बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया निरीक्षण हिन्दू संगम बांधाटोला बोडला मे आयोजित कार्यक्रम मे एक दिवसीय प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला पहुंचे जहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला डॉ. पुरूषोत्तम सिंह राजपूत ,द्वारा ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालिन चिकित्सा सेवा , अंतः रोगी कक्ष, पैथोलाजी कक्ष, एक्सरे कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान 07 भर्ती मरीजों (षिषुवती माताओं) को महतारी नन्हे किट का वितरण अपने हांथों से किया गया। अंतःरोगी कक्ष मे भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हाल चाल पूछा गया। जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला के भवन रेनोवेषन के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया । अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखकर मंत्री महोदय संतुष्ट हुए तथा अस्पताल मे आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्र्देिषत किया गया है।
बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया निरीक्षण हिन्दू संगम बांधाटोला बोडला मे आयोजित कार्यक्रम मे एक दिवसीय प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला पहुंचे जहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला डॉ. पुरूषोत्तम सिंह राजपूत ,द्वारा ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालिन चिकित्सा सेवा , अंतः रोगी कक्ष, पैथोलाजी कक्ष, एक्सरे कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान 07 भर्ती मरीजों (षिषुवती माताओं) को महतारी नन्हे किट का वितरण अपने हांथों से किया गया। अंतःरोगी कक्ष मे भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हाल चाल पूछा गया। जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला के भवन रेनोवेषन के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया । अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखकर मंत्री महोदय संतुष्ट हुए तथा अस्पताल मे आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्र्देिषत किया गया है।
- कवर्धा। जिले के बाजार चारभाटा धान उपार्जन केंद्र में इन दिनों चूहों की चर्चा इंसानों से ज्यादा हो रही है। वजह भी कोई छोटी नहीं—पूरे 7 करोड़ रुपये का धान कथित तौर पर “चूहे खा गए”। अब सवाल यह नहीं कि चूहे थे या नहीं, सवाल यह है कि इतने बड़े पेट वाले चूहे आखिर आए कहां से? इन्हीं रहस्यमय चूहों की तलाश में नेता प्रतिपक्ष नहीं, बल्कि जांचकर्ता की भूमिका में नजर आए अमित जोगी, जो चारभाटा केंद्र पहुंचे और हालात का जायजा लिया। धान गोदाम में चूहों के बिल कम और सवाल ज्यादा नजर आए।1
- ग्राम बाम्हनटोला और बंदौरा में 01 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन1
- दिनांक 14.01.2026 को प्रार्थी* दवेंद्र वर्मा उम्र 30 साल. निवासी ग्राम ढेंकापुर, थाना थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2026 के रात्रि करीबन 7 बजे प्रार्थी अपने घर में था उसी समय गांव के डाकवर ठाकुर, राहुल ठाकुर एवं अन्य 02 ने जबरदस्ती घर अंदर आकर पुरानी रंजिश की बातो को लेकर चारो एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के सिर के पीछे प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 351(3),115(2),109(1),333, 3(5), BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई,* जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। *प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी डाकवर ठाकुर एवं राहुल ठाकुर दोनो निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दो और साथी के साथ मिलकर अपना अपराध करना स्वीकार किया। *आरोपी* 01. डाकवर ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, 02. राहुल ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 15.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार दो आरोपियों की पता तलाश जारी हैं।1
- जिला प्रशासन के निरीक्षण में धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में अनियमितता, उपार्जन प्रभारी निलंबित, 15 जनवरी गुरुवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि छुईखदान विकासखंड के धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में अनियमितताओं की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने 14 जनवरी को आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में कुछ धान बोरों का वजन मानक से अधिक और कुछ का कम पाया गया, जो शासन के निर्देशों का उल्लंघन है। मामले में लापरवाही पाए जाने पर उपार्जन प्रभारी गौतरीहा साहू को 15 जनवरी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।1
- दोस्तों ये छत्तीसगढ़ के दरवाजा के रहने वाले बकरी चोर है ये मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के बजाग छेत्र के गांव में बकरी खरीदते है नाम पर चुरा कर भाग जाते है ये जहां भी दिखे इनकी जमकर खातिरदारी करे और इन्हे अपने गांव में न घुसने दे ये घरों में भी चोरों जैसे घुस जाते है और बूढ़ी महिलाओं या बुजुर्ग को बातों में उलझाकर चोरी कर के भाग जाते है इनसे सावधान रहे या जरूरत पड़ने पर इन्हे पुलिस के हवाले कर देवें।3
- परशुराम भवन, चकरभाटा में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक बिल्हा की रणनीतिक बैठक संपन्न 17 जनवरी जिला स्तरीय आंदोलन को सफल करने बनी रणनीति आज गुरुवार की शाम 6:00 बजे शिक्षक रितेश दीक्षित जी से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की साम 5 बजे दक्षिण बिल्हा स्थित परशुराम भवन, चकरभाटा में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक बिल्हा की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 17 जनवरी 2026 को बिलासपुर के नेहरू चौक में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय महाआंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने संगठन की एकता, मजबूती एवं अनुशासन पर जोर देते हुए पूर्व की सभी मतभेदों को भुलाकर आंदोलन को पूर्ण सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में संकुल अध्यक्षों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि अधिक से अधिक साथियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। ब्लॉक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक साथी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर कम से कम 20 अन्य साथियों को आंदोलन में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें। जिला पदाधिकारियों द्वारा भी प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। आज चल रहे FLN प्रशिक्षण स्थल पर भी आंदोलन की जानकारी दी गई, जहां प्रशिक्षण में उपस्थित 65 साथियों ने सामूहिक रूप से आवेदन प्रस्तुत कर 17 जनवरी के प्रशिक्षण को स्थगित करने की मांग की। इस संबंध में बीईओ ,बी आर सी महोदय से फोन पर चर्चा भी की गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सलाहकार रंजीत बनर्जी , जिला अध्यक्ष सुनील पांडे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विकास कायरवार, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुजूर, ब्लॉक सचिव आशुतोष राजपूत, एवं पदाधिकारी तामेश्वर सनाडय, देवेंद्र कुमार साहू, महेंद्र कुमार कौशिक, बालेश्वर बंजारे, रितेश दीक्षित, इंद्रमण मरावी, सुरेंद्र वर्मा, आलोक कुमार त्रिपाठी, मोतीलाल सेन, राजेश कुमार यादव, कृष्णा कौशिक, दिनेश दिवाकर, परमेश्वर बांधे,दिनेश कुमार चेलके सहित सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की संपूर्ण व्यवस्था जिला टीम के सक्रिय सदस्य रितेश दीक्षित जी द्वारा की गई, जिसके लिए सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया।1
- Raipur News: रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार; कार में बैठकर खिलाते थे ऑनलाइन सट्टा #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews policedostnews cgnews रायपुरन्यूज raipurtodaynews raipurpolice1
- बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया निरीक्षण हिन्दू संगम बांधाटोला बोडला मे आयोजित कार्यक्रम मे एक दिवसीय प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला पहुंचे जहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला डॉ. पुरूषोत्तम सिंह राजपूत ,द्वारा ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालिन चिकित्सा सेवा , अंतः रोगी कक्ष, पैथोलाजी कक्ष, एक्सरे कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान 07 भर्ती मरीजों (षिषुवती माताओं) को महतारी नन्हे किट का वितरण अपने हांथों से किया गया। अंतःरोगी कक्ष मे भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हाल चाल पूछा गया। जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला के भवन रेनोवेषन के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया । अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखकर मंत्री महोदय संतुष्ट हुए तथा अस्पताल मे आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्र्देिषत किया गया है।1