Shuru
Apke Nagar Ki App…
कवर्धा। जिले के बाजार चारभाटा धान उपार्जन केंद्र में इन दिनों चूहों की चर्चा इंसानों से ज्यादा हो रही है। वजह भी कोई छोटी नहीं—पूरे 7 करोड़ रुपये का धान कथित तौर पर “चूहे खा गए”। अब सवाल यह नहीं कि चूहे थे या नहीं, सवाल यह है कि इतने बड़े पेट वाले चूहे आखिर आए कहां से? इन्हीं रहस्यमय चूहों की तलाश में नेता प्रतिपक्ष नहीं, बल्कि जांचकर्ता की भूमिका में नजर आए अमित जोगी, जो चारभाटा केंद्र पहुंचे और हालात का जायजा लिया। धान गोदाम में चूहों के बिल कम और सवाल ज्यादा नजर आए।
Mukesh Awasthi
कवर्धा। जिले के बाजार चारभाटा धान उपार्जन केंद्र में इन दिनों चूहों की चर्चा इंसानों से ज्यादा हो रही है। वजह भी कोई छोटी नहीं—पूरे 7 करोड़ रुपये का धान कथित तौर पर “चूहे खा गए”। अब सवाल यह नहीं कि चूहे थे या नहीं, सवाल यह है कि इतने बड़े पेट वाले चूहे आखिर आए कहां से? इन्हीं रहस्यमय चूहों की तलाश में नेता प्रतिपक्ष नहीं, बल्कि जांचकर्ता की भूमिका में नजर आए अमित जोगी, जो चारभाटा केंद्र पहुंचे और हालात का जायजा लिया। धान गोदाम में चूहों के बिल कम और सवाल ज्यादा नजर आए।
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- कवर्धा। जिले के बाजार चारभाटा धान उपार्जन केंद्र में इन दिनों चूहों की चर्चा इंसानों से ज्यादा हो रही है। वजह भी कोई छोटी नहीं—पूरे 7 करोड़ रुपये का धान कथित तौर पर “चूहे खा गए”। अब सवाल यह नहीं कि चूहे थे या नहीं, सवाल यह है कि इतने बड़े पेट वाले चूहे आखिर आए कहां से? इन्हीं रहस्यमय चूहों की तलाश में नेता प्रतिपक्ष नहीं, बल्कि जांचकर्ता की भूमिका में नजर आए अमित जोगी, जो चारभाटा केंद्र पहुंचे और हालात का जायजा लिया। धान गोदाम में चूहों के बिल कम और सवाल ज्यादा नजर आए।1
- ग्राम बाम्हनटोला और बंदौरा में 01 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन1
- दिनांक 14.01.2026 को प्रार्थी* दवेंद्र वर्मा उम्र 30 साल. निवासी ग्राम ढेंकापुर, थाना थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2026 के रात्रि करीबन 7 बजे प्रार्थी अपने घर में था उसी समय गांव के डाकवर ठाकुर, राहुल ठाकुर एवं अन्य 02 ने जबरदस्ती घर अंदर आकर पुरानी रंजिश की बातो को लेकर चारो एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के सिर के पीछे प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 351(3),115(2),109(1),333, 3(5), BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई,* जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। *प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी डाकवर ठाकुर एवं राहुल ठाकुर दोनो निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दो और साथी के साथ मिलकर अपना अपराध करना स्वीकार किया। *आरोपी* 01. डाकवर ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, 02. राहुल ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 15.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार दो आरोपियों की पता तलाश जारी हैं।1
- Post by Umendi sahu1
- https://youtube.com/shorts/hlSfIXxEWUg?si=b_N5c4hddTUKSVPK https://rvkdnews.in/?p=3209 📺 RVKD न्यूज़ – हर पल की खबर 🌍 देश का नम्बर 1 हिन्दी न्यूज चैनल ⚡ सबसे तेज़ और सटीक खबरें अब RVKD News पर ✍️ सम्पर्क करें – प्रकाश जोशी 📞 मोबाइल: 87705641961
- जिला प्रशासन के निरीक्षण में धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में अनियमितता, उपार्जन प्रभारी निलंबित, 15 जनवरी गुरुवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि छुईखदान विकासखंड के धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में अनियमितताओं की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने 14 जनवरी को आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में कुछ धान बोरों का वजन मानक से अधिक और कुछ का कम पाया गया, जो शासन के निर्देशों का उल्लंघन है। मामले में लापरवाही पाए जाने पर उपार्जन प्रभारी गौतरीहा साहू को 15 जनवरी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।1
- राम वेली कॉलोनी में झाड़ू पोछा का काम करने वाली महिलाओं के बीच हुई मारपीट चकरभाठा थाना में मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थीया गुलाबा बाई यादव पति सोनू यादव उम्र 56 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने बुधवार के दोपहर 15.47 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 01 बोदरी में रहती हूं रोजी मजदूरी का काम करती हूँ कि दिनांक 15.01.2026 के करीबन 11.00 बजे संजय जैन के घर रामवैली आर 3 से बर्तन धोकर अपने घर बोदरी जा रही थी कि रामावैली आर-2 गली के पास पहूची थी उसी समय बृस्पति यादव वही पास खडी थी जो मुझे देखकर पुरानी बातो को लेकर गाली गलौज कर लडाई झगडा करने लगी जिसे मेरे द्वारा मना करने पर बृस्पति यादव अपनी बहन सहोद्रा यादव, जमुना यादव को फोन कर बुलाई और उनके आने के बाद तीनो मिलकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते तीनो मुझे हाथ मुक्का से मारपीट किये मारपीट करने से मेरा माथा, दाहिने हाथ की बांह एवं बाये हाथ की उगंली में चोट लगा है एवं तीनो मुझे जान से मारने की धमकी दिये है। लडाई झगडा कि आवाज सुनकर मेरी लडकी संगीता यादव व पुर्णिमा यादव जो रामवैली बोदरी मे काम करते है जो आयी और बीच बचाव किये है। रिपोर्ट करती हु कार्यवाही कि जाये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296,115(2),351(2), 3(5), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया निरीक्षण हिन्दू संगम बांधाटोला बोडला मे आयोजित कार्यक्रम मे एक दिवसीय प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला पहुंचे जहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला डॉ. पुरूषोत्तम सिंह राजपूत ,द्वारा ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालिन चिकित्सा सेवा , अंतः रोगी कक्ष, पैथोलाजी कक्ष, एक्सरे कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान 07 भर्ती मरीजों (षिषुवती माताओं) को महतारी नन्हे किट का वितरण अपने हांथों से किया गया। अंतःरोगी कक्ष मे भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हाल चाल पूछा गया। जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला के भवन रेनोवेषन के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया । अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखकर मंत्री महोदय संतुष्ट हुए तथा अस्पताल मे आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्र्देिषत किया गया है।1