Shuru
Apke Nagar Ki App…
Pramod Singh gond
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Pramod Singh gond1
- Post by Manoj Sahu.8
- कटनी में बड़ा हादसा, बाल-बाल बची कई जिंदगियां! शिवाजी नगर–बालाजी नगर में बेकाबू लोड ट्रक घर में घुसा, 40 फीट लंबी दीवार धराशायी कटनी। शहर के शिवाजी नगर–बालाजी नगर क्षेत्र में स्थित लास्ट प्रवर पत्रिका शाला के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे एक रिहायशी मकान के अंदर जा घुसा। हादसे में करीब 40 फीट लंबी दीवार पूरी तरह टूट गई, वहीं आसपास की अन्य दीवारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से यह भीषण हादसा हुआ। गनीमत रही कि जिस समय ट्रक घर में घुसा, उस वक्त मकान के भीतर लोग मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। ➡️ एक पल की लापरवाही, बड़ा हादसा बन सकती थी त्रासदी! ➡️ प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था पर उठे सवाल2
- शासकीय प्राथमिक शाला गुड़ा जमुनिया बड़वारा के हालात। शाला में गंदगी का अभाव1
- 🚩 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ: पावन निमंत्रण 🚩 "कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः॥" परम श्रद्धेय पूर्वजों के आशीर्वाद और भगवान श्री कृष्ण की असीम अनुकंपा से हमारे निज निवास पर श्रीमद् भागवत कथा का मंगलमय आयोजन होने जा रहा है। आप सभी सपरिवार इस दिव्य अमृतमयी कथा के रसपान हेतु सादर आमंत्रित हैं। 🙏✨ 🗓️ कार्यक्रम विवरण: 🌸 कलश यात्रा: 02 फरवरी 2026 (प्रातः 11 बजे) 📖 कथा अवधि: 02 से 09 फरवरी 2026 🕐 समय: दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक 🍲 भंडारा: 09 फरवरी 2026 🎙️ कथा व्यास: पूज्य पं. उदयप्रकाश पाण्डेय शास्त्री जी 📍 स्थान: ग्राम - शारदा नगर रिछाई, बरेला (जबलपुर) यजमान: श्री तेजीलाल - राजकुमारी विश्वकर्मा विनीत: पवन विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा एवं समस्त विश्वकर्मा परिवार #ShrimadBhagwatKatha #BhagwatKatha #Krishna #Bhakti #Jabalpur Spiritual VishwakarmaFamily RadheRadhe1
- *चावल चोर ढीमरखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में* *सूने मकान को बनाया निशाना* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा चोरी और नकबजनी के मामलों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी के चलते श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाक्टर संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी सलीमानाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस को थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि दिनांक 12/ 01/26 को प्रार्थी चमन लाल पिता होलली चौधरी 70 साल निवासी ग्राम सरई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी कि उसके पुत्र रमेश चौधरी के सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में रात्रि में घुसकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के अंदर रखे 2 क्विंटल चावल एक गैस सिलेंडर चुरा कर ले गए है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 25/26 धारा धारा 331(4) 305 (ए) बी एन एस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम सरई में चार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई और 24 घंटे के अंदर चोरी गए माल मसरुका को को बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपियों का नाम 1/मोनू सिंह पिता शेर सिंह 24साल निवासी सरई 2/कृष्ण पाल सिंह पिता सुशील सिंह उम्र 21 साल निवासी सरई कटारिया 3/ जयभान सिंह पिता प्रणाम सिंह उम्र 21 साल निवासी छोटी सरई 4/उमेश सिंह पिता प्रणाम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी छोटी सरई थाना ढीमरखेड़ा विशेष भूमिका थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक दीपक, मनोज, आरक्षक डोमन दास, पंकज रंजीत, जागेश्वर, अजय की अहम भूमिका रही।1
- 📰 जबलपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत • जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम निगरी में बुधवार सुबह एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तेज धमाके के साथ युवक बुरी तरह झुलस गया। --- • स्थान: ग्राम निगरी, थाना बरगी, जिला जबलपुर • समय: बुधवार सुबह • मृतक: रामकुमार, निवासी ग्राम निगरी • • घटना का कारण: मृतक खेत में आने वाले जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए बिजली के तार से अवैध कनेक्शन कर रहा था। • • घटना क्रम: अवैध कनेक्शन के दौरान रामकुमार अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। • • हादसा: तेज धमाका हुआ, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। • • सूचना: धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। • • पुलिस कार्रवाई: बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया गया। • • पोस्टमॉर्टम: शव को मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। • • कानूनी कार्रवाई: मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। • • जांच के बिंदु: – मृतक कब से हाईटेंशन लाइन से कनेक्शन कर रहा था – आसपास के गांवों में ऐसे अवैध कनेक्शन की स्थिति – जंगली सूअरों से बचाव के नाम पर अपनाए जा रहे खतरनाक तरीके • • प्रशासन की चेतावनी: हाईटेंशन लाइन से छेड़छाड़ जानलेवा है, ऐसे अवैध और खतरनाक कनेक्शन न करें। --- 📍 स्थान: ग्राम निगरी, जबलपुर (मध्य प्रदेश) 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News • 👉 वीडियो देखें 👉 चैनल को SUBSCRIBE करें 👉 वीडियो को LIKE & SHARE करें1
- 24 घंटे में खुलासा: सूने मकान से 2 क्विंटल चावल उड़ाने वाले चावल चोर गिरफ्तार 🔴 ढीमरखेड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार आरोपी सलाखों के पीछे कटनी। जिले में चोरी और नकबजनी पर सख्ती के निर्देशों के बीच ढीमरखेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमानाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने सूने मकान को निशाना बनाने वाले चावल चोरों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। 🔹 सूने मकान को बनाया निशाना दिनांक 12 जनवरी 2026 को ग्राम सरई निवासी 70 वर्षीय चमन लाल चौधरी ने थाना ढीमरखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पुत्र रमेश चौधरी के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने रात के समय घर में घुसकर 2 क्विंटल चावल और एक गैस सिलेंडर चोरी कर लिया है। 🔹 मामला दर्ज, पुलिस ने कसी घेराबंदी प्रकरण अपराध क्रमांक 25/26 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम सरई में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें चोरी का पूरा राज खुल गया। 🔹 चोरी का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने चोरी गया पूरा माल बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 👥 गिरफ्तार आरोपी 1️⃣ मोनू सिंह (24 वर्ष) पिता शेर सिंह, निवासी सरई 2️⃣ कृष्णपाल सिंह (21 वर्ष) पिता सुशील सिंह, निवासी सरई कटारिया 3️⃣ जयभान सिंह (21 वर्ष) पिता प्रणाम सिंह, निवासी छोटी सरई 4️⃣ उमेश सिंह (30 वर्ष) पिता प्रणाम सिंह, निवासी छोटी सरई (थाना ढीमरखेड़ा) 🔹 पुलिस टीम की अहम भूमिका इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक दीपक, मनोज तथा आरक्षक डोमन दास, पंकज, रंजीत, जागेश्वर और अजय की विशेष भूमिका रही। ✅ ढीमरखेड़ा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास और मजबूत हुआ है।2