Shuru
Apke Nagar Ki App…
दोस्तों ये छत्तीसगढ़ के दरवाजा के रहने वाले बकरी चोर है ये मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के बजाग छेत्र के गांव में बकरी खरीदते है नाम पर चुरा कर भाग जाते है ये जहां भी दिखे इनकी जमकर खातिरदारी करे और इन्हे अपने गांव में न घुसने दे ये घरों में भी चोरों जैसे घुस जाते है और बूढ़ी महिलाओं या बुजुर्ग को बातों में उलझाकर चोरी कर के भाग जाते है इनसे सावधान रहे या जरूरत पड़ने पर इन्हे पुलिस के हवाले कर देवें।
Mr pinku
दोस्तों ये छत्तीसगढ़ के दरवाजा के रहने वाले बकरी चोर है ये मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के बजाग छेत्र के गांव में बकरी खरीदते है नाम पर चुरा कर भाग जाते है ये जहां भी दिखे इनकी जमकर खातिरदारी करे और इन्हे अपने गांव में न घुसने दे ये घरों में भी चोरों जैसे घुस जाते है और बूढ़ी महिलाओं या बुजुर्ग को बातों में उलझाकर चोरी कर के भाग जाते है इनसे सावधान रहे या जरूरत पड़ने पर इन्हे पुलिस के हवाले कर देवें।
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- *मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक पर्यटन स्थल लखनघाट में जनजागरण के तत्वावधान में लोककला संस्कृति की शैला नाच का भव्य आयोजन,लोगों की उमड़ी भीड़* *स्वदेश न्यूज MP/CG(सबसे पहले देश)* *visite:www.sawdesnews.com* *गौरेला पेंड्रा मरवाही* *संवाददाता -प्रयास कैवर्त* *खबरे एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे* *मो.न.📲9755324209* *आप देख सकते है* *videocon d2h - 4087* *dish tv-4079* *free dish-115* *jio tv*1
- दिनांक 14.01.2026 को प्रार्थी* दवेंद्र वर्मा उम्र 30 साल. निवासी ग्राम ढेंकापुर, थाना थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2026 के रात्रि करीबन 7 बजे प्रार्थी अपने घर में था उसी समय गांव के डाकवर ठाकुर, राहुल ठाकुर एवं अन्य 02 ने जबरदस्ती घर अंदर आकर पुरानी रंजिश की बातो को लेकर चारो एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के सिर के पीछे प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 351(3),115(2),109(1),333, 3(5), BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई,* जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। *प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी डाकवर ठाकुर एवं राहुल ठाकुर दोनो निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दो और साथी के साथ मिलकर अपना अपराध करना स्वीकार किया। *आरोपी* 01. डाकवर ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, 02. राहुल ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 15.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार दो आरोपियों की पता तलाश जारी हैं।1
- जिले के महाराजपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, आरोपियों से ₹15,000/- नगद किया बरामद महाराजपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹15 हजार नकद बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी गोपी राम नंदा से ट्रैक्टर लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी की। एचडीएफसी बैंक से लोन स्वीकृत कराने के बाद अधिक ऋण दिलाने का झांसा देकर आरोपी खुद को बैंक कर्मचारी बताकर रकम ले लेते थे और फर्जी जमा रसीद थमा दी गई। जब पीड़ित के खाते से लोन की किस्त कटने लगी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खगेश झारिया, प्रत्येश ठाकुर और सचिन पटेल को गिरफ्तार कर गुरुवार को शाम 4:30बजे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी खगेश झारिया के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। शेष राशि की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है।1
- बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर पत्नी को ससुराल लेने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हिर्री पुलिस मामले की जांच में जुटी आज गुरुवार की सुबह-सुबह 8.40 मिनट पर हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल रात में 10:32 पर हिर्री के डायल 112 को मयंक कुमार यदु नामक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिल्हा मोड फलाई ओवर ब्रिज के ऊपर बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे सड़क पर एक अज्ञात शक्स एक्सीडेंट होकर पड़ा हुआ सूचना पर डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची तब तक मूढ़ी पार टोल प्लाजा की