Shuru
Apke Nagar Ki App…
विश्वस्तरीय श्रीराम कथा वाचक श्री राजन जी महाराज के आगमन में बड़हलगंज में भव्य तैयारी गोरखपुर।
Bipin Kumar pandey
विश्वस्तरीय श्रीराम कथा वाचक श्री राजन जी महाराज के आगमन में बड़हलगंज में भव्य तैयारी गोरखपुर।
More news from Bansgaon and nearby areas
- बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति ने अपना वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया हर वर्ष की भांति इस वर्ष शाम 5 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आये हुए अतिथि को जलपान एव काफी पीला कर कार्यक्रम में विनम्रता पूर्वक बैठाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार तहसीलदार बांसगांव विशिष्ठ अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती बंदना के साथ शुभारंभ हुआ इसके बाद आये हुए अतिथियों को श्रीं नरेन्द्र कुमार तहसीलदार बांसगांव श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य , बार अध्यक्ष श्री मान सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह, मंत्री विनय सिंह, पूर्व मंत्री श्री इन्द्रजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं सभासद श्री संजय सिंह विनय गुप्ता, विजय मोदनवाल, विशंभर पांडेय फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वरिष्ठ सम्मानित व्यापारियों को उतरी एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इस वार्षिक उत्सव को सफल बानाने विशेष योगदान श्री अमरजीत सिंह एवं व्यापार मंडल संरक्षक श्री अभय अग्रवाल के साथ शकील अहमद कोषाध्यक्ष, राजू मोदनवाल, दिनेश गुप्ता, राधेश्याम, महेश नारायण आदि लोगों ने सफल बनायें। । संवाददाता अनूप शाही पी बी न्यूज 24 गोरखपुर1
- बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव सम्पन्न ----------------------------------------------- बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ इस दिन का व्यापारीयों का वेसवरी इन्तज़ार रहता है साल भर के व्यसत जिवन का एक दिन जो पूरे साल उर्जावान बनाए रखता है। मुख्य अतिथि - श्री नरेन्द्र कुमार जी बांसगांव तहसीलदार विशिष्ट अतिथि - श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत ------------------------------------------ मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार जी तहसीलदार बांसगांव का स्वागत व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह एवं समाजसेवी श्री अमरजीत सिंह के द्वारा फूल माला पहनाकर कर किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री शौलेनद्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य जी का स्वागत व्यापार मंडल संरक्षक श्री अभय अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शकील अहमद ने फूल माला पहनाकर कर किया गया। मंचासीन अतिथि ----------------------- श्रीं मान सिंह बांसगांव बार अध्यक्ष, श्रीं सुरेश सिंह पूर्व बार अध्यक्ष, बार मंत्री विनय सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सिंह, विनय गुप्ता व्यापार मंडल कौडीराम, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष विशम्भरनाथ पाण्डेय, बिजय मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बेलीपार। कार्यक्रम का शुभारंभ - दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती बंदना के साथ। मंच संचालन - विद्वान राजेश पाठक उद्वोधन - मुख्य अतिथि तहसीलदार बांसगांव श्री नरेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार जी पूर्व प्रधानाचार्य, श्रीं मान सिंह बार अध्यक्ष मंत्री श्री विनय सिंह, श्री इन्द्रजीत सिंह, सभासद श्री संजय सिंह, श्री सुरेश सिंह, वीनय मोदनवाल,ने अपने उद्बोधन में कहा की व्यापार मंडल बांसगांव अपने के हितो साथ साथ समाजिक कार्यों मे भी बढ़ चढ़ कर कार्य कर रहा है जो अनुकरणीय है जो ऐसे व्यापार मंडल की जितनी प्रसंसा की जाये कम है चाहे वह आमी बैकुंठ धाम के विकास कार्य हो या मां नगरी कालिका माता के स्थान को विकसित करना हो , यह सभी कार्य सराहनीय है इसकी जितनी प्रसंसा की जाये कम है इनसे अन्य संगठनों को सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ व्यापारियों को फूल माला उतरीं से सम्मानित ---------------------------------------- 1- श्री रमाशंकर मोदनवाल 2- श्री शिवनाथ गुप्ता 3- श्री श्रवण मोदनवाल को करोना काल मे घर घर दवा उपलब्ध कराना। 