Shuru
Apke Nagar Ki App…
कुल्लू जिले में आनी तैहसील के अंतर्गत गंछवा में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई , जानी कोई नुकसान नहीं । #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu
Dev Raj Thakur
कुल्लू जिले में आनी तैहसील के अंतर्गत गंछवा में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई , जानी कोई नुकसान नहीं । #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu
More news from Kullu and nearby areas
- रिपोर्ट – बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। 09 जनवरी 2025 उप मंडल लारजी से जुड़े लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई का शुक्रवार को सैंज व्यापार मंडल के सदस्यों ने जमकर घेराव किया। सड़क बहाली व लंबे समय से लंबित कार्यों को लेकर व्यापारियों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। व्यापार मंडल सैंज के अध्यक्ष झावे राम ठाकुर का कहना है कि बार-बार शिकायतों और ज्ञापनों के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे सैंज बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सैंज बाजार को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़क 6 महीनों से वंद पड़ी है और लोक निर्माण विभाग कुंभकरण की निद्रा में सोया है। घेराव के दौरान व्यापारियों ने एसडीओ व जेई के समक्ष साफ शब्दों में कहा कि अगर चार दिनों में सड़क बहाली व मरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ तो व्यापार मंडल सैंज उप मंडल कार्यालय लारजी का घेराव करेगे। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। सैंज में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की लापरवाही के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा आखिरकार सड़कों पर फूट पड़ा।अधूरे निर्माण कार्यों से परेशान सैंज बाजार के व्यापारियों ने एकजुट होकर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने लोक निर्माण विभाग को जमकर कोसा और "लोक निर्माण विभाग मुरादाबाद" जैसे नारे लगाकर अपना रोष जाहिर किया। व्यापारियों का कहना है कि सैंज बाजार की मुख्य सड़क वीते 6 माह से बदहाल पड़ी हैं। लोक निर्माण विभाग एक दिन सड़क वहाली का कार्य करता है और फिर कई दिनों तक निर्माण कार्य बंद रहता है ।प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायतें दी गईं, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। व्यापार मंडल सैंज के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब धन स्वीकृत हो चुका है, तो फिर टेंडर लगाने और काम शुरू करने में इतनी देरी क्यों की जा रही है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि चार दिनों में सैंज बाजार की सड़क का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। फिलहाल सैंज में माहौल गरमाया हुआ है और जनता की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कब लोक निर्माण विभाग नींद से जागकर जमीनी स्तर पर काम शुरू करता है। सैंज बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर स्थानीय व्यापारियों व आम जनता का गुस्सा अब चरम पर पहुंच गया है। बार-बार मांग और आश्वासन के बावजूद सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है, जिससे बाजार आने-जाने वाले लोगों, वाहन चालकों और व्यापारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। व्यापार मंडल सैंज व स्थानीय लोगों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि 4 दिनों के भीतर सैंज बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क को पूरी तरह बहाल नहीं किया गया, तो वे संबंधित विभाग के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति से न केवल कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि हर दिन दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। व्यापार मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समयसीमा में सड़क बहाली का काम पूर्ण नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन की होगी।1
- पुलिस थाना परवाणू में गुरुवार को टकसाल निवासी पंकु रेफर कर दिया गया। एस.पी.सोलन गौरव सिंह ने बताया कि परवाणू थाना में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है। #rampurbushahr #rampurbushahr #congress #Congress #congress #congress #congress #congressnews #congress #congress #congress #bjp #BJPGovt #BJPGovernment #bjpmembership #BJPGovt #nsui_india #NSUI #menssalon #kullu #हिमाचली #bilaspurdiaries #bilaspurdiaries1
