जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा 09 दिसम्बर को दैनिक हिंदुस्तान समाज दमोह दमोह : वित्तीय वर्ष 2025-26 सितम्बर तिमाही की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में 09 दिसम्बर 2025 को शाम 5 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार जिला स्तरीय समीक्षा (डीएलआरसी) की बैठक शाम 6 बजे से संपन्न होगी। जिला अग्रणी बैक के प्रबंधक ने सभी बैंकर्स से कहा है गत बैठक में यह पाया गया कि अनेक बैंक के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं, जिस पर कलेक्टर एवं भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधियों ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। एलडीएम ने नियत तिथि और समय पर जिला समन्वयक, शाखा प्रमुख समस्त वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित किया जाने का आग्रह किया है।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा 09 दिसम्बर को दैनिक हिंदुस्तान समाज दमोह दमोह : वित्तीय वर्ष 2025-26 सितम्बर तिमाही की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में 09 दिसम्बर 2025 को शाम 5 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार जिला स्तरीय समीक्षा (डीएलआरसी) की बैठक शाम 6 बजे से संपन्न होगी। जिला अग्रणी बैक के प्रबंधक ने सभी बैंकर्स से कहा है गत बैठक में यह पाया गया कि अनेक बैंक के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं, जिस पर कलेक्टर एवं भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधियों ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। एलडीएम ने नियत तिथि और समय पर जिला समन्वयक, शाखा प्रमुख समस्त वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित किया जाने का आग्रह किया है।
- https://youtu.be/o5MmZoX8_ng?si=S7LDStMTSTjhpRlg 👆👆👆👆👆👆👆👆 👉,, पीएम श्री वायु सेवा ने बचाई गर्भवती महिला की जान! मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित पीएम श्री वायु सेवा एक बार फिर ज़िंदगी की संजीवनी साबित हुई। लुहार्रा, हटा विधानसभा निवासी सपना लोधी की डिलीवरी के दौरान अचानक स्थिति गंभीर हो गई। ब्लड प्रेशर तेज़ी से गिरने पर जिला अस्पताल दमोह में प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थिति नाजुक होने पर तत्काल हेलीकॉप्टर से भोपाल AIIMS रेफर किया गया।,,,, 👍 लाईक करे सब्सक्राइब करें बैल आइकन अवश्य दबाए 👍 👇👇👇 🙏 चैनल हेड 👉 भूपेंद्र राय 👉 विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 👉 9981 76 2213,,,1
- Post by Rajesh Yadav2
- #कमेंट में अपनी राय जरूर भेजें #बुन्देलखण्ड पृथक राज्य की जोरदार मांग प्रगति मानव कल्याण परिषद की प्रथम बैठक में उठा सशक्त स्वर, सागर जिले के मालथौन में गौधाम सिद्ध क्षेत्र से उठी जनता की आवाज1
- ग्वालियर का OBC पिछड़ा वर्ग दलित आदिवासियों के हक अधिकार आरक्षण विरोधी आनंद स्वरूप पंडित के पुतला में जूता मार के पुतला जलाया1
- Post by User32131
- Post by Sandeep Raj1
