ब्यौहारी पुलिस ने चोरी के लोहे के कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की चोरी का 44 क्विंटल लोहे का कबाड़ सहित ट्रक जब्त,, शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता ब्यौहारी पुलिस ने ने चोरी के लोहे के कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग पर एक ट्रक को जब्त किया है। कार्रवाई में करीब 44 क्विंटल लोहे का कबाड़ बरामद किया गया, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद सरीफ, निवासी वार्ड क्रमांक 02 मुंदरिया, ब्यौहारी द्वारा एक ट्रक में चोरी का लोहे का कबाड़ ले जाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी, नरेन्द्र उपाध्याय एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी के साथ ब्यौहारी थाना के सामने रीवा-शहडोल रोड पर ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लोड पाया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम राजेश माली (43 वर्ष), निवासी ग्राम बोरदामांड़ा, थाना कयथा, जिला उज्जैन बताया। वहीं कबाड़ का मालिक मोहम्मद सरीफ (65 वर्ष), निवासी मुंदरिया, ब्यौहारी होना बताया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ही आरोपी ट्रक व लोड माल से संबंधित टीपी, बिल्टी, खरीदी रसीद अथवा नहीं कर सके। अन्य कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत वाहन की चेसिस सहित अन्य कबाड़ मिलाइसके बाद ट्रक को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। 25 दिसंबर 2025 को गोपाल धर्मकांटा पर ट्रक का वजन कराया गया, जिसमें कुल वजन 14,215 किलोग्राम पाया गया। इसमें ट्रक का वजन 9,790 किलोग्राम तथा लोहे के कबाड़ का वजन 4,425 किलोग्राम दर्ज किया गया। बरामद कबाड़ में मोटी लोहे की पाइप, सेंटिंग प्लेट, मोटर साइकिल का चेसिस, ट्रॉली जैक, हैंडपंप की सरिया, चारपहिया वाहन के पार्ट्स, सरिया, लोहे के टुकड़े, प्लेट, चैन, नट-बोल्ट सहित अन्य सामान शामिल है। जरूरी दस्तावेज नहीं होना किया गया दर्ज बताया जाता है कि वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर आरोपियों को बी.एन.एस.एस. के तहत नोटिस दिया गया, जिसमें दस्तावेज न होना दर्ज किया गया। पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को ट्रक सहित लोहे का कबाड़ विधिवत जप्त कर लिया। आरोपी मोहम्मद सरीफ एवं ट्रक चालक राजेश माली के विरुद्ध प्रथम दृष्टया बी.एन.एस. की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी, थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में नरेन्द्र उपाध्याय एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से कबाड़ माफिया में हड़कंप मच गया है।
ब्यौहारी पुलिस ने चोरी के लोहे के कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की चोरी का 44 क्विंटल लोहे का कबाड़ सहित ट्रक जब्त,, शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता ब्यौहारी पुलिस ने ने चोरी के लोहे के कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग पर एक ट्रक को जब्त किया है। कार्रवाई में करीब 44 क्विंटल लोहे का कबाड़ बरामद किया गया, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद सरीफ, निवासी वार्ड क्रमांक 02 मुंदरिया, ब्यौहारी द्वारा एक ट्रक में चोरी का लोहे का कबाड़ ले जाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी, नरेन्द्र उपाध्याय एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी के साथ ब्यौहारी थाना के सामने रीवा-शहडोल रोड पर ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लोड पाया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम राजेश माली (43 वर्ष), निवासी ग्राम बोरदामांड़ा, थाना कयथा, जिला उज्जैन बताया। वहीं कबाड़ का मालिक मोहम्मद सरीफ (65 वर्ष), निवासी मुंदरिया, ब्यौहारी होना बताया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ही आरोपी ट्रक व लोड माल से संबंधित टीपी, बिल्टी, खरीदी रसीद
