*रुक सकती है जनवरी माह की पेंशन* *23 प्रतिशत पेंशनर्स ने नहीं कराया अब तक सत्यापन* खैरथल / हीरालाल भूरानी सामाजिक सुरक्षा पेंशन में अब तक जिले में 77.78 लाख पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन हुआ है। जबकि 21 लाख से अधिक पेंशन पाने वाले लोगों ने सत्यापन नहीं कराया है। भौतिक सत्यापन का कार्य एक नवंबर 2025 से शुरू किया था। समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल ने बताया कि असत्यापित पेंशनर्स का जनवरी माह का भुगतान रोका जा सकता है। जिले में कुल 1 लाख 9467 पेंसनर हैं जिनमें 81542 का सत्यापन हो चुका। किशनगढ़बास में 18416 में से 13558 ने, कोटकासिम में 16494 में से 13358, मुंडावर 27421 में से 23413, तिजारा में 32010 में से 19864 ने, अर्बन क्षेत्र में भिवाड़ी में 3556 में से 2650 ने, खैरथल में 3514 में से 2807, किशनगढ़बास में 2160 में से 1609, कोटकासिम में 1049 में से 844, मुंडावर में 2008 में से 1478, टपूकड़ा में 206 में से 157 तथा तिजारा 2633 में से 1804 ने सत्यापन कराया है।
*रुक सकती है जनवरी माह की पेंशन* *23 प्रतिशत पेंशनर्स ने नहीं कराया अब तक सत्यापन* खैरथल / हीरालाल भूरानी सामाजिक सुरक्षा पेंशन में अब तक जिले में 77.78 लाख पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन हुआ है। जबकि 21 लाख से अधिक पेंशन पाने वाले लोगों ने सत्यापन नहीं कराया है। भौतिक सत्यापन का कार्य एक नवंबर 2025 से शुरू किया था। समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल ने बताया कि असत्यापित पेंशनर्स का जनवरी माह का भुगतान रोका जा सकता है। जिले में कुल 1 लाख 9467 पेंसनर हैं जिनमें 81542 का सत्यापन हो चुका। किशनगढ़बास में 18416 में से 13558 ने, कोटकासिम में 16494 में से 13358, मुंडावर 27421 में से 23413, तिजारा में 32010 में से 19864 ने, अर्बन क्षेत्र में भिवाड़ी में 3556 में से 2650 ने, खैरथल में 3514 में से 2807, किशनगढ़बास में 2160 में से 1609, कोटकासिम में 1049 में से 844, मुंडावर में 2008 में से 1478, टपूकड़ा में 206 में से 157 तथा तिजारा 2633 में से 1804 ने सत्यापन कराया है।
- राजस्थान के कोटपूतली_बहरोड़ ज़िले में भाजपा का सबसें लोकप्रिय नेता कौंन हैं ? 1.डॉ.जसवंत सिंह यादव 2.हंसराज पटेल 3.देवीसिंह शेखावत 4.कुलदीप धनकड़ 5.डॉ.फूलचंद भिंडा 6.डॉ.करण सिंह यादव 7.राजेंद्र सिंह यादव 8.महेंद्र यादव 9.मुकेश गोयल 10.मोहित यादव 11.अन्य कोई अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य रखें 👇1
- शाहजहांपुर में पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न, देशी घी के गाजर हलवे का हुआ भव्य प्रसाद वितरण नीमराना (सुनील कुमार) कोटपुतली–बहरोड़ जिले के नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे में शुक्रवार को मार्केट नवयुवक संघ के तत्वावधान में एवं बाजार के व्यापारियों के सहयोग से पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देशी घी से बने गाजर के हलवे का भव्य प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं भोग अर्पण के साथ की गई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे आयोजन के दौरान बाजार क्षेत्र भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। महोत्सव के आयोजन में मार्केट नवयुवक संघ के सदस्य निलेश सिंह, शक्ति कैंटीन निदेशक राकेश चौहान, प्रहलाद गुप्ता, रामनिवास अग्रवाल, आर.पी. ज्वेलर्स ललित सोनी, देवेंद्र सांपला, भगवानदास सोनी, पंकज सोनी, प्रदीप चौहान, श्रीराम गुप्ता, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच लालचंद बजाज, संदीप यादव, करतार, चंदगीराम टेलर, भंवर, अरविंद गुप्ता, दीनदयाल सैनी, राकेश सिंह, डालचंद गुप्ता, पीयूष गुप्ता, डिंपल गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित अनेक व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य धार्मिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना तथा समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को मजबूत करना है। इस पावन अवसर पर श्रद्धा, सेवा और सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला।4
- Post by Abhaysingh1
- राजस्थान के जयपुर -ACB के पूर्व DG रवि प्रकाश मेहरड़ा के खिलाफ FIR, पूर्व IPS जसवंत सम्पतराम सहित अन्य का नाम भी शामिल1
- सद्भावना यात्रा पहुंची गाँव-गाँव1
- बवासीर का इलाज कहा होता है कैसे होता है1
- राजकीय उच्च माध्यमिक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दोंगड़ा में भारत विकास परिषद ने बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए1
- विराटनगर प्रजापति जागृति सेवा समिति (प्रजापति जागृति मञ्च) के तत्वावधान में आयोजित,विराट टैलेन्ट सर्च एग्जाम-2025-26 पारितोषिक वितरण समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन,दिनांकः- 11 जनवरी 2026, प्रातः 10:15 बजे,स्थानः- रिद्धि-सिद्धि गार्डन, गुलमोहर सरिस्का रिसोर्ट के पास विराटनगर,1
- सिरयानी कॉलेज में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम, पुलिस ने यातायात नियमों व साइबर सुरक्षा की दी जानकारी नीमराना कोटपूतली–बहरोड़ जिले के नीमराना उपखंड क्षेत्र के सिरयानी गांव में सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर ट्रैफिक विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिरयानी कॉलेज की छात्राओं व छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, साइबर फ्रॉड से बचाव तथा महिला व बाल सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक विभाग ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया। बताया गया कि यदि दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति सवार हों तो दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। बिना हेलमेट वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं और उनके गंभीर परिणामों के बारे में उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया। जिला कोटपूतली–बहरोड़ के ट्रैफिक इंचार्ज बाबूलाल मीणा ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में छात्र-छात्राओं और बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के प्रति चेतना फैले। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षक उपकरण हैं। दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए, वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करना चाहिए। बाबूलाल मीणा ने यह भी बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना कानूनन अपराध है, जिसमें नाबालिग के साथ-साथ वाहन मालिक या अभिभावक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को वाहन चलाने से रोकें और यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाएं। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज और परिवार की रीढ़ हैं, उनकी सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को यौन उत्पीड़न और बाल उत्पीड़न से बचाव के बारे में जानकारी देकर सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया। बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर भी पुलिस ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत परिजनों को सूचना दें और नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।3