- 📰 मेहगांव कॉलेज में बड़ा नकल कांड! जीजिवि यूनिवर्सिटी की परीक्षा में 29 स्टूडेंट्स पर UMC, स्टाफ की भूमिका संदिग्ध ' •मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव स्थित राजकीय महाविद्यालय में जीजिवि (Jiwaji University) द्वारा आयोजित B.Sc/B.Ed परीक्षा के दौरान भारी नकल कांड सामने आया है। उड़नदस्ते (Flying Squad) की दबिश में 29 छात्रों को UMC (Unfair Means Case) में पकड़ा गया। सबसे चौंकाने वाली बात—केंद्र के स्टाफ की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसके बाद जांच तेज हो गई है। CCTV फुटेज में इस पूरे सामूहिक नकल का खुलासा हो गया है। --- 📌 क्या हुआ परीक्षा केंद्र पर? ➡️ परीक्षा के दौरान कई छात्र खुलेआम नकल सामग्री का इस्तेमाल कर रहे थे। ➡️ कमरे में बैठे छात्रों को लिखने में स्टाफ की मदद के संकेत मिले। ➡️ कुछ छात्रों को बाहर से उत्तर बताने का संदेह। ➡️ पूरे हालात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुए। उड़नदस्ते ने मौके पर पहुँचकर पूरी स्थिति की जाँच की और तुरंत कड़ी कार्रवाई की। --- ⚠️ 29 छात्रों पर UMC दर्ज उड़नदस्ता टीम ने नियमों के तहत सीधे 29 परीक्षार्थियों पर UMC बनाया है। इन सभी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें— ✔ उत्तरपुस्तिका रद्द ✔ वर्ष व परीक्षा निरस्त ✔ भविष्य की परीक्षाओं से निलंबन जैसी सजा शामिल हो सकती है। --- 🏫 स्टाफ की संलिप्तता—सबसे बड़ा खुलासा CCTV और现场 जांच में पाया गया कि 👉 परीक्षा केंद्र का कुछ स्टाफ नकल करवाने में शामिल था 👉 नकल सामग्री को रोकने की कोशिश भी नहीं की गई 👉 छात्रों की मदद की गई या आँखें बंद रखी गईं जीजिवि यूनिवर्सिटी ने संबंधित स्टाफ पर भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। --- 🎥 CCTV फुटेज में सामूहिक नकल कैद इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि— ➡️ छात्र खुले में नकल कर रहे हैं ➡️ कोई रोक-टोक नहीं है ➡️ स्टाफ नकल पर ध्यान नहीं दे रहा यह फुटेज अब जांच का मुख्य आधार बना हुआ है। --- 📢 अधिकारियों की प्रतिक्रिया स्थानीय प्रशासन और विश्वविद्यालय अधिकारियों ने कहा— > “नकल में शामिल छात्रों और स्टाफ—दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर परीक्षा की पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जाएगा।” --- 🔍 आगे की कार्रवाई ✔ जीजिवि यूनिवर्सिटी ने रिपोर्ट मांगी ✔ परीक्षा केंद्र पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ✔ स्टाफ का निलंबन संभव ✔ छात्रों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई --- 🗣 जनता की राय – सोशल मीडिया पर हंगामा इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तीखे कमेंट आ रहे हैं— • “ये शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करता है।” • “ऐसे केंद्रों को तुरंत बदलना चाहिए।” • “नकल करवाने वाले स्टाफ पर क्रिमिनल केस होना चाहिए।” --- 📍 Location: मेहगांव, भिंड (मध्य प्रदेश) 📰 Channel: Sach Tak Patrika News 🎙 Reporter: Deepak Vishwakarma 》 Sach Tak Patrika NEWS के साथ — हर खबर तक, सच के साथ। 》 "नमस्कार, मैं हूँ दीपक विश्वकर्मा। अगर आपको हमारा यह वीडियो और हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। देश और दुनिया की कोई भी बड़ी खबर आपसे छूट न जाए, इसके लिए अभी हमारे चैनल 'सच तक पत्रिका न्यूज़' deepak_vishwakarma_89 को सब्सक्राइब और फॉलो कर लें। जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए... सच तक पत्रिका न्यूज़।"1
- आगामी सप्ताह से हमारा प्रयास होगा कि एक स्कूल में जाकर मध्यान भोजन किया जाएगा-कलेक्टर श्री कोचर == छात्रों के लिए बर्तन खरीद कर यहां उपलब्ध करा दिए जाएं ताकि बच्चे घर से बर्तन ना लाएं और यहां सम्मान पूर्वक बैठकर भोजन करें == ग्राम ससनाकला पहुंचे कलेक्टर श्री कोचर == यहां छात्र-छात्राओं से चर्चा की उनके साथ बैठकर मध्यान भोजन भी किया ==1