- gaurav titus baddi 📍1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- पंचकुला: बीएमडब्ल्यू कार में रैकी कर "5000 का इनामी बदमाश चोरी की 5 बरदात शामिल चढ़ा पुलिस के हत्थे,1
- बोले मै आपके पोते जैसा, हर समय आपकी सेवा में रहूंगा आगे,बुजुर्गो का आशीर्वाद भगवान सामान बंगाणा, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा शुक्रवार को कुटलैहड़ विस क्षेत्र के गांव लमलेहड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने 115 वर्षीय शतकीय बुजुर्ग लाजवंती पत्नी खुशी राम से मुलाकात की। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच चुकी लाजवंती का जीवन संघर्ष, दुख और धैर्य की मिसाल है। विधायक विवेक शर्मा ने उनके घर पहुंचकर न केवल उनका हालचाल जाना,बल्कि बड़े ही भावुक माहौल में उनकी पूरी आपबीती भी सुनी। लाजवंती ने विधायक विवेक शर्मा को बताया कि जीवन में उन्होंने अपनों को खोने का गहरा दर्द सहा है। समय के साथ उनके बेटे, बेटियां पोते नाती और कई अपने इस दुनिया से विदा हो चुके हैं। बुढ़ापे में आर्थिक तंगी बीमारियों से ग्रस्त और अकेले पन का दंश झेल रही लाजवंती की आंखों में आज भी जीवन के संघर्षों की झलक साफ दिखाई देती है। अपनी पीड़ा सुनाते हुए वे कई बार भावुक हो गईं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी भावनाओं से भर उठे। विधायक विवेक शर्मा ने बुजुर्ग लाजवंती को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह उनके लिए दादी मां के समान हैं। उन्होंने कहा कि आप हमारी दादी मां जैसी हैं और परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। आपकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। भावुक स्वर में विधायक विवेक शर्मा ने आश्वासन दिया, कि वह लाजवंती को हर संभव मदद प्रदान करेंगे और उनकी जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।1
- कुल्लू जिले में निरमंड तैहसील के अंतर्गत तुनन पंचायत में बिरोजा निकालने के नाम पर चील के जंगलों का किया जा रहा है सर्वनाश #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज।– बंजार उपमंडल के अंतर्गत जिभी–गाड़ागुशैणी सड़क मार्ग पर मारपीट की घटना सामने आई। इस संबंध में पुलिस थाना बंजार में धारा 126(2), 115(2), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। टैक्सी ड्राइवर लवली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टैक्सी नं0 HR-56C-2096 ने बताया कि टैक्सी को दीपक कुमार झा द्वारा चण्डीगढ़ से जिभी बंजार आने हेतु बुक किया गया था। बुधवार 7 जनवरी को गाड़ागुशैणी से वापसी के दौरान वाहू नामक स्थान पर करीब एक दर्जन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाड़ी रोककर दीपक कुमार झा के साथ मारपीट की गई। जिस बारे में इसने 112 हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल की थी। उक्त घटना के बाद जब यह दोनों टैक्सी में जीभी पहूंचे तो इनकी गाड़ी के पीछे दो व्यक्ति बाईक लेकर आये तथा इन्हे दोबारा से वापिस गाड़ागुशैणी लेकर गये। वहां पर मौजुद व्यक्तियों ने दोबारा से दीपक कुमार झा के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घायल दीपक कुमार झा पुत्र श्री विश्वजीत कुमार झा H. No. 2390 गली न0 36 B Block पहला पुस्ता सोनिया विहार करावल नगर जिला नोर्थ ईस्ट दिल्ली को CH बंजार में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया, जहां से उन्हें RH कुल्लू रेफर किया गया। उपचार के दौरान दिनांक 08.01.2026 की मध्यरात्रि को उनकी मृत्यु हो गई, जिस पर अभियोग में धारा 103 BNS जोड़ी गई है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौका निरीक्षण किया जा रहा है। मारपीट में संलिप्त 05 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। एस पी कुल्लू मदन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।1
- कक्कड़ माजरा में गंदगी का अंबार, अंबाला प्रशासन की लापरवाही उजागर कक्कड़ माजरा क्षेत्र में जगह-जगह फैली गंदगी ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े के ढेर साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस समस्या की जानकारी कई बार देने के बावजूद अंबाला प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। लोगों का कहना है कि नियमित सफाई न होने से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर निरीक्षण तक नहीं कर रहे। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाने और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि अंबाला प्रशासन कब जागता है और कक्कड़ माजरा के लोगों को इस गंदगी से राहत मिलती है या नहीं। #कक्कड़_माजरा #अंबाला_प्रशासन #गंदगी #स्वच्छता #जनहित1