Shuru
Apke Nagar Ki App…
dekh lo bhai ye majak nhi hai
ए आर ओ आफिस लखनऊ
dekh lo bhai ye majak nhi hai
- Amit.guptaKanpur, Kanpur Nagar😤on 7 September
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- #नगरपालिका पर धांधली का आरोप#उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार@ #nagarpalika #gsp1
- भारत में लड़कियों के लिए अक्सर कहा जाता है कि वो "पराया धन" होती हैं क्योंकि वो शादी के बाद पिता का घर छोड़कर पति के घर चली जाती हैं. इसलिए ऐसा माना जाता है कि पिता की संपत्ति पर उनका अधिकार नहीं होता है. लेकिन क्या वास्तव में बेटियों का अपने पिता की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता है या शादी के बाद वो अपने पिता की प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार खो देती हैं? अगर आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत सरकार ने 1956 में हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित किया था. यह अधिनियम भारत में संपत्ति के विभाजन से संबंधित था. इस कानून के तहत हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों और सिखों के बीच संपत्ति के बंटवारे, उत्तराधिकार और विरासत से संबंधित कानून तय किए गए हैं.1
- https://www.facebook.com/share/v/19NUpEsRAL/ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष में जो लोग बैठे हैं, वे एक बहुत बड़ी राष्ट्रीय बीमारी से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि आज सपा के सदस्य वंदे मातरम् बोलने लगे ये बीजेपी की जीत है। #KeshavPrasadMaurya #bjp #sp #vandematram @topfans1
- 💰क्या आप अपने पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? आरबीआई इसे वापस पाने में आपकी मदद कर सकता है! यदि आपका या आपके परिवार के किसी भी सदस्य का कोई बैंक खाता 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय है, तो उसमें मौजूद धनराशि आरबीआई के जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) निधि में हो सकती है — लेकिन आप अभी भी उस पर दावा कर सकते हैं। 👉 https://udgam.rbi.org.in पर दावा न की गई जमाराशियों के बारे में पता लगाएं ✅ अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाएं ✅ केवाईसी दस्तावेज़ (आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) प्रस्तुत करें ✅ अपना पैसा (ब्याज सहित, यदि लागू हो) वापस पाएं 🏦 दावा न की गई जमाराशियों के लिए विशेष शिविर: अक्तूबर–दिसंबर 2025 🔒 आरबीआई कहता है – जानकार बनिए, सतर्क रहिए!1
- कोंच तहसील कार्यालय में महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ी आनन-फानन में नायब तहसीलदार की गाड़ी से अस्पताल में कराया गया भर्ती एसआईआर से जुड़े कार्य के लिए तहसील पहुंची थी बीएलओ तहसील कर्मचारियों में मचा हड़कंपदो कर्मचारियों पर अधिक काम कराने का आरोप इससे पहले भी तहसील कार्यालय में बिगड़ चुकी है बीएलओ की तबीयत कोंच तहसील कार्यालय का मामला2
- महेशपुर गांव निवासी युवक ने चार लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट का लगाया आरोप, नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अमराहट थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी युवक ने चार लोगों पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में जयवरी, शीलू बौरे उर्फ प्रदीप, विजय सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया है। आरोप है कि सभी आरोपी दबंग किस्म के हैं और आए दिन लड़ाई-झगड़ा करना उनका पेशा बन गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में अमराहट थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।1
- abhi to Desh ka Mudda yahi hai1
- बलात्कारी को बेल, साइंटिस्ट को जेल1