Shuru
Apke Nagar Ki App…
शिमला में UGC के विरोध में स्वर्ण समाज संगठन ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करते हुए किया धरना प्रदर्शन #kullutodaynews #SachKiAwaaz #MediaPower #HimachalNews #himachalkiawaaz #himachalpradesh #rampur #BreakingNews #Shimla #kullu
Dev Raj Thakur
शिमला में UGC के विरोध में स्वर्ण समाज संगठन ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करते हुए किया धरना प्रदर्शन #kullutodaynews #SachKiAwaaz #MediaPower #HimachalNews #himachalkiawaaz #himachalpradesh #rampur #BreakingNews #Shimla #kullu
More news from हिमाचल प्रदेश and nearby areas
- शिमला- बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मिडिया को वाईट देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री विमान हादसे पर दुःख जताया है।। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बड़े कद के नेता थे और वह 2 बार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री रहे। सरकार के कई विभिन्न पदों पर रह चुके है। उनका इस हादसे में जान गवाना महाराट्र के साथ साथ देश के लिए भी बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने इस हादसे में उपमुख्यमंत्री समेत 5 लोगों की जान गवाने वालो के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदनाएं प्रकट की है।उन्होंने कहा है कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।1
- प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने भाजपा की केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यह वही सरकार है जो देश के रुपये की कीमतों को देश की गरिमा के साथ जोड़ती थी, और जोड़ना भी चाहिए था, लेकिन, जैसे जैसे रुपये का अवमूल्यन होता था तो देश की गरिमा गिरती थी यह देश के प्रधानमंत्री साहब का बयान था जब वह प्रधानमंत्री नहीं थे और यूपीए या कांग्रेस की सरकारों को रुपये के अवमूल्यन पर घेरते थे, कोसते थे, लेकिन जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से लगातार देश के रुपये का अवमूल्यन हो रहा है तो अब क्या देश की गरिमा नहीं गिर रही है यह सवाल बड़ा जायज है जिसका जबाब हर कोई अब देश की केंद्र सरकार से मांग रहा है। संदीप सांख्यान ने कहा साल 2014 से पहले रूपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 58 से 62 रुपये थी लेकिन पिछले 12 वर्षों में जब से केंद्र में भाजपा एनडीए की सरकार बनी है जब से रुपए के अंतराष्ट्रीय स्तर में लगातार गिरावट आ रही है और पिछले 12 वर्षों में रुपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 62 रुपये से लेकर 91 रुपये हो चुकी है। मज़े की बात है कि हमीरपुर संसदिय क्षेत्र के सांसद जो हर मसले पर प्रतिक्रिया देते हैं वह रुपये के अवमूल्यन पर मौनव्रत साधे हुए हैं। आज देश का आम नागरिक भी पूछ रहा है कि एक डॉलर के मुकाबले रुपए कीमत 91 रुपए हो चुकी है लेकिन क्या अब देश की गरिमा नहीं गिर रही है। संदीप सांख्यान ने सवाल देश के बुद्धिजीवी वर्ग के सामने भी खड़ा किया है कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की बजाए देश भक्ति और राष्ट्र वाद के खोखले नारे देने के नाम पर वोट चोरी और वोट खरीदारी करके सरकारें बनाने और गिराने वाली भाजपा जैसे राजनीतिक पार्टी के बारे में इस वर्ग को भी सोचना होगा, देश के बुद्धिजीवी वर्ग को भी इस मसले पर मौनव्रत नहीं रखना चाहिए। संदीप सांख्यान ने कहा कि देश प्रधानमंत्री जब तक तो देश के प्रधानमंत्री नहीं थे तब उन्होंने कांग्रेस और यूपीए की सरकारों को बदनाम करने के लिए एक से एक शिगूफे छोड़ कर देश की जनता को भ्रमित किया है लेकिन अब जब वह सत्ता पर काबिज है तो लगातार देश के संस्थानों को ठेस पहुंचाई जा रही है और गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन मज़े की बात यह है कि देश का जागरूक अवाम भी सब कुछ जानने के बाद खामोश बैठा है। संदीप सांख्यान ने देश मे गिरते हुए रुपये के स्तर को देखते हए चिंता जताई है कि इससे देश पर कर्ज और बेरोजगारी दोनों ही बढ़ रही है। संदीप सांख्यान ने कहा कि इस मसले पर भाजपा नेताओं के पास तो कोई जबाब होगा नहीं लेकिन उन्हें समझना चाहिए अगर सत्ता पर काबिज होना है तो जनता के प्रति उनकी जबाबदारी भी तय होती है।1
