जिले के महाराजपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, आरोपियों से ₹15,000/- नगद किया बरामद महाराजपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹15 हजार नकद बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी गोपी राम नंदा से ट्रैक्टर लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी की। एचडीएफसी बैंक से लोन स्वीकृत कराने के बाद अधिक ऋण दिलाने का झांसा देकर आरोपी खुद को बैंक कर्मचारी बताकर रकम ले लेते थे और फर्जी जमा रसीद थमा दी गई। जब पीड़ित के खाते से लोन की किस्त कटने लगी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खगेश झारिया, प्रत्येश ठाकुर और सचिन पटेल को गिरफ्तार कर गुरुवार को शाम 4:30बजे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी खगेश झारिया के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। शेष राशि की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है।
जिले के महाराजपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, आरोपियों से ₹15,000/- नगद किया बरामद महाराजपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹15 हजार नकद बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी गोपी राम नंदा से ट्रैक्टर लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी की। एचडीएफसी बैंक से लोन स्वीकृत कराने के बाद अधिक ऋण दिलाने का झांसा देकर आरोपी खुद को बैंक कर्मचारी बताकर रकम ले लेते थे और फर्जी जमा रसीद थमा दी गई। जब पीड़ित के खाते से लोन की किस्त कटने लगी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खगेश झारिया, प्रत्येश ठाकुर और सचिन पटेल को गिरफ्तार कर गुरुवार को शाम 4:30बजे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी खगेश झारिया के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। शेष राशि की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है।
- गीत -मेरी तरह तुम भी कभी..1
- 📰 जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का भंडाफोड़ • • जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री का खुलासा • कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई • लार्डगंज, गोहलपुर और माढ़ोताल थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी • 🚔 पुलिस कार्रवाई • 4 दुकानदार गिरफ्तार • बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त • प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे बिक्री की जा रही थी • 🏪 थाना-वार विवरण • लार्डगंज थाना: – उजारपुरवा गली नंबर-4 से सुनील साहू गिरफ्तार – सप्लायर मोहम्मद हिदायत हिरासत में • • माढ़ोताल थाना: – बजरंग नगर से रूप सिंह पटेल पकड़ा गया – 6 गिरी और 20 छोटे पैकेट जब्त • • गोहलपुर थाना: – अबुजर मस्जिद के पास से जमील अंसारी गिरफ्तार • ⚠️ प्रशासन का संदेश • चाइनीज मांझा से जानलेवा हादसों का खतरा • आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं • आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी • 📍 स्थान: जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- . 📍जबलपुर। जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। . 🔸️प्रदेश में चाइनीज मांझा से लगातार हो रहे हादसों और जानलेवा घटनाओं को देखते हुए इसके निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद चोरी-छिपे बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। --- 🔸️थाना-वार कार्रवाई का पूरा विवरण . ▶️ लार्डगंज थाना क्षेत्र 🔸️मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उजारपुरवा गली नंबर-4 स्थित राजा पतंग वाले की दुकान पर छापा मारा। यहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। . 🔸️दुकान संचालक सुनील साहू को मौके से गिरफ्तार किया गया . 🔸️पूछताछ में उसने बताया कि मांझा कोतवाली स्थित अलीम पतंग दुकान से थोक में खरीदा गया था . 🔸️इसके बाद पुलिस ने सप्लायर मोहम्मद हिदायत को भी गिरफ्तार किया . 🔸️पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने लोगों को यह मांझा बेचा गया। --- ▶️ माढ़ोताल थाना क्षेत्र . 🔸️लमती रोड, बजरंग नगर स्थित एक किराना दुकान पर दबिश दी गई। यहां दुकान संचालक रूप सिंह पटेल को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा गया। . 🔸️मौके से 6 गिरी (रोल) . 🔸️20 छोटे पैकेट चाइनीज मांझा जब्त किए गए . 