Shuru
Apke Nagar Ki App…
भानुप्रतापपुर/कांकेर: बीते दिनों माओवादियों ने नक्सल प्रभावित बिनागुंडा गांव में जनअदालत लगाया. कथित जन अदालत में माओवादियों ने आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी. माओवादियों ने आरोप लगाया कि मृतक मनेश नुरेटी पुलिस का मुखबिर था. माओवादियों ने थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाया कि मनेश नुरेटी को पुलिस ने गोपनीय सैनिक बनाया था. पुलिसअधीक्षक ने इसकी जांच करने की बात कही है।
Sumant Sinha
भानुप्रतापपुर/कांकेर: बीते दिनों माओवादियों ने नक्सल प्रभावित बिनागुंडा गांव में जनअदालत लगाया. कथित जन अदालत में माओवादियों ने आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी. माओवादियों ने आरोप लगाया कि मृतक मनेश नुरेटी पुलिस का मुखबिर था. माओवादियों ने थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाया कि मनेश नुरेटी को पुलिस ने गोपनीय सैनिक बनाया था. पुलिसअधीक्षक ने इसकी जांच करने की बात कही है।
More news from Mungeli and nearby areas
- चोर से सावधान1
- ग्राम दगौरी में दुकान के सामने बाइक खड़ी कर सामन लेने गए सक्स की बाइक ले गए चोर बिल्हा थाना मे रिपोर्ट दर्ज सोमवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी षणयंत्र राज बघेल पिता राजु बघेल उम्र 27 साकिन कोनी थाना भांठापारा (ग्रा.) जिला बलौदाबाजार ने सौमवार की दोपहर 15/15 बजे थाना बिल्हा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मै ग्राम कोनी थाना भांठापारा (ग्रा.) जिला बलौदाबाजार का निवासी हुं मजदुरी का काम करता हूं दिनांक 17.12.2025 को शाम करीबन 07.00 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 AH 8369 में अपने दोस्त महेंद्र कुमार कोसले के साथ ग्राम दगौरी सामान लेने के लिए गये थे अपने मोटर साकयल को ग्राम दगौरी के मां शारदा ट्रेडर्स दुकान के सामने रोड किनारे खडा कर सामान लेने चला गया था सामान लेकर वापस आकर देखा तो जहां मोटर सायकल खडा किया था वहां मेरा मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 AH 8369 कीमती करीबन 30000 का रूपये नही था जिसका आसपास पता तलाश किया नही मिला मेरा उक्त मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है उक्त मोटर सायकल मेरे नाम पर पंजीकृत है पता तलाश करने के बाद नही मिलने पर आज दिनांक 22.12.2025 को रिपोर्ट करने थाना आया हॅू, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 303(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की बिवेचना जारी है1
- 1 कंपनी के मालिक ने करोड़ों का चंदा देना चाहा लेकिन संत रामपाल जी महाराज क्यों मना कर दिया1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- *पेंच टाइगर रिज़र्व से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, राजस्थान में बाघिन का सफल स्थानांतरण* सिवनी - मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिज़र्व से राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में लगभग 3 वर्षीय एक बाघिन का सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया गया है। यह स्थानांतरण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के दिशा-निर्देशों एवं वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अभियान को भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित रूप से अंजाम दिया गया। बाघिन को विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रांसपोर्ट क्रेट में रखकर पेंच टाइगर रिज़र्व से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व तक हवाई मार्ग से पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि इस स्थानांतरण की योजना एवं तैयारी पिछले एक माह से अधिक समय से की जा रही थी। पेंच टाइगर रिज़र्व प्रबंधन द्वारा बाघिन की पहचान कर उसकी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी गई। इसके लिए एआई आधारित कैमरा ट्रैप, मोशन सेंसर कैमरे तथा फील्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग किया गया। बाघिन के व्यवहार, स्वास्थ्य एवं क्षेत्रीय अनुकूलन क्षमता का वैज्ञानिक परीक्षण करने के उपरांत ही स्थानांतरण की स्वीकृति प्रदान की गई। बाघिन की सतत निगरानी हेतु संबंधित क्षेत्र में 50 से अधिक कैमरा ट्रैप लगाए गए थे, जिससे उसकी गतिविधियों से संबंधित सटीक आंकड़े संकलित किए गए। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में इस बाघिन की आमद से वहां बाघ संरक्षण को नई मजबूती मिलेगी तथा भविष्य में प्रजनन संभावनाओं में वृद्धि होने की अपेक्षा है। यह स्थानांतरण दोनों राज्यों के वन विभागों के आपसी समन्वय एवं विशेषज्ञों की निगरानी में संपन्न हुआ। पेंच टाइगर रिज़र्व द्वारा किया गया यह सफल स्थानांतरण वन्यजीव संरक्षण और बाघ पुनर्वास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो आने वाले समय में अन्य टाइगर रिज़र्व के लिए भी एक आदर्श मॉडल सिद्ध होगा।1
- शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। बहस के बाद मरीज ने डॉक्टर पर लातें बरसाईं, जिसके जवाब में डॉक्टर ने भी मरीज को पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। 16 सेकंड के वीडियो ने अस्पताल के सिस्टम को हिला दिया है। #HimachalPradesh #Shimla1
- चकरभाठा के आनदपुर दरबार के पास जमीन के बॉउंड्री बाल को जबरजस्ती तोड़ने का वीडियो आया सामने चकरभाठा थाना मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज सौमवार की रात 10 बजे प्रार्थी से मिली जानकारी अनुसार आवेदक दीपक कुमार हिन्दूजा पित्ता उधमदास हिन्दूजा उम्र 39 साल साकिन वार्ड क्रमांकः 15 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग ने सौमवार की साम 16.25 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सूचक दीपक कुमार हिन्दूजा पिता उधमदास हिन्दूजा उम्र 39 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की आवेदक के पिता के नाम से खसरा नबर 71/7 रकबा लगभग तीन हजार वर्ग मिटर जमीन आनंदपुर दरबार के पास लगा हुआ है कुछ हिस्से में मकान निर्मित है एवं कुछ हिस्सा बांउन्ड्री वाल से घौरा हुआ है उक्त जमीन को लेकर पड़ोसी अशोक कुमार से विवाद चल रहा है इसी बात को लेकर सौमवार दिनांक 22/12/2025 के करीबन 12.30 बजे अनावेदक सुनील कुमार दिनानी एवं बल्लू बेल्डर अपने साथीयो के साथ आकर बांउन्ड्री वाल को जबदस्ती तोड दिया है एवं धमकी दिया है जिस संबंध में आवेदक द्वारा सूचना दिया गया है मामला जमीन संबंधी विवाद का होने व पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य होना पाये जाने से सूचक को फैना क्रमांक 199/2025 दिया जाकर न्यायालय की शरण जाने की राय दिया गया।1
- रामायण का रहस्य1
- छत्तीसगढ़ में हथियारबंद भीड़ ने चर्चों में तोड़फोड़ की और एक प्रार्थना सभा (प्रेयर हॉल) को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा के दौरान एक ASP समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक ईसाई व्यक्ति के घर को भी आग लगा दी गई। पीड़ित ने हिंदुत्व संगठनों की भूमिका का लगाया आरोप। #chhattisgarh #HindutvaOrganizations #viralvideo1