4- श्री शुलभ गुप्ता जी को 51 बार रक्तदान करने के लिए उतरी एवं फूल माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष का उद्वोधन ------------------------------------------- व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी अपने कर्तव्यो के प्रति सचेत रहें अपने कर्तव्यों को पहचानें संगठीत रहे हम आप सभी के साथ हर वक्त हर पल आप के साथ है जिवन मे छोटी-मोटी कठीनाई तो आती जाती रहती है उन्हें आत्म साथ करतें हुए अपने कर्तव्यों के साथ आगे बढ़ते रहे आप सभी इस संगठन की शक्ति है ।1
- एक महिला को पत्नी बनाकर पति ने 4 साल मजे लेकर छोड़ दिया पत्नी1
- *एक प्रधान ऐसे भी है❤️🌹🙏* उत्तर प्रदेश में जनपद आज़मगढ के बीनापार ग्राम सभा के ग्राम प्रधान असलम खान द्वारा बनवाया गया ग्राम पंचायत सचिवालय!*1
- Post by योगी राजेश समाजसेवी1
- बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल दिग्गज तेजस टुडे ब्यूरो, प्रमोद गोस्वामी पीड़ितों शोषितों को न्याय दिलाना ही अधिवक्ताओं का कर्तव्य। ईश्वर चंद पाठक संविधान से ही पीड़ितों को न्याय दिलाना संभव पूर्व मंत्री बलवन्त कुमार पाण्डेय जिस संवाददाता संत कबीर नगर धनघटा तहसील बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के अवसर पर तहसील धनघटा मे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पीड़ित शोषितों गरीबों को अदालतों में न्याय दिलाना ही अधिवक्ताओं का मूल कर्तव्य है।यह तभी संभव है जब अधिवक्ता एक दूसरे से सामंजस्य बना रहेगा तभी जनता का भी अधिवक्ताओं पर अधिक विश्वास कायम रहेगा उक्त बात अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर चंद्र पाठक ने मंगलवार को धनघटा तहसील बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ने कहीं उन्होंने कहा कि हम अधिवक्ता का मूल कर्तव्य है कि अपने मुवक्किल के कार्यों को सही से न्याय दिलाए यह तभी संभव है जब तमाम अधिवक्ता आपस में सामंजस रखकर अदालतों में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रजिस्ट्री कार्यालय को लेकर जो संघर्ष चल रहा है उसमें अधिवक्ताओं की जीत होगी भ्रष्टाचार में लिप्त रजिस्ट्री कार्यालय के लोग परास्त होंगे इस अवसर पर उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौधरी व अन्य पदाधिकारी अधिवक्ताओं को शपथ दिलाई और अपने कर्तव्यों के प्रति उन्हें आगाह किया तथा सभी पदाधिकारी अधिवक्ताओं व उपस्थित जनता के प्रति आभार जताया शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री लालमणि प्रसाद ने कहा कि दुआबा क्षेत्र की जनता को सुविधा के लिए ही उन्होंने अपने शासनकाल में धनघटा को तहसील पौली को ब्लॉक के अलावा जिला संतकबीरनगर और बस्ती को मंडल बनाकर विकास करने का काम किया उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी को काफी संघर्ष भी करना पड़ा उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के तहत जनता को नया दिलाने का आह्वान किया इस अवसर पर खलीलाबाद के पूर्व बसपा विधायक भगवान दास एमएलसी लालचंद निषाद ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर संविधान बचाने का आवाहन किया सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए आपस में सामंजस्य पर बल दिया शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से लाल शरण सिंह केशव पाठक लालचंद सिंह चंद्रभान पांडे शिवप्रसाद राय वीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी प्रेम नारायण आशुतोष मिश्रा राधेश्याम मौर्य , भीम राय, संजय सिंह, दिलीप राय, हरिकेश राय, अरविंद सिंह, अन्नपूर्णा मांझी, धर्मेंद्र,आदि अधिवक्ता गण और जनता मौजूद रहे4
- Post by Rasid Ali1