🔸️आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया --- ▶️ गोहलपुर थाना क्षेत्र . 🔸️अबुजर मस्जिद के पास स्थित एक किराना दुकान से जमील अंसारी को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। --- 🔸️पुलिस और प्रशासन का सख्त संदेश . 🔸️पुलिस अधिकारियों का कहना है कि: . 🔸️ “चाइनीज मांझा आमजन की जान के लिए बेहद खतरनाक है। इससे दुर्घटनाएं और मौतें हो चुकी हैं। प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” . 🔸️प्रशासन ने साफ किया है कि जन-सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। --- 🔸️चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक? . 🔸️यह बेहद तेज़ और धारदार होता है . 🔸️गले, हाथ और चेहरे पर गंभीर कट लगने का खतरा . 🔸️बाइक सवार, पैदल यात्री और पक्षियों के लिए जानलेवा . 🔸️कई राज्यों में इससे मौत की घटनाएं दर्ज --- 🔴 सच तक पत्रिका NEWS की अपील . ⚠️ एक पतंग की डोर, किसी की ज़िंदगी छीन सकती है। चाइनीज मांझा न खरीदें, न बेचें और न ही इसका उपयोग करें। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि दूसरों की जान बचाई जा सके। --- 📍 स्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- 🚩 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ: पावन निमंत्रण 🚩 "कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः॥" परम श्रद्धेय पूर्वजों के आशीर्वाद और भगवान श्री कृष्ण की असीम अनुकंपा से हमारे निज निवास पर श्रीमद् भागवत कथा का मंगलमय आयोजन होने जा रहा है। आप सभी सपरिवार इस दिव्य अमृतमयी कथा के रसपान हेतु सादर आमंत्रित हैं। 🙏✨ 🗓️ कार्यक्रम विवरण: 🌸 कलश यात्रा: 02 फरवरी 2026 (प्रातः 11 बजे) 📖 कथा अवधि: 02 से 09 फरवरी 2026 🕐 समय: दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक 🍲 भंडारा: 09 फरवरी 2026 🎙️ कथा व्यास: पूज्य पं. उदयप्रकाश पाण्डेय शास्त्री जी 📍 स्थान: ग्राम - शारदा नगर रिछाई, बरेला (जबलपुर) यजमान: श्री तेजीलाल - राजकुमारी विश्वकर्मा विनीत: पवन विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा एवं समस्त विश्वकर्मा परिवार #ShrimadBhagwatKatha #BhagwatKatha #Krishna #Bhakti #Jabalpur Spiritual VishwakarmaFamily RadheRadhe1
- धर्मपरिवर्तन पर डहरवाल कलार समाज का कड़ा फैसला,चिखलाबाँध में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में ईसाई धर्म अपनाने वाले परिवारों से नाता तोड़ने का लिया फैसला,,1
- Post by Pramod Singh gond1
- मकर संक्रांति के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री एवं कलेक्टर ने वाटर बोट से घाटों का लिया जायजा, व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने दी जानकारी मकर संक्रांति के अवसर पर मंडला में नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान करने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और प्रशासन के द्वारा घाटों में चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री संपतिया उइके एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा वाटर बोट से नर्मदा नदी के घाटों का जायजा लिया इस मौके पर मंडला एसडीओपी के साथ अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे। व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जानकारी दी।1
- दोस्तों ये छत्तीसगढ़ के दरवाजा के रहने वाले बकरी चोर है ये मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के बजाग छेत्र के गांव में बकरी खरीदते है नाम पर चुरा कर भाग जाते है ये जहां भी दिखे इनकी जमकर खातिरदारी करे और इन्हे अपने गांव में न घुसने दे ये घरों में भी चोरों जैसे घुस जाते है और बूढ़ी महिलाओं या बुजुर्ग को बातों में उलझाकर चोरी कर के भाग जाते है इनसे सावधान रहे या जरूरत पड़ने पर इन्हे पुलिस के हवाले कर देवें।3
- कवर्धा। जिले के बाजार चारभाटा धान उपार्जन केंद्र में इन दिनों चूहों की चर्चा इंसानों से ज्यादा हो रही है। वजह भी कोई छोटी नहीं—पूरे 7 करोड़ रुपये का धान कथित तौर पर “चूहे खा गए”। अब सवाल यह नहीं कि चूहे थे या नहीं, सवाल यह है कि इतने बड़े पेट वाले चूहे आखिर आए कहां से? इन्हीं रहस्यमय चूहों की तलाश में नेता प्रतिपक्ष नहीं, बल्कि जांचकर्ता की भूमिका में नजर आए अमित जोगी, जो चारभाटा केंद्र पहुंचे और हालात का जायजा लिया। धान गोदाम में चूहों के बिल कम और सवाल ज्यादा नजर आए।1