बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव सम्पन्न ----------------------------------------------- बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ इस दिन का व्यापारीयों का वेसवरी इन्तज़ार रहता है साल भर के व्यसत जिवन का एक दिन जो पूरे साल उर्जावान बनाए रखता है। मुख्य अतिथि - श्री नरेन्द्र कुमार जी बांसगांव तहसीलदार विशिष्ट अतिथि - श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत ------------------------------------------ मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार जी तहसीलदार बांसगांव का स्वागत व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह एवं समाजसेवी श्री अमरजीत सिंह के द्वारा फूल माला पहनाकर कर किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री शौलेनद्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य जी का स्वागत व्यापार मंडल संरक्षक श्री अभय अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शकील अहमद ने फूल माला पहनाकर कर किया गया। मंचासीन अतिथि ----------------------- श्रीं मान सिंह बांसगांव बार अध्यक्ष, श्रीं सुरेश सिंह पूर्व बार अध्यक्ष, बार मंत्री विनय सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सिंह, विनय गुप्ता व्यापार मंडल कौडीराम, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष विशम्भरनाथ पाण्डेय, बिजय मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बेलीपार। कार्यक्रम का शुभारंभ - दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती बंदना के साथ। मंच संचालन - विद्वान राजेश पाठक उद्वोधन - मुख्य अतिथि तहसीलदार बांसगांव श्री नरेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार जी पूर्व प्रधानाचार्य, श्रीं मान सिंह बार अध्यक्ष मंत्री श्री विनय सिंह, श्री इन्द्रजीत सिंह, सभासद श्री संजय सिंह, श्री सुरेश सिंह, वीनय मोदनवाल,ने अपने उद्बोधन में कहा की व्यापार मंडल बांसगांव अपने के हितो साथ साथ समाजिक कार्यों मे भी बढ़ चढ़ कर कार्य कर रहा है जो अनुकरणीय है जो ऐसे व्यापार मंडल की जितनी प्रसंसा की जाये कम है चाहे वह आमी बैकुंठ धाम के विकास कार्य हो या मां नगरी कालिका माता के स्थान को विकसित करना हो , यह सभी कार्य सराहनीय है इसकी जितनी प्रसंसा की जाये कम है इनसे अन्य संगठनों को सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ व्यापारियों को फूल माला उतरीं से सम्मानित ---------------------------------------- 1- श्री रमाशंकर मोदनवाल 2- श्री शिवनाथ गुप्ता 3- श्री श्रवण मोदनवाल को करोना काल मे घर घर दवा उपलब्ध कराना। 4- श्री शुलभ गुप्ता जी को 51 बार रक्तदान करने के लिए उतरी एवं फूल माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष का उद्वोधन ------------------------------------------- व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी अपने कर्तव्यो के प्रति सचेत रहें अपने कर्तव्यों को पहचानें संगठीत रहे हम आप सभी के साथ हर वक्त हर पल आप के साथ है जिवन मे छोटी-मोटी कठीनाई तो आती जाती रहती है उन्हें आत्म साथ करतें हुए अपने कर्तव्यों के साथ आगे बढ़ते रहे आप सभी इस संगठन की शक्ति है ।
बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव सम्पन्न ----------------------------------------------- बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ इस दिन का व्यापारीयों का वेसवरी इन्तज़ार रहता है साल भर के व्यसत जिवन का एक दिन जो पूरे साल उर्जावान बनाए रखता है। मुख्य अतिथि - श्री नरेन्द्र कुमार जी बांसगांव तहसीलदार विशिष्ट अतिथि - श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत ------------------------------------------ मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार जी तहसीलदार बांसगांव का स्वागत व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह एवं समाजसेवी श्री अमरजीत सिंह के द्वारा फूल माला पहनाकर कर किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री शौलेनद्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य जी का स्वागत व्यापार मंडल संरक्षक श्री अभय अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शकील अहमद ने फूल माला पहनाकर कर किया गया। मंचासीन अतिथि ----------------------- श्रीं मान सिंह बांसगांव बार अध्यक्ष, श्रीं सुरेश सिंह पूर्व बार अध्यक्ष, बार मंत्री विनय सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सिंह, विनय गुप्ता व्यापार मंडल कौडीराम, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष विशम्भरनाथ पाण्डेय, बिजय मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बेलीपार। कार्यक्रम का शुभारंभ - दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती बंदना के साथ। मंच संचालन - विद्वान राजेश पाठक उद्वोधन - मुख्य अतिथि तहसीलदार बांसगांव श्री नरेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार जी पूर्व प्रधानाचार्य, श्रीं मान सिंह बार अध्यक्ष मंत्री श्री विनय सिंह, श्री इन्द्रजीत सिंह, सभासद श्री संजय सिंह, श्री सुरेश सिंह, वीनय मोदनवाल,ने अपने उद्बोधन में कहा की व्यापार मंडल बांसगांव अपने के हितो साथ साथ समाजिक कार्यों मे भी बढ़ चढ़ कर कार्य कर रहा है जो अनुकरणीय है जो ऐसे व्यापार मंडल की जितनी प्रसंसा की जाये कम है चाहे वह आमी बैकुंठ धाम के विकास कार्य हो या मां नगरी कालिका माता के स्थान को विकसित करना हो , यह सभी कार्य सराहनीय है इसकी जितनी प्रसंसा की जाये कम है इनसे अन्य संगठनों को सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ व्यापारियों को फूल माला उतरीं से सम्मानित ---------------------------------------- 1- श्री रमाशंकर मोदनवाल 2- श्री शिवनाथ गुप्ता 3- श्री श्रवण मोदनवाल को करोना काल मे घर घर दवा उपलब्ध कराना। 4- श्री शुलभ गुप्ता जी को 51 बार रक्तदान करने के लिए उतरी एवं फूल माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष का उद्वोधन ------------------------------------------- व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी अपने कर्तव्यो के प्रति सचेत रहें अपने कर्तव्यों को पहचानें संगठीत रहे हम आप सभी के साथ हर वक्त हर पल आप के साथ है जिवन मे छोटी-मोटी कठीनाई तो आती जाती रहती है उन्हें आत्म साथ करतें हुए अपने कर्तव्यों के साथ आगे बढ़ते रहे आप सभी इस संगठन की शक्ति है ।
- बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति ने अपना वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया हर वर्ष की भांति इस वर्ष शाम 5 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आये हुए अतिथि को जलपान एव काफी पीला कर कार्यक्रम में विनम्रता पूर्वक बैठाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार तहसीलदार बांसगांव विशिष्ठ अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती बंदना के साथ शुभारंभ हुआ इसके बाद आये हुए अतिथियों को श्रीं नरेन्द्र कुमार तहसीलदार बांसगांव श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य , बार अध्यक्ष श्री मान सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह, मंत्री विनय सिंह, पूर्व मंत्री श्री इन्द्रजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं सभासद श्री संजय सिंह विनय गुप्ता, विजय मोदनवाल, विशंभर पांडेय फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वरिष्ठ सम्मानित व्यापारियों को उतरी एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इस वार्षिक उत्सव को सफल बानाने विशेष योगदान श्री अमरजीत सिंह एवं व्यापार मंडल संरक्षक श्री अभय अग्रवाल के साथ शकील अहमद कोषाध्यक्ष, राजू मोदनवाल, दिनेश गुप्ता, राधेश्याम, महेश नारायण आदि लोगों ने सफल बनायें। । संवाददाता अनूप शाही पी बी न्यूज 24 गोरखपुर1
- बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव सम्पन्न ----------------------------------------------- बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति का सातवां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ इस दिन का व्यापारीयों का वेसवरी इन्तज़ार रहता है साल भर के व्यसत जिवन का एक दिन जो पूरे साल उर्जावान बनाए रखता है। मुख्य अतिथि - श्री नरेन्द्र कुमार जी बांसगांव तहसीलदार विशिष्ट अतिथि - श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत ------------------------------------------ मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार जी तहसीलदार बांसगांव का स्वागत व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह एवं समाजसेवी श्री अमरजीत सिंह के द्वारा फूल माला पहनाकर कर किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री शौलेनद्र कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य जी का स्वागत व्यापार मंडल संरक्षक श्री अभय अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शकील अहमद ने फूल माला पहनाकर कर किया गया। मंचासीन अतिथि ----------------------- श्रीं मान सिंह बांसगांव बार अध्यक्ष, श्रीं सुरेश सिंह पूर्व बार अध्यक्ष, बार मंत्री विनय सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सिंह, विनय गुप्ता व्यापार मंडल कौडीराम, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष विशम्भरनाथ पाण्डेय, बिजय मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बेलीपार। कार्यक्रम का शुभारंभ - दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती बंदना के साथ। मंच संचालन - विद्वान राजेश पाठक उद्वोधन - मुख्य अतिथि तहसीलदार बांसगांव श्री नरेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार जी पूर्व प्रधानाचार्य, श्रीं मान सिंह बार अध्यक्ष मंत्री श्री विनय सिंह, श्री इन्द्रजीत सिंह, सभासद श्री संजय सिंह, श्री सुरेश सिंह, वीनय मोदनवाल,ने अपने उद्बोधन में कहा की व्यापार मंडल बांसगांव अपने के हितो साथ साथ समाजिक कार्यों मे भी बढ़ चढ़ कर कार्य कर रहा है जो अनुकरणीय है जो ऐसे व्यापार मंडल की जितनी प्रसंसा की जाये कम है चाहे वह आमी बैकुंठ धाम के विकास कार्य हो या मां नगरी कालिका माता के स्थान को विकसित करना हो , यह सभी कार्य सराहनीय है इसकी जितनी प्रसंसा की जाये कम है इनसे अन्य संगठनों को सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ व्यापारियों को फूल माला उतरीं से सम्मानित ---------------------------------------- 1- श्री रमाशंकर मोदनवाल 2- श्री शिवनाथ गुप्ता 3- श्री श्रवण मोदनवाल को करोना काल मे घर घर दवा उपलब्ध कराना। 4- श्री शुलभ गुप्ता जी को 51 बार रक्तदान करने के लिए उतरी एवं फूल माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष का उद्वोधन ------------------------------------------- व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी अपने कर्तव्यो के प्रति सचेत रहें अपने कर्तव्यों को पहचानें संगठीत रहे हम आप सभी के साथ हर वक्त हर पल आप के साथ है जिवन मे छोटी-मोटी कठीनाई तो आती जाती रहती है उन्हें आत्म साथ करतें हुए अपने कर्तव्यों के साथ आगे बढ़ते रहे आप सभी इस संगठन की शक्ति है ।1
- कौड़ीराम में बांसगांव के छात्र आयुष पर हमला, परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप1
- DDUGU पत्रकारिता विभाग के छात्रों के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन1
- Gorakhpur : अमटौरा गोलीकांड.... सपा ने परिजनों को दी ₹100000 की मदद1
- Post by विनोद मौर्य BRP गोरखपुर3