डायल 1033 एंबुलेंस पहुंच चुकी थी और घायल को सीपीआर देकर प्राथमिक उपचार किया जा रहा था जिसकी सांसे थम चुकी थी जिसे तत्काल बिल्हा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया क्योंकि मृतक के पास पैकेट में ना तो कोई मोबाइल था और ना ही कागजात इसलिए मृतक के बाइक नंबर ड्रीम होंडा सीजी 10 पी 6217 का डिटेल निकल गया तो बाइक चकरभाठा बस्ती के भूतपूर्व सरपंच भोलाराम साहू का निकला जिनसे फोन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक को चकरभाठा बस्ती के भारत यादव उर्फ भैरा पिता रामलाल यादव उम्र तकरीबन 40 साल को बेच दी थी लेकिन बाइक का नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया है इसके बाद चकरभाठा बस्ती में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई गांव के लोगों ने बताया की भारत यादव बुधवार की शाम को शराब के नशे में अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा किया था जिसकी वजह से उसकी पत्नी दोनो बच्चो को के कर अपने मायके सरगांव चली गई थी इसके बाद मृतक भारत यादव अपनी पत्नी को लेने जाने के लिए रात में ही शराब के नशे में बिना हेलमेट लगाए बाइक से सरगांव जाने को निकाला था तभी बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा था तभी पीछे से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके आंख और सिर में गंभीर चोटे आई थी और काफी सारा खून बह चुका था जिसकी अस्पताल पहुंचते तक मौत हो गई शराब पीकर वाहन चलाना और बिना हेलमेट के वाहन चलाना कितना घातक हो सकता है वह इस घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है या ये कहे की अच्छा खासा हंसता खेलता परिवार शराब की लत की वजह से बिखर गया मृतक भारत यादव के दो बच्चे हैं एवं पत्नी भी घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुवे गांव में ही खाना बनाने का काम करती है पति के शराब पीने की आदतों की वजह से पत्नी व बच्चे काफी परेशान थे क्योंकि मृतक शराब के नशे में अक्सर पत्नी और बच्चों को गाली-गलौज मारपीट किया करता था जिसने बुधवार को भी पत्नी से शराब के नशे में मारपीट की थी शायद इसलिए पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी लेकिन उसे पता नहीं था की उसके मायके जाने के बाद उसका पति उसे लेने रात में ही निकल जाएगा और उसकी जान चली जाएगी फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है आज गुरुवार की सुबह 10:00 बजे परिजन हिर्री थाना मार्ग इंटीमेशन चक करने रवाना हो चुके हैं एवं गांव के लोग व कुछ परिजन बिल्हा अस्पताल पहुंच चुके हैं जहां मृतक के शव का पीएम करने की तैयारी की जा रही है इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है एवं गांव में शोक की लहर है इसलिए शराब पीकर और बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने से बचे जीवन अमूल्य है1
- सीवर प्रोजेक्ट का काम पूरा होने से पहले ही शहर में कई जगह चैंबर के ढक्कन टूटे,... मंडला डिंडोरी मुख्य मार्ग डिंडोरी नाका बंधन मैरिज लोन के नजदीक चार-पांच दिनों से टूटा पड़ा सीवर लाईन चैंबर का ढक्कन... दे रहा हादसों को आमंत्रण...1
- मकर संक्रांति पर रामनगर में मां नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में स्नान किया श्रद्धालु1
- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ग्राम चारभांटा पहुंचे और कहा की मुझे नहीं मिला एक भी मुसवा, चप्पा-चप्पा छान मारा कहीं नहीं मिला वैसे मिलेगा भी कैसे मुसवे यहाँ नहीं, धान का गबन और कमीशन वाले असली मुसवे तो सरकार में बैठे हैं1
- मकर संक्रांति के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री एवं कलेक्टर ने वाटर बोट से घाटों का लिया जायजा, व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने दी जानकारी मकर संक्रांति के अवसर पर मंडला में नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान करने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और प्रशासन के द्वारा घाटों में चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री संपतिया उइके एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा वाटर बोट से नर्मदा नदी के घाटों का जायजा लिया इस मौके पर मंडला एसडीओपी के साथ अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे। व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जानकारी दी।1
- पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र की जांच किए जाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र1