Shuru
Apke Nagar Ki App…
हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से युवक की मौत..... भरावन, अतरौली। अतरौली थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय युवक की विद्युत लाईन की चपेट मे आने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार परसा मोहद्दीपुर निवासी अनुपम मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा 25 वर्षीय युवक शनिवार को परीक्षा केंद्र रघुनंदन सिंह पी जी कॉलेज से वापस जा रहा था तभी अचानक जगसरा से परसा मार्ग पर 11000 हाइटेंशन विद्युत लाईन टूटी पड़ी थी जिसकी चपेट मे आने से झुलस कर अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। अनुपम तीन भाई और चार बहन है जिसमें मृतक सबसे छोटा था।
शशिकान्त मौर्या पत्रकार
हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से युवक की मौत..... भरावन, अतरौली। अतरौली थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय युवक की विद्युत लाईन की चपेट मे आने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार परसा मोहद्दीपुर निवासी अनुपम मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा 25 वर्षीय युवक शनिवार को परीक्षा केंद्र रघुनंदन सिंह पी जी कॉलेज से वापस जा रहा था तभी अचानक जगसरा से परसा मार्ग पर 11000 हाइटेंशन विद्युत लाईन टूटी पड़ी थी जिसकी चपेट मे आने से झुलस कर अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। अनुपम तीन भाई और चार बहन है जिसमें मृतक सबसे छोटा था।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- कब्रिस्तान को कब्जा मुक्त कराने को लेकर समाजसेवी जाहिर खां ने उप जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र हरदोई शाहाबाद मोहल्ला मीरावस्ती स्थित कब्रिस्तान जो कि ब्लॉक कार्यालय के सामने है।जहां पर कब्रिस्तान जिसकी बाउंड्री वाल स्वयं सन 2010 में नगर पालिका परिषद शाहाबाद द्वारा कराई गई थी। इस कब्रिस्तान को नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने चहेते अंसार खान उर्फ बब्बन पुत्र अजहर खान निवासी मूजागढ़ के नाम जो कि गृहकर संख्या 123 व नक्शा पास कर दिया है जिसको लेकर नगर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कब्रिस्तान को अवैध तरीके से अभिलेखों में दर्ज किए जाने को लेकर समाजसेवी जाहिर खां ने उप जिला अधिकारी दीक्षा जोशी को प्रार्थना पत्र देकर गृहकर सं.123 में दर्ज कब्रिस्तान को कब्जा मुक्त कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।1
- 💥 *बड़ी खबर*💥 *पन्ना टाइगर रिजर्व से रोमांचित कर देना वाला वीडियो वायरल, टाइगर ने किया जंगली सूअर का शिकार, अद्भुत नजारा पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद।*1
- बंगाल जिला मालदा जिला के जादूपुर इलाके पर निजी नर्सिंग होम परिसर में अस्वच्छ वातावरण मरीज़ के इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन सिरिंज,अन्य उपयोग किए गए सामानों के साथ,नर्सिंग होम के आसपास बिखरे हुए हैं यहां तक कि नर्सिंग होम के मुख्य द्वार के सामने भी पानी जमा है और मरीजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न वस्तुएं उस पानी में तैर रही हैं नर्सिंग होम के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है और मालदा शहर के लगवा जादूपुर 1 ग्राम पंचायत के गबगाछी इलाके में ऐसे ही अस्वास्थ्यकर माहौल में नर्सिंग होम चल रहा है हालांकि,जब नर्सिंग होम के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहना नहीं चाहते नर्सिंग होम के मालिक जियाउर्रहमान काफी गुस्से में हैं उन्होंने खुद को जमीनी स्तर के नेता के रूप में पेश किया जादुपुर में एक ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया आयशा यास्मीन के पति एक नर्सिंग होम के मालिक हैं जिन्हें डैनी के नाम से जाना जाता है लेकिन क्या सत्तारूढ़ दल के नेता के रूप में नर्सिंग होम प्राधिकरण को छूट दी जाएगी मालदा जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुदीप्त भादुड़ी ने जांच का आश्वासन दिया है भाजपा दक्षिण मालदा सांगठनिक जिले के महासचिव अमलान भादुड़ी ने जिला स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर रोष व्यक्त किया है मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष दुलाल सरकार तृणमूल कांग्रेस का नाम तोड़ कर कुछ नहीं करेंगे,उचित कदम उठायें। संवाददाता कमलेश रॉय कर्मकार1
- पिछड़ावर्ग एकता संघर्ष संगठन की तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल, मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐1
- Mahadev 🙏🚩1
- ब्रेकिंग जागो न्यूज। ✍️जिला हरदोई तहसील शाहाबाद के मोहल्ला मीराबस्ती सिनेमा चौराहा ब्लॉक रोड पे गंदगी का कहर जारी। ✍️कई दिनों से न सफाई हुई न ही कूड़ेदान। ✍️घरों के सामने पड़ रहा कूड़ा । ✍️रोड पे आने जाने बालों को हो रही परेशानियां। ✍️इससे कई बीमारियों का खतरा एवं गाड़ी फिसलने का डर। सूत्र .... रिपोर्ट, आलोक सिंह2
- Aaj bhi khyal Tera sone nhi deta 😍😍❤️❤️1
- Jila Hardoi rupapur1