अथवा नहीं कर सके। अन्य कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत वाहन की चेसिस सहित अन्य कबाड़ मिलाइसके बाद ट्रक को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। 25 दिसंबर 2025 को गोपाल धर्मकांटा पर ट्रक का वजन कराया गया, जिसमें कुल वजन 14,215 किलोग्राम पाया गया। इसमें ट्रक का वजन 9,790 किलोग्राम तथा लोहे के कबाड़ का वजन 4,425 किलोग्राम दर्ज किया गया। बरामद कबाड़ में मोटी लोहे की पाइप, सेंटिंग प्लेट, मोटर साइकिल का चेसिस, ट्रॉली जैक, हैंडपंप की सरिया, चारपहिया वाहन के पार्ट्स, सरिया, लोहे के टुकड़े, प्लेट, चैन, नट-बोल्ट सहित अन्य सामान शामिल है। जरूरी दस्तावेज नहीं होना किया गया दर्ज बताया जाता है कि वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर आरोपियों को बी.एन.एस.एस. के तहत नोटिस दिया गया, जिसमें दस्तावेज न होना दर्ज किया गया। पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को ट्रक सहित लोहे का कबाड़ विधिवत जप्त कर लिया। आरोपी मोहम्मद सरीफ एवं ट्रक चालक राजेश माली के विरुद्ध प्रथम दृष्टया बी.एन.एस. की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी, थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में नरेन्द्र उपाध्याय एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से कबाड़ माफिया में हड़कंप मच गया है।
- ब्यौहारी पुलिस ने चोरी के लोहे के कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की चोरी का 44 क्विंटल लोहे का कबाड़ सहित ट्रक जब्त,, शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता ब्यौहारी पुलिस ने ने चोरी के लोहे के कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग पर एक ट्रक को जब्त किया है। कार्रवाई में करीब 44 क्विंटल लोहे का कबाड़ बरामद किया गया, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद सरीफ, निवासी वार्ड क्रमांक 02 मुंदरिया, ब्यौहारी द्वारा एक ट्रक में चोरी का लोहे का कबाड़ ले जाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी, नरेन्द्र उपाध्याय एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी के साथ ब्यौहारी थाना के सामने रीवा-शहडोल रोड पर ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लोड पाया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम राजेश माली (43 वर्ष), निवासी ग्राम बोरदामांड़ा, थाना कयथा, जिला उज्जैन बताया। वहीं कबाड़ का मालिक मोहम्मद सरीफ (65 वर्ष), निवासी मुंदरिया, ब्यौहारी होना बताया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ही आरोपी ट्रक व लोड माल से संबंधित टीपी, बिल्टी, खरीदी रसीद अथवा नहीं कर सके। अन्य कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत वाहन की चेसिस सहित अन्य कबाड़ मिलाइसके बाद ट्रक को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। 25 दिसंबर 2025 को गोपाल धर्मकांटा पर ट्रक का वजन कराया गया, जिसमें कुल वजन 14,215 किलोग्राम पाया गया। इसमें ट्रक का वजन 9,790 किलोग्राम तथा लोहे के कबाड़ का वजन 4,425 किलोग्राम दर्ज किया गया। बरामद कबाड़ में मोटी लोहे की पाइप, सेंटिंग प्लेट, मोटर साइकिल का चेसिस, ट्रॉली जैक, हैंडपंप की सरिया, चारपहिया वाहन के पार्ट्स, सरिया, लोहे के टुकड़े, प्लेट, चैन, नट-बोल्ट सहित अन्य सामान शामिल है। जरूरी दस्तावेज नहीं होना किया गया दर्ज बताया जाता है कि वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर आरोपियों को बी.एन.एस.एस. के तहत नोटिस दिया गया, जिसमें दस्तावेज न होना दर्ज किया गया। पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को ट्रक सहित लोहे का कबाड़ विधिवत जप्त कर लिया। आरोपी मोहम्मद सरीफ एवं ट्रक चालक राजेश माली के विरुद्ध प्रथम दृष्टया बी.एन.एस. की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी, थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में नरेन्द्र उपाध्याय एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से कबाड़ माफिया में हड़कंप मच गया है।2
- सीधी के चुरहट में लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही ₹10000 की रिश्वत लेते SDM का बापू गिरफ्तार1
- बेजुबान पप्पी का खेलते हुए वीडियो वायरल1
- विंध्य व्यापार मेला सतना में CM की सभा के दौरान एक युवक न्याय की गुहार लगाते हुए कहा साहब मै युवा हू मेरे साथ अन्याय हुआ है वो लोग मुझे मर डालेंगे सीएम साहब उसकी बात सुन पाते उसे पहले ही बीजेपी नेताओं ने सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस वाले से उसे घसीट कर बाहर करवा दिया ।1
- झखौरा गांव से उठे गंभीर सवाल स्थानीय लोगों में बढ़ती चिंता और प्रशासन तक पहुंची शिकायतें। अपनी राय जरूर दें। #Satna #Jhakhora #PublicApp #LocalNews1
- Dil ka Dard1
- तेज रप्तार बोलोरो का कहर आमने सामने जोरदार भिड़ंत1
- लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹10 की रिश्वत लेते एसडीएम का बाबू गिरफ्तार1