#संवाददाता देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रुदावल,भरतपुर डंपर ने हाईवे पर पैदल जा रही महिला को कुचलाः मौके पर ही मौत; ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे जाम किया, पुलिस की समझाइश जा भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में एक डंपर (हाइवा) ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सूचना मिलते ही रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से जाम खुलवाने की समझाइश की जा रही हैं। रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- घटना शाम 7 बजे की है। एक हाइवा रुदावल की तरफ से आ रहा था और बयाना की तरफ जा रहा था। उसमें गिट्टियां भरी हुई थी। तेज रफ्तार गाड़ी ने जरीला गांव के पास एक महिला को कुचल दिया।हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है की जरीला गांव से निकलने वाले स्टेट हाईवे पर ब्रेकर लगाए जाएं। थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- महिला जरीला गांव की रहने वाली थी। उसका नाम मोहन देई (45) है। वह रुदावल के हनुमान मंदिर स्थित गौशाला में काम करती थी। महिला अपना काम खत्म कर अपने घर लौट रही थी। हाइवा मौके पर ही खड़ा हुआ है। ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल ग्रामीणों से जाम खोलने की समझाइश की जा रही
#संवाददाता देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रुदावल,भरतपुर डंपर ने हाईवे पर पैदल जा रही महिला को कुचलाः मौके पर ही मौत; ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे जाम किया, पुलिस की समझाइश जा भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में एक डंपर (हाइवा) ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सूचना मिलते ही रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से जाम खुलवाने की समझाइश की जा रही हैं। रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- घटना शाम 7 बजे की है। एक हाइवा रुदावल की तरफ से आ रहा था और बयाना की तरफ जा रहा था। उसमें गिट्टियां भरी हुई थी। तेज रफ्तार गाड़ी ने जरीला गांव के पास एक महिला को कुचल दिया।हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है की जरीला गांव से निकलने वाले स्टेट हाईवे पर ब्रेकर लगाए जाएं। थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- महिला जरीला गांव की रहने वाली थी। उसका नाम मोहन देई (45) है। वह रुदावल के हनुमान मंदिर स्थित गौशाला में काम करती थी। महिला अपना काम खत्म कर अपने घर लौट रही थी। हाइवा मौके पर ही खड़ा हुआ है। ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल ग्रामीणों से जाम खोलने की समझाइश की जा रही
- Devendra Kumar singhalBharatpur, Rajasthan🙏5 hrs ago
- #संवाददाता देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रुदावल,भरतपुर डंपर ने हाईवे पर पैदल जा रही महिला को कुचलाः मौके पर ही मौत; ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे जाम किया, पुलिस की समझाइश जा भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में एक डंपर (हाइवा) ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सूचना मिलते ही रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से जाम खुलवाने की समझाइश की जा रही हैं। रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- घटना शाम 7 बजे की है। एक हाइवा रुदावल की तरफ से आ रहा था और बयाना की तरफ जा रहा था। उसमें गिट्टियां भरी हुई थी। तेज रफ्तार गाड़ी ने जरीला गांव के पास एक महिला को कुचल दिया।हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है की जरीला गांव से निकलने वाले स्टेट हाईवे पर ब्रेकर लगाए जाएं। थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- महिला जरीला गांव की रहने वाली थी। उसका नाम मोहन देई (45) है। वह रुदावल के हनुमान मंदिर स्थित गौशाला में काम करती थी। महिला अपना काम खत्म कर अपने घर लौट रही थी। हाइवा मौके पर ही खड़ा हुआ है। ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल ग्रामीणों से जाम खोलने की समझाइश की जा रही1
- Post by Govind Mistry1
- Maharaja surajmal JAT 👑1
- Bhartpur jham⚠️…1
- गुर्जर के1
- Tag your friend 😜🤣🤣1
- 2025 I'm ready🏃🏋️🎯⏳🔥 A new chapter begins🧿🔥1