- नमस्कार साथियो... हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल&स्पीति से एक प्रेरणात्मक व जीवनदायी खबर प्रकाशित हुई है उदयपुर में ऋषि नामक एक बेसहारा बुजुर्ग मजदूरी करके अपना गुजारा किया करता जिसने खुद बैठने के लिए एक झुग्गी झोंपड़ी बनाई हुई थी इस बर्फबारी के दौरान काम पर दिन ना लगने के कारण पैसों की कमी के चलते खाने पीने का सामान नहीं ले पाया और लगभग दो दिनों से भूखा था और लगातार गिरती बर्फ के कारण झुग्गी गिरने के कगार पर थी...... फरिश्ता बन कर आया जीवन नामक नौजवान ने बेसहारा बुजुर्ग ऋषि जी की सहायता करने के साथ साथ वीडियो बना कर फ़ेसबुक के माध्यम से लाहौल की लोकप्रिय विधायक Anuradha Rana जी तक पहुंचाई...... अनुराधा राणा जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मात्र आधे घंटे के भीतर SDM उदयपुर को रेस्क्यू करने के निर्देश दिए और विधायक के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार SDM उदयपुर ने राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा ऋषि जी को रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर लिया गया है जहां उनकी जरूरत से संबंधित सभी आवश्यकताएं पूरी की जाएगी l प्रशासन एवं मौके पर गए अधिकारी एवं कर्मचारियों की त्वरित कार्यवाही के लिए विधायक अनुराधा राणा जी ने धन्यवाद किया है l इस पुनीत कार्य के लिए मैं लाहौल&स्पीति की विधायक सुश्री अनुराधा राणा जी का धन्यवाद करता हूं और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर Sukhvinder Singh Sukhu जी से यही विनती करना चाहूंगा कि समूचे हिमाचल में पंचायतीराज के माध्यम से एक सर्वे करवाया जाए और इस तरह के जो भी बेसहारा बुजुर्ग हों उनको जल्द से जल्द बृद्व आश्रमों में शिफ्ट करवाया जाए.....1
- 🔥🔥 अब आर-पार होगा — स्वर्ण समाज का ऐलान 🔥🔥 🙏 जय भवानी 🙏 अब न BJP बचेगी, न Congress को माफी मिलेगी! वोट स्वर्ण समाज के, कानून स्वर्ण समाज के खिलाफ— यह राजनीति नहीं, खुला विश्वासघात है! UGC जैसे काले कानून बनाकर 👉 हमारे बच्चों का भविष्य छीना गया 👉 झूठे मुकदमों का डर फैलाया गया 👉 समाज को अपराधी की तरह पेश किया गया ⚠️ यह चेतावनी है— अगर अब भी यह कानून वापस नहीं हुआ, तो स्वर्ण समाज हर विधानसभा में BJP और Congress दोनों की राजनीतिक नींव हिला देगा। अब न भाषण चाहिए न झूठे आश्वासन— सीधा फैसला चाहिए: UGC वापस लो! 📢 हिमाचल प्रदेश जागो! 📍 विधानसभा धर्मपुर से सवाल— कितने स्वर्ण समाज के लोग तैयार हैं इस अन्याय के खिलाफ खुली लड़ाई के लिए? जो भी इस आंदोलन में ✊ सड़क से सदन तक ✊ आवाज़ से वोट तक ✊ डर से नहीं, हक़ से लड़ना चाहता है— 📞 अभी मैसेज करें: 7650046600 Devbhumi Kshetriya Sangathan एवं Savarn Morcha 🔥 अब चुप्पी गुनाह होगी 🔥 तटस्थता गद्दारी मानी जाएगी 🔥 और सत्ता को जवाब देना ही पड़ेगा जय भवानी | जय स्वर्ण समाज | UGC वापस लो वरना कुर्सी छोड़ो 💥1
- Post by Dinesh Kumar1
- 28/01/26 जनपद हरिद्वार कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप लिया, पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी। धुएं के काले गुबार से आसमान ढका, कई किलोमीटर दूर तक दिखा असर। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, ऑपरेशन जारी। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा, राहत-बचाव में जुटी टीमें। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा कि कई घंटे बाद भी काबू पाना मुश्किल। सुरक्षा के लिहाज से आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को कराया गया खाली। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं, नुकसान का आंकलन किया जा रहा। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं, जांच में जुटा प्रशासन।1
- चार दिन से भूखा प्यासा बर्फ के बीच कंपकंपाती ठंड में मलिक के शव पास बैठा रहा कुता #kullutodaynews #SachKiAwaaz #MediaPower #HimachalNews #himachalkiawaaz #himachalpradesh #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- Post by Roshan Sharma1
- Post by Himachal Update 24 News1