Shuru
Apke Nagar Ki App…
मकर संक्रांति पर रामनगर में मां नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में स्नान किया श्रद्धालु
Rajju Bhartiya
मकर संक्रांति पर रामनगर में मां नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में स्नान किया श्रद्धालु
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- सीवर प्रोजेक्ट का काम पूरा होने से पहले ही शहर में कई जगह चैंबर के ढक्कन टूटे,... मंडला डिंडोरी मुख्य मार्ग डिंडोरी नाका बंधन मैरिज लोन के नजदीक चार-पांच दिनों से टूटा पड़ा सीवर लाईन चैंबर का ढक्कन... दे रहा हादसों को आमंत्रण...1
- मकर संक्रांति पर रामनगर में मां नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में स्नान किया श्रद्धालु1
- मकर संक्रांति के अवसर पर मंडला फोर्ट से चलाई गई इतवारी नागपुर ट्रेन,राष्ट्रीय रेल्वे संघर्ष समिति के सदस्यों ने किया स्वागत। मकर संक्रांति के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने मकर संक्रांति के मेले एवं लोगों की भीड़भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 13 जनवरी से 17 जनवरी तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। यह ट्रेन दिनांक 13 जनवरी की रात 10:00 बजे इतवारी नागपुर स्टेशन से चलकर सुबह 7:00 बजे मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन पहुंची। इस मौके पर राष्ट्रीय रेल्वे संघर्ष समित के सदस्यो ने मंडला फोर्ट स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर और ट्रेन के पायलट का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। और सभी ने मांग की कि ये ट्रेन लगातार चले जाए जिससे आम नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित हो। यह ट्रेन बुधवार को दोपहर 2:00 बजे मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन से इतवारी नागपुर के लिए रवाना हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय ब्रॉड गेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनूप बेस, अखिलेश सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।1
- मंडला :- मकर संक्रांति मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई मंडला फोर्ट से नागपुर रेल्वे संघर्ष समिति के सदस्यों ने किया स्वागत एवं बात रखी कि ये ट्रेन नियमित किया जाए।साथ ही इस ट्रेन को अभी नर्मदा जन्मोत्सव तक चलाया जाए।1
- Post by User33591
- 📰 जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का भंडाफोड़ • • जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री का खुलासा • कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई • लार्डगंज, गोहलपुर और माढ़ोताल थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी • 🚔 पुलिस कार्रवाई • 4 दुकानदार गिरफ्तार • बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त • प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे बिक्री की जा रही थी • 🏪 थाना-वार विवरण • लार्डगंज थाना: – उजारपुरवा गली नंबर-4 से सुनील साहू गिरफ्तार – सप्लायर मोहम्मद हिदायत हिरासत में • • माढ़ोताल थाना: – बजरंग नगर से रूप सिंह पटेल पकड़ा गया – 6 गिरी और 20 छोटे पैकेट जब्त • • गोहलपुर थाना: – अबुजर मस्जिद के पास से जमील अंसारी गिरफ्तार • ⚠️ प्रशासन का संदेश • चाइनीज मांझा से जानलेवा हादसों का खतरा • आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं • आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी • 📍 स्थान: जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- . 📍जबलपुर। जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। . 🔸️प्रदेश में चाइनीज मांझा से लगातार हो रहे हादसों और जानलेवा घटनाओं को देखते हुए इसके निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद चोरी-छिपे बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। --- 🔸️थाना-वार कार्रवाई का पूरा विवरण . ▶️ लार्डगंज थाना क्षेत्र 🔸️मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उजारपुरवा गली नंबर-4 स्थित राजा पतंग वाले की दुकान पर छापा मारा। यहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। . 🔸️दुकान संचालक सुनील साहू को मौके से गिरफ्तार किया गया . 🔸️पूछताछ में उसने बताया कि मांझा कोतवाली स्थित अलीम पतंग दुकान से थोक में खरीदा गया था . 🔸️इसके बाद पुलिस ने सप्लायर मोहम्मद हिदायत को भी गिरफ्तार किया . 🔸️पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने लोगों को यह मांझा बेचा गया। --- ▶️ माढ़ोताल थाना क्षेत्र . 🔸️लमती रोड, बजरंग नगर स्थित एक किराना दुकान पर दबिश दी गई। यहां दुकान संचालक रूप सिंह पटेल को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा गया। . 🔸️मौके से 6 गिरी (रोल) . 🔸️20 छोटे पैकेट चाइनीज मांझा जब्त किए गए . 🔸️आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया --- ▶️ गोहलपुर थाना क्षेत्र . 🔸️अबुजर मस्जिद के पास स्थित एक किराना दुकान से जमील अंसारी को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। --- 🔸️पुलिस और प्रशासन का सख्त संदेश . 🔸️पुलिस अधिकारियों का कहना है कि: . 🔸️ “चाइनीज मांझा आमजन की जान के लिए बेहद खतरनाक है। इससे दुर्घटनाएं और मौतें हो चुकी हैं। प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” . 🔸️प्रशासन ने साफ किया है कि जन-सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। --- 🔸️चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक? . 🔸️यह बेहद तेज़ और धारदार होता है . 🔸️गले, हाथ और चेहरे पर गंभीर कट लगने का खतरा . 🔸️बाइक सवार, पैदल यात्री और पक्षियों के लिए जानलेवा . 🔸️कई राज्यों में इससे मौत की घटनाएं दर्ज --- 🔴 सच तक पत्रिका NEWS की अपील . ⚠️ एक पतंग की डोर, किसी की ज़िंदगी छीन सकती है। चाइनीज मांझा न खरीदें, न बेचें और न ही इसका उपयोग करें। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि दूसरों की जान बचाई जा सके। --- 📍 स्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- कुंभ स्थल में पारंपरिक खेल महोत्सव में लौटे बचपन के दिन,पतंगबाजी से रस्साकसी तक खेल महोत्सव बना लोगों के आकर्षण का केंद्र जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने की सहभागिता जिला प्रशासन के तत्वावधान में कुम्भ स्थल पर आयोजित पारंपरिक खेल महोत्सव ने लोगों को बचपन की यादों से जोड़ते हुए उत्साह और उमंग का रंग बिखेर दिया। यह आयोजन जिलेवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहां पारंपरिक खेलों का रोमांच और प्रतियोगिताओं की जीवंतता देखने को मिली। बुधवार को दोपहर 1:30बजे महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा की गरिमामयी उपस्थिति रही। महोत्सव में पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा तथा रस्साकसी जैसे लोकप्रिय खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ भाग लेकर माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच हुई रस्साकसी प्रतियोगिता रही, जिसमें दोनों पक्षों ने जोर-आज़माइश करते हुए दमखम दिखाया। इस प्रतिस्पर्धा ने दर्शकों के बीच खूब उत्साह पैदा किया और तालियों की गूंज के साथ आयोजन की रौनक और बढ़ गई।पारंपरिक खेल महोत्सव में जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ श्री शाश्वत सिंह मीना, एडिशनल एसपी श्री शिवकुमार वर्मा, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्री संस्कार बावरिया सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने भी साथ मिलकर पतंगबाजी की और गिल्ली-डंडा खेलकर बचपन की यादों को ताज़ा किया।1