जवास गांव के पास पहाड़ियों पर नजर आए पैंथर, जंगल के पास आबादी एरिया में दस्तक उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के जवास गांव में पहाड़ियों पर पैंथर नजर आने एवं जंगल के पास आबादी में एरिया में दस्तक होने से लोगो मे दहशत छा गई है। गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव के पास पहाड़ी पर एक एवं जंगल से सटे आबादी एरिया में 2 नर पैंथर नजर आने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पैंथर की दस्तक के बाद घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया। ग्रामीणों की आवाजाही के कारण एक पैंथर पहाड़ी के ऊपर भाग गया। इसके अलावा जंगल से सटे आबादी एरिया में भी दो पैंथर आराम करते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन आबादी एरिया के पास पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही नदी होने के कारण कई बार पैंथर पानी पीने के लिए यहां पर आते हैं। गांव में लगातार पैंथर की दस्तक होने के बाद ग्रामीणों में दहशत छा गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने एवं सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। पैंथर पहले भी कई पालतू पशुओ के शिकार कर चुके हैं। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।
जवास गांव के पास पहाड़ियों पर नजर आए पैंथर, जंगल के पास आबादी एरिया में दस्तक उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के जवास गांव में पहाड़ियों पर पैंथर नजर आने एवं जंगल के पास आबादी में एरिया में दस्तक होने से लोगो मे दहशत छा गई है। गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव के पास पहाड़ी पर एक एवं जंगल से सटे आबादी एरिया में 2 नर पैंथर नजर आने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पैंथर की दस्तक के बाद घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया। ग्रामीणों की आवाजाही के कारण एक पैंथर पहाड़ी के ऊपर भाग गया। इसके अलावा जंगल से सटे आबादी एरिया में भी दो पैंथर आराम करते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन आबादी एरिया के पास पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही नदी होने के कारण कई बार पैंथर पानी पीने के लिए यहां पर आते हैं। गांव में लगातार पैंथर की दस्तक होने के बाद ग्रामीणों में दहशत छा गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने एवं सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। पैंथर पहले भी कई पालतू पशुओ के शिकार कर चुके हैं। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।
- राम मंदिर अयोध्या लाइव आरती संवाददाता नंदलाल त्यागी1
- 12 salon se Pani ki Kami hai abhi tak pani ki koi suvidha nahin Hai malnoo gav1
- Post by Mr nepal singh Banjara2
- Post by भगाराम देवासी1
- 50 बीघा जमीन है बहुत ही अच्छी ,ओबीसी कैटिगिरी की करजालिया नाराणपुरा आसींद निंबाहेड़ा से थोड़ा आगे भीलवाड़ा से 45 किलोमीटर के अंदर अंदर 1 कुआं 1 बोरवेल सौर ऊर्जा, लाइट कनेक्शन 3 पेस मकान स्विंग पुल नींबू के पौधे लगे हुऐ 5 लाख पर बीघा से रेत पार्टी 2 पार्टी मेटिंग कर वाई जाएगी किसी को भी खरीद नि हो तोह संपर्क करे , प्रभु लाल कुम्हार, मोबाइल,9929709988,94688999944
- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज रहे सिरोही दौरे पर सिरोही को दी सौगातें....1
- उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत टुस डांगियान में नालियों की सफाई के अभाव में सड़क पर गंदा पानी भरने से स्कूल के विद्यार्थियों और आमजन को परेशानी हो रही है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी ने गुरुवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया की गांव में मुख्य सीसी सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। सड़क के दोनो तरफ नालियां नही होने से सीवरेज का गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमा हो रहा है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त होकर राजस्व हानि भी हो रही है। साथ ही पंचायत द्वारा गांव में नालियों की सफाई भी नही करवाई जारही है। सफाई नही होने से भी पानी सड़क पर जमा हो रहा है। नालियों के पानी के कारण सड़क पर गढ्ढे भी पड़ गए है। सड़क पर गंदा पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इस रास्ते पर स्कूल होने से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी आते जाते है। इस कीचड़ व गंदा पानी भरने से स्कूल के बच्चों को भी काफी असुविधा हो रही है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया है। इस संबंध में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व पंचायत के कार्मिको को भी अवगत कराया गया है। लेकिन समाधान नही होने से परेशानी और भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नालियों का निर्माण करके सड़क पर भरे गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग की है।1
- सिरोही से CM भजनलाल शर्मा का गहलोत पर तंज, बोले— चश्मा बदलवाइए, विकास दिखेगा... सिरोही. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिरोही में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व CM अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा— “आपकी उम्र हो गई है, चश्मा बदलवा दीजिए, ताकि राजस्थान में हो रहे विकास दिख सके #sirohi #सिरोही1
- Post by Kaluram Maida1