नवाणु यात्रा के निमित्त निकाला गया चल समारोह ➡ समाजजनों ने तपस्वी बहनों का किया बहुमान. राजेश जामलिया - मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहना में स्थानीय जैन श्री संघ की श्राविका कु. मिती सुनील कुमार भाँडावत ने गत दिनों शत्रुंजय तीर्थ पालीताना की नवाणु यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की। 50 दिवसीय इस आराधना को संपन्न कर जब तपस्वी बहन अपने गृह नगर मोहना आई तो परिवार व समाज जनों ने भव्य अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर गांव में बैंड बाजे के साथ जैन भजनों की धुन पर विशाल चल समारोह भी निकाला गया, जिसमें युवक - युवतियों द्वारा तपस्वी की अनुमोदनार्थ जयकारे लगाए गए। चल समारोह का समापन श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन मंदिर परिसर में धर्म सभा के रूप में हुआ। धर्म सभा को महेश जैन पत्रकार मोहन बड़ोदिया, समाज सेवी नगिन सुराणा बड़ागांव, दिलीप खींवसरा शाहदा, सुभाष जैन कनासिया, अनिल कांकरिया अंजलि नाहटा एवं समाज के कई वरिष्ठ जनों सहित श्रावक भाई श्राविका बहनों ने संबोधित करते हुए इस यात्रा की महत्ता बताते हुए तपस्वी की अनुमोदना की। उपस्थित सभी समाज जनों के द्वारा आराधक बहनों का बहुमान भी किया गया। सभा समाप्ति पर प्रभावना वितरित की गई. तत्पश्चात भांडावत परिवार मोहना के द्वारा सकल जैन श्री संघ का स्वामीवात्सल्य आयोजन संपन्न हुआ।
नवाणु यात्रा के निमित्त निकाला गया चल समारोह ➡ समाजजनों ने तपस्वी बहनों का किया बहुमान. राजेश जामलिया - मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहना में स्थानीय जैन श्री संघ की श्राविका कु. मिती सुनील कुमार भाँडावत ने गत दिनों शत्रुंजय तीर्थ पालीताना की नवाणु यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की। 50 दिवसीय इस आराधना को संपन्न कर जब तपस्वी बहन अपने गृह नगर मोहना आई तो परिवार व समाज जनों ने भव्य अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर गांव में बैंड बाजे के साथ जैन भजनों की धुन पर विशाल चल समारोह भी निकाला गया, जिसमें युवक - युवतियों द्वारा तपस्वी की अनुमोदनार्थ
जयकारे लगाए गए। चल समारोह का समापन श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन मंदिर परिसर में धर्म सभा के रूप में हुआ। धर्म सभा को महेश जैन पत्रकार मोहन बड़ोदिया, समाज सेवी नगिन सुराणा बड़ागांव, दिलीप खींवसरा शाहदा, सुभाष जैन कनासिया, अनिल कांकरिया अंजलि नाहटा एवं समाज के कई वरिष्ठ जनों सहित श्रावक भाई श्राविका बहनों ने संबोधित करते हुए इस यात्रा की महत्ता बताते हुए तपस्वी की अनुमोदना की। उपस्थित सभी समाज जनों के द्वारा आराधक बहनों का बहुमान भी किया गया। सभा समाप्ति पर प्रभावना वितरित की गई. तत्पश्चात भांडावत परिवार मोहना के द्वारा सकल जैन श्री संघ का स्वामीवात्सल्य आयोजन संपन्न हुआ।
- प्रदेश सरकार बहनों और किसानों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है... आने वाले समय में किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी : CM1
- life in word ............. me .............1
- कन्नौद में सड़क निर्माण गुणवत्ता के साथ , धीमी गति से, कन्नौद,स्थानीय नगर में बस स्टैंड से लेकर दशहरा मैदान तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति के साथ गुणवत्ता के साथ चल रहा है। सोमवार शाम 5 बजे ठेकेदार बिंदल डेवलेपर के नरसिंह बिंदल ने बताया कि यह मेरे नगर में बन रही सड़क में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जा सकता सड़क गुणवत्ता के साथ अच्छी बनाने का हमारा प्रयास चल रहा है। सड़क निर्माण के दौरान इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग के यातायात को डायवर्ट किया गया है कुछ वाहन बाईपास निर्माणाधिन से निकाले जा रहे हैं। भारी वाहनों को सतवास होते हुए निकाला जा रहा है।*1
- भोपाल में सनकी आशिक की खौफनाक वारदात सामने आई है। होटल के ओपन एरिया में आरोपी ने अपनी प्रेमिका को बंधक बना लिया। युवती दोस्तों के साथ होटल आई थी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी ने पिस्टल से फायर कर दिया। गोली युवती के कंधे में लगी। पुलिस ने युवती को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। मामला छोला थाना क्षेत्र का है।1
- परमिट लिया था, फिर लाइन किसने चालू की? अलीराजपुर में बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत। Viral Audio1
- ब्रेकिंग न्यूज़ इन्दौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगीन नगर में रहने वाले 9 वर्षीय नाबालिग मासूम बच्चा पतंग उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट आया 70%झूलसा उपचार के लिए MY अस्पताल भेजा गया।2
- हम देश के कुल दुग्ध उत्पादन में प्रदेश की हिस्सेदारी को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाएंगे : CM Dr Mohan Yadav #CMMadhyaPradesh1
- Indore में सनसनी: क्यों की पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या? पूरी सच्चाई | Husband Kills Wife1
- भोपाल के निशातपुरा इलाके स्थित ईरानी डेरे में रविवार सुबह पुलिस की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कुख्यात राजू रानी की तलाश में पहुंची करीब 150 से अधिक पुलिस जवानों की टीम पर डेरे में मौजूद लोगों ने पथराव और झूमा-झटकी की। महिला पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने बलवा और शासकीय कार्य में बाधा के आरोप में 24 युवकों और 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के ठिकानों से 21 दोपहिया वाहन, एक नकली पिस्तौल और 51 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को रविवार शाम एक साथ कोर्ट में पेश किया गया। डीसीपी मयूर खंडेलवाल के अनुसार, अमन कॉलोनी करोंद स्थित ईरानी डेरे के युवक भोपाल सहित आसपास के जिलों में नकली पुलिस बनकर ठगी, मोबाइल व चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों में शामिल थे। सूचना के आधार पर रविवार तड़के दबिश दी गई, तभी महिलाओं ने हंगामा कर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। काले ईरानी के घर से नकली पिस्तौल बरामद पूछताछ में आरोपी कल उर्फ ईरानी ने स्वीकार किया कि वह लोगों को डराने-धमकाने और ठगी के लिए नकली पिस्तौल का इस्तेमाल करता था। 👉 मामले में आगे की जांच जारी है।1