टुस डांगियान में नालियों की सफाई के अभाव में सड़क पर भरा गंदा पानी, आमजन परेशान उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत टुस डांगियान में नालियों की सफाई के अभाव में सड़क पर गंदा पानी भरने से स्कूल के विद्यार्थियों और आमजन को परेशानी हो रही है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी ने गुरुवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया की गांव में मुख्य सीसी सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। सड़क के दोनो तरफ नालियां नही होने से सीवरेज का गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमा हो रहा है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त होकर राजस्व हानि भी हो रही है। साथ ही पंचायत द्वारा गांव में नालियों की सफाई भी नही करवाई जारही है। सफाई नही होने से भी पानी सड़क पर जमा हो रहा है। नालियों के पानी के कारण सड़क पर गढ्ढे भी पड़ गए है। सड़क पर गंदा पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इस रास्ते पर स्कूल होने से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी आते जाते है। इस कीचड़ व गंदा पानी भरने से स्कूल के बच्चों को भी काफी असुविधा हो रही है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया है। इस संबंध में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व पंचायत के कार्मिको को भी अवगत कराया गया है। लेकिन समाधान नही होने से परेशानी और भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नालियों का निर्माण करके सड़क पर भरे गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग की है।
टुस डांगियान में नालियों की सफाई के अभाव में सड़क पर भरा गंदा पानी, आमजन परेशान उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत टुस डांगियान में नालियों की सफाई के अभाव में सड़क पर गंदा पानी भरने से स्कूल के विद्यार्थियों और आमजन को परेशानी हो रही है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी ने गुरुवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया की गांव में मुख्य सीसी सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। सड़क के दोनो तरफ नालियां नही होने से सीवरेज का गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमा हो रहा है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त होकर राजस्व हानि भी हो रही है। साथ ही पंचायत द्वारा गांव में नालियों की सफाई भी नही करवाई जारही है। सफाई नही होने से भी पानी सड़क पर जमा हो रहा है। नालियों के पानी के कारण सड़क पर गढ्ढे भी पड़ गए है। सड़क पर गंदा पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इस रास्ते पर स्कूल होने से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी आते जाते है। इस कीचड़ व गंदा पानी भरने से स्कूल के बच्चों को भी काफी असुविधा हो रही है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया है। इस संबंध में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व पंचायत के कार्मिको को भी अवगत कराया गया है। लेकिन समाधान नही होने से परेशानी और भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नालियों का निर्माण करके सड़क पर भरे गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग की है।
- उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के जवास गांव में पहाड़ियों पर पैंथर नजर आने एवं जंगल के पास आबादी में एरिया में दस्तक होने से लोगो मे दहशत छा गई है। गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव के पास पहाड़ी पर एक एवं जंगल से सटे आबादी एरिया में 2 नर पैंथर नजर आने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पैंथर की दस्तक के बाद घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया। ग्रामीणों की आवाजाही के कारण एक पैंथर पहाड़ी के ऊपर भाग गया। इसके अलावा जंगल से सटे आबादी एरिया में भी दो पैंथर आराम करते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन आबादी एरिया के पास पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही नदी होने के कारण कई बार पैंथर पानी पीने के लिए यहां पर आते हैं। गांव में लगातार पैंथर की दस्तक होने के बाद ग्रामीणों में दहशत छा गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने एवं सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। पैंथर पहले भी कई पालतू पशुओ के शिकार कर चुके हैं। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।1
- Post by Umashankar Patel1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- Main road tana me2
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान जी की मंगला आरती दर्शन गांव पुठोंली चंदेरिया चित्तौरगढ़ राजस्थान में निवास करने वाले सुख संपत्ति आनंद वैभव खुशहाली बरसाने वाले आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ1
- https://youtube.com/@lucky_sukhwal_1?si=_VqkbKJCiHnGFYdJ1
- Post by Rameshkum1
- उदयपुर जिले के मावली उपखंड के घासा में जीव दया और सेवा का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए 'मेवाड़ एकलिंग फाउंडेशन' टीम घासा के सदस्यों ने एक घायल एवं असहाय गाय का समय पर उपचार कर उसे जीवनदान दिया। गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार फाउंडेशन की तत्परता और सेवा भाव की ग्रामीणों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है। घासा क्षेत्र में एक गाय गंभीर स्थिति में पाई गई थी। जैसे ही इसकी सूचना फाउंडेशन के सदस्यों को मिली, टीम तुरंत हरकत में आई। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जोशी के मार्गदर्शन में टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की। गाय के उपचार और सेवा कार्य में गांव के कई युवाओं और गौ-रक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अभियान में खेमराज डांगी एवं रामलाल डांगी, अनिल कुमार डांगी, किशन लाल डांगी, विनोद डांगी, रोहित डांगी, प्रिंस डांगी एवं कविश डांगी के साथ पशुचिकित्सक ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। जिनकी मौजूदगी में गाय का उपचार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपचार पूर्ण होने के बाद कैलाश पुरोहित घासा ने सभी सहयोगियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि "जय गौ माता" के संकल्प के साथ टीम निरंतर सामाजिक और सेवा कार्यों में जुटी रहेगी।1