Shuru
Apke Nagar Ki App…
*श्रावस्ती में दो बसों की टक्कर, 10 यात्री घायल* श्रावस्ती के थाना नवीन मॉडर्न क्षेत्र में कटरा बाईपास पर दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 10 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी इकौना भेजा, जहां से 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। CO इकौना भरत पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि यातायात एवं कानून व्यवस्था सामान्य है और मामले की जांच की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Pradeep
*श्रावस्ती में दो बसों की टक्कर, 10 यात्री घायल* श्रावस्ती के थाना नवीन मॉडर्न क्षेत्र में कटरा बाईपास पर दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 10 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी इकौना भेजा, जहां से 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। CO इकौना भरत पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि यातायात एवं कानून व्यवस्था सामान्य है और मामले की जांच की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- *श्रावस्ती में दो बसों की टक्कर, 10 यात्री घायल* श्रावस्ती के थाना नवीन मॉडर्न क्षेत्र में कटरा बाईपास पर दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 10 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी इकौना भेजा, जहां से 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। CO इकौना भरत पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि यातायात एवं कानून व्यवस्था सामान्य है और मामले की जांच की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।1
- Post by Sadaf khatoon1
- डायल 112 का संदेश — हर वर्ग तक सुरक्षा का भरोसा* *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को किया गया जागरूक* *पुलिस महानिदेशक यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत* के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा *यूपी-112* द्वारा प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक जनपद श्रावस्ती श्री राहुल भाटी* के मार्गदर्शन तथा अपर पुलिस अधीक्षक *श्री मुकेश चंद्र उत्तम* (नोडल अधिकारी डायल-112) के पर्यवेक्षण में जनपद श्रावस्ती में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूपी 112 लखनऊ से आई नुक्कड़ नाटक की टीम व जनपदीय पुलिस टीम द्वारा आज जनपद श्रावस्ती के *सिरसिया बाजार*, *इकौना बस स्टैंड* तथा *कटरा चौराहा, श्रावस्ती* में *नुक्कड़ नाटक* के माध्यम से आमजन को आपातकालीन सेवा डायल 112 के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों तक यह संदेश पहुंचाना रहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में डायल 112 पर कॉल कर त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन पर प्रदर्शित जागरूकता संदेशों तथा प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से लोगों को *महिला सुरक्षा*, *बुजुर्गों के लिए विशेष सेवाएं*, *नाइट एस्कॉर्ट सेवा*, कॉल रिस्पॉन्स सिस्टम एवं सुरक्षित सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में सरल और प्रभावी ढंग से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया कि कॉल करने के बाद पुलिस सहायता किस प्रकार कम समय में मौके तक पहुंचती है। इस जन-जागरूकता अभियान में आम नागरिकों, महिलाओं एवं बुजुर्गों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक किया गया। लोगों में यूपी-112 सेवा को लेकर विश्वास और सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया गया। कार्यक्रम में *यू०पी० 112 श्रावस्ती प्रभारी निरीक्षक श्री रामनवल यादव*, *आरक्षी प्रिंस कुमार यादव* एवं *आरक्षी विजय* द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई तथा जन-जागरूकता अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई2
- उत्तर प्रदेश बहराइच, लखनऊ में पत्रकार गोष्टी के दौरान नानपारा के पत्रकार मोo इरशाद को सम्मानित किया गया l इरशाद को मिले सम्मान पर नानपारा के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है सम्मान के मौके पर लखनऊ मे जिले के वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे l1
- कटरा बाईपास पर आज सुबह तड़के दो बसों मे आमने सामने हुयी भिड़ंत मे एक दर्जन से अधिक हुए घायल,स्थानीय पुलिस ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल इकौना CO भरत पासवान ने दी जानकारी 👇👇1
- *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने,पार्टी कार्यालय पर,मनाया स्थापना दिवस* *जिला बहराइच,* *मोहल्ला जोशीायापूरा में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर, पार्टी के पदाधिकारी, व कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 100,वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाते हुए रैली निकला,* *रैली पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में निकली* *रैली शहर के डिगिहा तिराहा, छावनी चौराहा, घंटाघर, चौक बाजार, पीपल चौराहा, होते हुए माल कचेहरी के पास धरना स्थल पर पहुंची, और मीटिंग को संबोधित किया,* *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में केवल भ्रष्टाचार और महंगाई ही बढ़ाई है,* *और कुछ नहीं,* *डीजल,पेट्रोल गैस, खाने पीने के समाने, आदि जैसी महंगाई के सिवाये और कुछ नहीं किया है,* *GST केवल नाम है, घटा कुछ नहीं है,* *किसानो की आए दुनि नी होनी चाहिए,* *विधवाओं को प्रति माह 1000 देना चाहिए* *लेवर,मजदूरों को पैसा समय से मिलना चाहिए,* *वही धरना स्थल पर पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य जम कर नारेबाजी करते हुए मीटिंग को समाप्त की,* *मीटिंग में उपस्थित रहे,* *पार्टी के जिला मंत्री कामरेड सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष महिला फेडरेशन की नेता शशिबाला श्रीवास्तव,283 विधानसभा नानपारा प्रत्याशी कुलेराज यादव, अभिषेक विक्रम सिंह, किसान सभा युवा नेता किशन सिंह, नानपारा विधानसभा अध्यक्ष दरबारी लाल मिश्रा, रामनिवास वर्मा , रज्जब अली मुनेजर वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे,*1
- बहराइच जिले में तैनात 48 उपनिरीक्षक व 141 आरक्षी का पुलिस अधीक्षक ने किया तबादला बहराइच में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने 48 उपनिरीक्षकों और 141 महिला व पुरुष आरक्षियों को नई तैनाती दी है। यह तबादला सूची शनिवार को जारी की गई। जारी सूची के अनुसार, लाइन में तैनात विपिन सिंह और वशिष्ठ कुशवाहा को थाना दरगाह भेजा गया है। अखिलेश कुमार और श्री कृष्ण यादव को थाना रिसिया, जबकि राघवराम और अमरनाथ चौहान को थाना रानीपुर में तैनाती मिली है। उमेश चंद्र तिवारी और विश्वकर्मा यादव को थाना विशेश्वरगंज भेजा गया है। राजकिशोर यादव, अमित प्रकाश और राजेंद्र यादव को थाना पयागपुर में उपनिरीक्षक बनाया गया है। नरसिंह यादव और त्रिपुरारी उपाध्याय को कोतवाली कैसरगंज, वहीं अनिल यादव और परमानंद को जरवल थाने में स्थानांतरित किया गया है। इन उपनिरीक्षकों के अलावा, 141 महिला और पुरुष आरक्षियों को भी जिले के विभिन्न थानों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बताया कि ये तबादले जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।1