ढेंकापुर में पुरानी रंजिश में चाकू से हमला2आरोपी को थानखम्हरिया पुलिस गिरफ्तार दिनांक 14.01.2026 को प्रार्थी* दवेंद्र वर्मा उम्र 30 साल. निवासी ग्राम ढेंकापुर, थाना थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2026 के रात्रि करीबन 7 बजे प्रार्थी अपने घर में था उसी समय गांव के डाकवर ठाकुर, राहुल ठाकुर एवं अन्य 02 ने जबरदस्ती घर अंदर आकर पुरानी रंजिश की बातो को लेकर चारो एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के सिर के पीछे प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 351(3),115(2),109(1),333, 3(5), BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई,* जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। *प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी डाकवर ठाकुर एवं राहुल ठाकुर दोनो निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दो और साथी के साथ मिलकर अपना अपराध करना स्वीकार किया। *आरोपी* 01. डाकवर ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, 02. राहुल ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 15.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार दो आरोपियों की पता तलाश जारी हैं।
ढेंकापुर में पुरानी रंजिश में चाकू से हमला2आरोपी को थानखम्हरिया पुलिस गिरफ्तार दिनांक 14.01.2026 को प्रार्थी* दवेंद्र वर्मा उम्र 30 साल. निवासी ग्राम ढेंकापुर, थाना थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2026 के रात्रि करीबन 7 बजे प्रार्थी अपने घर में था उसी समय गांव के डाकवर ठाकुर, राहुल ठाकुर एवं अन्य 02 ने जबरदस्ती घर अंदर आकर पुरानी रंजिश की बातो को लेकर चारो एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के सिर के पीछे प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 351(3),115(2),109(1),333, 3(5), BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई,* जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। *प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी डाकवर ठाकुर एवं राहुल ठाकुर दोनो निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दो और साथी के साथ मिलकर अपना अपराध करना स्वीकार किया। *आरोपी* 01. डाकवर ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, 02. राहुल ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 15.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार दो आरोपियों की पता तलाश जारी हैं।
- बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया निरीक्षण हिन्दू संगम बांधाटोला बोडला मे आयोजित कार्यक्रम मे एक दिवसीय प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला पहुंचे जहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला डॉ. पुरूषोत्तम सिंह राजपूत ,द्वारा ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालिन चिकित्सा सेवा , अंतः रोगी कक्ष, पैथोलाजी कक्ष, एक्सरे कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान 07 भर्ती मरीजों (षिषुवती माताओं) को महतारी नन्हे किट का वितरण अपने हांथों से किया गया। अंतःरोगी कक्ष मे भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हाल चाल पूछा गया। जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला के भवन रेनोवेषन के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया । अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखकर मंत्री महोदय संतुष्ट हुए तथा अस्पताल मे आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्र्देिषत किया गया है।1
- Raipur News: रायपुर में नशीली टेबलेट्स की सप्लाई, 4 मेडिकल संचालक और 1 MR गिरफ्तार; 17,808 गोलियां बरामद! #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews policedostnews cgnews रायपुरन्यूज raipurtodaynews raipurpolice1
- परशुराम भवन, चकरभाटा में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक बिल्हा की रणनीतिक बैठक संपन्न 17 जनवरी जिला स्तरीय आंदोलन को सफल करने बनी रणनीति आज गुरुवार की शाम 6:00 बजे शिक्षक रितेश दीक्षित जी से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की साम 5 बजे दक्षिण बिल्हा स्थित परशुराम भवन, चकरभाटा में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक बिल्हा की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 17 जनवरी 2026 को बिलासपुर के नेहरू चौक में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय महाआंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने संगठन की एकता, मजबूती एवं अनुशासन पर जोर देते हुए पूर्व की सभी मतभेदों को भुलाकर आंदोलन को पूर्ण सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में संकुल अध्यक्षों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि अधिक से अधिक साथियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। ब्लॉक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक साथी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर कम से कम 20 अन्य साथियों को आंदोलन में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें। जिला पदाधिकारियों द्वारा भी प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। आज चल रहे FLN प्रशिक्षण स्थल पर भी आंदोलन की जानकारी दी गई, जहां प्रशिक्षण में उपस्थित 65 साथियों ने सामूहिक