Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sharda Singh
More news from Bihar and nearby areas
- कोईलवर कपिल देव चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया वसूला गया 30 हजार रुपये जुर्माना कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिल देव चौक के समीप मंगलवार को कोईलवर थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान दोपहर करीब 3:00 बजे संचालित किया गया। वाहन जांच के दौरान विशेष रूप से अंडर-18 बाइक चालकों, बिना हेलमेट तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल ₹30,000 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।1
- #Pawan singh के लिए देखिये क्या बोले रवि किशन1
- आरा के सांसद सुदामा प्रसाद मनरेगा के बारे में प्रेस वार्ता में बहुत कुछ बोले सुनिए1
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। किसानों ने धान के साथ 3 घंटे से ऊपर सड़क किया जाम, आरा सांसद सुदामा प्रसाद बोले नीतीश कुमार को नहीं है किसानो की चिंता एंकर। इन दिनों किसानों के धान काफी संख्या में सड़ रहे हैं, धान की बिक्री नहीं हो रही है। उसको लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक शिव प्रकाश रंजन के नेतृत्व में किसानों ने आरा पीरो मुख्य मार्ग सीआडीह के पास 3 घंटे से ऊपर तक जाम कर दिया । जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई । सरकार विरोधी नारे किसानों ने लगाई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ सड़क जाम मामले पर आरा में आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा है कि किसान मर रहे है। धानों की खरीदारी नहीं हो रही है। 1700 रुपये क्विंटल धान को कोई नहीं पूछ रहा है। समर्थन मूल 2368 रुपये, उत्तरदाहा गांव के किसानों का धान सड़ गया है। बिहार की जनता से कोई नीतीश कुमार को मतलब नहीं है। बाइट। आरा सांसद सुदामा प्रसाद2
- **मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग भोजपुर द्वारा मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के संयुक्त छापामारी में एक 10 चक्का कंटेनर से लगभग 60 लाख का आवैध विदेशी शराब बरामद एक तस्कर गिरफ्तार ।* जिलापदाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की पंजाब कि ओर से ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब मुजफ्फरपुर बिहार की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दिनांक 12-01-2026 को वाहन जांच के क्रम में मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के सहयोग से बक्सर आरा मेन रोड पर इटवा मोड के पास, थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर से एक 10 (दस) चक्का कंटेनर में रखे बिस्किट पैकेट के आड़ में छिपा कर रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कंटेनर पर निबंधन संख्या UP38AT-7282 अंकित पाया गया, कंटेनर के चालक सुनील राय, पे०-किशोर राय, सा०-बहिलवाड़ा, वर्ड नंबर-02, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त वाहन से *Officer’s choice Whisky 750 ml का 1200 पीस, Officer’s choice Whisky 375 ml का 2400 पीस, Old habit XXX Rum 750 ml का 1512 पीस, Old habit XXX Rum 375 ml का 240 पीस, Blue stroke whisky 180 ml 9600 पीस जो कुल 14,952 पीस में 4752.000 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 60 लाख के करीब आँका गया।* जप्त शराब को चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजकुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक श्री धीरज कुमार, के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। *मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।*1
- सांसद सुरेन्द्र यादव अपने ही यादव समाज के मुँह में मूतने की बात कह रहे है कहा गए यादव सब1
- Post by Sharda Singh1
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। किसानों ने धान के साथ 3 घंटे से ऊपर सड़क किया जाम, आरा सांसद सुदामा प्रसाद बोले नीतीश कुमार को नहीं है किसानो की चिंता एंकर। इन दिनों किसानों के धान काफी संख्या में सड़ रहे हैं, धान की बिक्री नहीं हो रही है। उसको लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक शिव प्रकाश रंजन के नेतृत्व में किसानों ने आरा पीरो मुख्य मार्ग सीआडीह के पास 3 घंटे से ऊपर तक जाम कर दिया । जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई । सरकार विरोधी नारे किसानों ने लगाई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ सड़क जाम मामले पर आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा है कि किसान मर रहे है। धानों की खरीदारी नहीं हो रही है। 1700 रुपये क्विंटल धान को कोई नहीं पूछ रहा है। समर्थन मूल 2368 रुपये, उत्तरदाहा गांव के किसानों का धान सड़ गया है। बिहार की जनता से कोई नीतीश कुमार को मतलब नहीं है। बाइट। आरा सांसद सुदामा प्रसाद8
- आरा माले ऑफिस में आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने जन संवाद का कार्यक्रम किया। जिसमें 500 से ज्यादा मामला आया।5