रोड में पानी भर जाने से और गलियों में भी पानी भर जाने के कारण मलेरीया,डेंगु,जैसे कई प्रकार के बीमारियो से जुझना पड़ता है बरसात के दिनों में स्कूल बच्चे आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार खराब रोड होने के कारण ग्रामीण गिर चुका है और बड़े हादसा से बार-बार बचा और गांव के महिलाओं ने बताया कि दो-तीन पंचवर्षीय से सरकार के द्वारा जो मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए वहां वह नहीं मिल पा रहा है पंचायत में कई बार नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद भी नहीं मिल पाया और कई बार पलारी जनपद पंचायत में भी आवेदन दिया गया था फिर भी शासन प्रशासन अभी तक महिलाओं की जो मूलभूत सुविधा है वह नहीं मिल पा रहा है जिससे वह अभी तक वंचित है पंचायत और सरकार से कई बार को गोहार लगा कर थक चुका है फिर भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे पा रहा है जिससे महिलाओं में बहुत ही आक्रोशित नजर आया और गांव में अवैध शराब के खिलाफ पलारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ और आज भी अवैध शराब भेजा जा रहा है और कलेक्ट्रेट में भी आवेदन देने गए हुए थे फिर भी आवेध शराब बंद नहीं हुआ जिसे छोटे-छोटे बच्चों में दुष्प्रभाव पड़ रहा हैं और शाम को चौक चौराहा पर नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ रहता है और गाली गलौज भी करते रहते हैं जिससे महिला बच्चे घर से बाहर निकलने में डर बना हुआ रहता है और महिलाओं ने बताया कि इनके ऊपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे गांव के विकास और शांतिपूर्ण बना रहे अगर सरकार और शासन प्रशासन पंचायत प्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं तो उनके ऊपर फिर से उचित कार्रवाई के लिए उग्र आंदोलन किया जा सकता है | महिलाओं के नाम दुलारी वर्मा रामायण चंद्राकर कौशल्या विश्वकर्मा फातिमा बाई खान प्रमिला चंद्राकर प्रमिला वर्मा यशोदा धीवार लीला चंद्राकर मीना वर्मा रजवंतीन चंद्राकर फुलेश्वरी ध्रुव दुकलहिन ध्रुव और गांव के सभी महिलाओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ को निंदा करते हुए अपने दुख और पीड़ा को बताया |1
- कटई सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक पर 166 कट्टी गर्मी धान खपाने का जिला पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप कार्रवाई की की मांग1
- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ग्राम चारभांटा पहुंचे और कहा की मुझे नहीं मिला एक भी मुसवा, चप्पा-चप्पा छान मारा कहीं नहीं मिला वैसे मिलेगा भी कैसे मुसवे यहाँ नहीं, धान का गबन और कमीशन वाले असली मुसवे तो सरकार में बैठे हैं1
- Raipur News : किराए पर बैंक खाते, फर्जी सिम और करोड़ों का खेल! ऑपरेशन साइबर शील्ड में MP-CG से कैसे दबोचे गए 25 आरोपी? #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews policedostnews cgnews रायपुरन्यूज raipurtodaynews raipurpolice1