रूप से आवेदन प्रस्तुत कर 17 जनवरी के प्रशिक्षण को स्थगित करने की मांग की। इस संबंध में बीईओ ,बी आर सी महोदय से फोन पर चर्चा भी की गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सलाहकार रंजीत बनर्जी , जिला अध्यक्ष सुनील पांडे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विकास कायरवार, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुजूर, ब्लॉक सचिव आशुतोष राजपूत, एवं पदाधिकारी तामेश्वर सनाडय, देवेंद्र कुमार साहू, महेंद्र कुमार कौशिक, बालेश्वर बंजारे, रितेश दीक्षित, इंद्रमण मरावी, सुरेंद्र वर्मा, आलोक कुमार त्रिपाठी, मोतीलाल सेन, राजेश कुमार यादव, कृष्णा कौशिक, दिनेश दिवाकर, परमेश्वर बांधे,दिनेश कुमार चेलके सहित सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की संपूर्ण व्यवस्था जिला टीम के सक्रिय सदस्य रितेश दीक्षित जी द्वारा की गई, जिसके लिए सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया।1
- अमेरिका से भी ज़्यादा चिकनी सड़कें 🇺🇸➡️🇮🇳 बस तस्वीरों में! #ReelsIndia #RoadReality #चिकनीसड़कें #GroundReality #VikasKiTasveer #PublicVoice #IndiaReels #Sachai1
- खैरा धान मंडी में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से मानक से अधिक मात्रा में धान खरीदी किया जा रहा था जिसकी शिकायत के बाद जांच दल के द्वारा पुष्टि की गई और शिकायत सत्य पाया गया जीस पर देखते हैं सरकार शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करती है वैसे भी कार्यवाही करती है वैसे भी धान को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार की किरकिरी फैली हुई है, और वैसे में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से अधिक मात्रा में धान खरीदना कहां तक उचित है सभी अपना राय कमेंट जरूर देवे@1
- पलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओटगन में शासन के द्वारा मिलने वाले मूलभूत सुविधा से कई सालों से गांव के महिलाए अभी तक वंचित है| पलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओटगन मे कई सालों से सरकार के द्वारा जो मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है जिससे महिलाओं में काफी आक्रोशित नजर आया और बताया गया कि दो तीन पंचवर्षीय से महिलाओं को आवास सेप्टिक नल कनेक्शन और अधिक बिजली बिल गांव की गलियों में जर्जर रोड होने के कारण आने-जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बताया गया कि बरसात के दिनों में रोड में पानी भर जाने से और गलियों में भी पानी भर जाने के कारण मलेरीया,डेंगु,जैसे कई प्रकार के बीमारियो से जुझना पड़ता है बरसात के दिनों में स्कूल बच्चे आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार खराब रोड होने के कारण ग्रामीण गिर चुका है और बड़े हादसा से बार-बार बचा और गांव के महिलाओं ने बताया कि दो-तीन पंचवर्षीय से सरकार के द्वारा जो मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए वहां वह नहीं मिल पा रहा है पंचायत में कई बार नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद भी नहीं मिल पाया और कई बार पलारी जनपद पंचायत में भी आवेदन दिया गया था फिर भी शासन प्रशासन अभी तक महिलाओं की जो मूलभूत सुविधा है वह नहीं मिल पा रहा है जिससे वह अभी तक वंचित है पंचायत और सरकार से कई बार को गोहार लगा कर थक चुका है फिर भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे पा रहा है जिससे महिलाओं में बहुत ही आक्रोशित नजर आया और गांव में अवैध शराब के खिलाफ पलारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ और आज भी अवैध शराब भेजा जा रहा है और कलेक्ट्रेट में भी आवेदन देने गए हुए थे फिर भी आवेध शराब बंद नहीं हुआ जिसे छोटे-छोटे बच्चों में दुष्प्रभाव पड़ रहा हैं और शाम को चौक चौराहा पर नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ रहता है और गाली गलौज भी करते रहते हैं जिससे महिला बच्चे घर से बाहर निकलने में डर बना हुआ रहता है और महिलाओं ने बताया कि इनके ऊपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे गांव के विकास और शांतिपूर्ण बना रहे अगर सरकार और शासन प्रशासन पंचायत प्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं तो उनके ऊपर फिर से उचित कार्रवाई के लिए उग्र आंदोलन किया जा सकता है | महिलाओं के नाम दुलारी वर्मा रामायण चंद्राकर कौशल्या विश्वकर्मा फातिमा बाई खान प्रमिला चंद्राकर प्रमिला वर्मा यशोदा धीवार लीला चंद्राकर मीना वर्मा रजवंतीन चंद्राकर फुलेश्वरी ध्रुव दुकलहिन ध्रुव और गांव के सभी महिलाओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ को निंदा करते हुए अपने दुख और पीड़ा को बताया |1
- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ग्राम चारभांटा पहुंचे और कहा की मुझे नहीं मिला एक भी मुसवा, चप्पा-चप्पा छान मारा कहीं नहीं मिला वैसे मिलेगा भी कैसे मुसवे यहाँ नहीं, धान का गबन और कमीशन वाले असली मुसवे तो सरकार में बैठे हैं1
- कटई सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक पर 166 कट्टी गर्मी धान खपाने का जिला पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप कार्रवाई की की मांग1
- Raipur News : किराए पर बैंक खाते, फर्जी सिम और करोड़ों का खेल! ऑपरेशन साइबर शील्ड में MP-CG से कैसे दबोचे गए 25 आरोपी? #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews policedostnews cgnews रायपुरन्यूज raipurtodaynews raipurpolice1