Shuru
Apke Nagar Ki App…
राम मंदिर अयोध्या लाइव आरती संवाददाता नंदलाल त्यागी
फोटोग्राफर नंदलाल पुरबिया नांदोली राजसमंद राजस्थान
राम मंदिर अयोध्या लाइव आरती संवाददाता नंदलाल त्यागी
More news from Udaipur and nearby areas
- उदयपुर जिले के मावली उपखंड के घासा में जीव दया और सेवा का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए 'मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन' टीम घासा के सदस्यों ने एक घायल एवं असहाय गाय का समय पर उपचार कर उसे जीवनदान दिया। गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार फाउंडेशन की तत्परता और सेवा भाव की ग्रामीणों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है। घासा क्षेत्र में एक गाय गंभीर स्थिति में पाई गई थी। जैसे ही इसकी सूचना फाउंडेशन के सदस्यों को मिली, टीम तुरंत हरकत में आई। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जोशी के मार्गदर्शन में टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की। गाय के उपचार और सेवा कार्य में गांव के कई युवाओं और गौ-रक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अभियान में खेमराज डांगी एवं रामलाल डांगी, अनिल कुमार डांगी, किशन लाल डांगी, विनोद डांगी, रोहित डांगी, प्रिंस डांगी एवं कविश डांगी के साथ पशुचिकित्सक ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। जिनकी मौजूदगी में गाय का उपचार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपचार पूर्ण होने के बाद कैलाश पुरोहित घासा ने सभी सहयोगियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि "जय गौ माता" के संकल्प के साथ टीम निरंतर सामाजिक और सेवा कार्यों में जुटी रहेगी।1
- Post by भगाराम देवासी1
- 50 बीघा जमीन है बहुत ही अच्छी ,ओबीसी कैटिगिरी की करजालिया नाराणपुरा आसींद निंबाहेड़ा से थोड़ा आगे भीलवाड़ा से 45 किलोमीटर के अंदर अंदर 1 कुआं 1 बोरवेल सौर ऊर्जा, लाइट कनेक्शन 3 पेस मकान स्विंग पुल नींबू के पौधे लगे हुऐ 5 लाख पर बीघा से रेत पार्टी 2 पार्टी मेटिंग कर वाई जाएगी किसी को भी खरीद नि हो तोह संपर्क करे , प्रभु लाल कुम्हार, मोबाइल,9929709988,94688999944
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज रहे सिरोही दौरे पर सिरोही को दी सौगातें....1
- Post by Rameshkum1
- उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत टुस डांगियान में नालियों की सफाई के अभाव में सड़क पर गंदा पानी भरने से स्कूल के विद्यार्थियों और आमजन को परेशानी हो रही है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी ने गुरुवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया की गांव में मुख्य सीसी सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। सड़क के दोनो तरफ नालियां नही होने से सीवरेज का गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमा हो रहा है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त होकर राजस्व हानि भी हो रही है। साथ ही पंचायत द्वारा गांव में नालियों की सफाई भी नही करवाई जारही है। सफाई नही होने से भी पानी सड़क पर जमा हो रहा है। नालियों के पानी के कारण सड़क पर गढ्ढे भी पड़ गए है। सड़क पर गंदा पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इस रास्ते पर स्कूल होने से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी आते जाते है। इस कीचड़ व गंदा पानी भरने से स्कूल के बच्चों को भी काफी असुविधा हो रही है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया है। इस संबंध में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व पंचायत के कार्मिको को भी अवगत कराया गया है। लेकिन समाधान नही होने से परेशानी और भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नालियों का निर्माण करके सड़क पर भरे गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग की है।1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- सिरोही से CM भजनलाल शर्मा का गहलोत पर तंज, बोले— चश्मा बदलवाइए, विकास दिखेगा... सिरोही. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिरोही में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व CM अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा— “आपकी उम्र हो गई है, चश्मा बदलवा दीजिए, ताकि राजस्थान में हो रहे विकास दिख सके #sirohi #सिरोही1