बीजेपी नेता और पूर्व सांसद #नवनीत_राणा के एक विवादित बयान को लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। राणा ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा, "अगर वो 19 बच्चे करते हैं, तो हम हिंदुओं को 4 बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए।" इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रवक्ता कंचना यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खुद नवनीत राणा ने सिर्फ़ 2 बच्चे पैदा किए हैं, लेकिन वह दूसरी हिंदू महिलाओं से 4 बच्चे पैदा करने की अपील कर रही हैं। नवनीत राणा, जो अमरावती से पूर्व लोकसभा सांसद रह चुकी हैं, अपने विवादास्पद बयानों के लिए पहले भी चर्चा में रही हैं। उनका यह ताजा बयान जनसंख्या नीति और सांप्रदायिक आधार पर परिवार नियोजन के मुद्दे को लेकर है। राणा के इस बयान को कई विपक्षी दलों ने सांप्रदायिक और विभाजनकारी करार दिया है। राजद प्रवक्ता #कंचना_यादव ने नवनीत राणा के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा कि यह दोहरा मापदंड है। उन्होंने कहा, "खुद इन्होंने सिर्फ़ 2 बच्चे पैदा किए हैं और बाकी हिंदू महिलाओं से कह रही हैं कि तुम 4 बच्चे पैदा करो। यह किस तरह की राजनीति है?" यादव ने आगे कहा कि ऐसे बयान समाज में विभाजन पैदा करने और महिलाओं के स्वास्थ्य व अधिकारों की अनदेखी करने वाले हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राजनेता खुद तो छोटे परिवार के फायदे उठाएंगे और आम लोगों को बड़े परिवार बनाने की सलाह देंगे। #viral #virałreels #Political Controversy
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद #नवनीत_राणा के एक विवादित बयान को लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। राणा ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा, "अगर वो 19 बच्चे करते हैं, तो हम हिंदुओं को 4 बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए।" इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रवक्ता कंचना यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खुद नवनीत राणा ने सिर्फ़ 2 बच्चे पैदा किए हैं, लेकिन वह दूसरी हिंदू महिलाओं से 4 बच्चे पैदा करने की अपील कर रही हैं। नवनीत राणा, जो अमरावती से पूर्व लोकसभा सांसद रह चुकी हैं, अपने विवादास्पद बयानों के लिए पहले भी चर्चा में रही हैं। उनका यह ताजा बयान जनसंख्या नीति और सांप्रदायिक आधार पर परिवार नियोजन के मुद्दे को लेकर है। राणा के इस बयान को कई विपक्षी दलों ने सांप्रदायिक और विभाजनकारी करार दिया है। राजद प्रवक्ता #कंचना_यादव ने नवनीत राणा के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा कि यह दोहरा मापदंड है। उन्होंने कहा, "खुद इन्होंने सिर्फ़ 2 बच्चे पैदा किए हैं और बाकी हिंदू महिलाओं से कह रही हैं कि तुम 4 बच्चे पैदा करो। यह किस तरह की राजनीति है?" यादव ने आगे कहा कि ऐसे बयान समाज में विभाजन पैदा करने और महिलाओं के स्वास्थ्य व अधिकारों की अनदेखी करने वाले हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राजनेता खुद तो छोटे परिवार के फायदे उठाएंगे और आम लोगों को बड़े परिवार बनाने की सलाह देंगे। #viral #virałreels #Political Controversy
- बीजेपी नेता और पूर्व सांसद #नवनीत_राणा के एक विवादित बयान को लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। राणा ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा, "अगर वो 19 बच्चे करते हैं, तो हम हिंदुओं को 4 बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए।" इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रवक्ता कंचना यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खुद नवनीत राणा ने सिर्फ़ 2 बच्चे पैदा किए हैं, लेकिन वह दूसरी हिंदू महिलाओं से 4 बच्चे पैदा करने की अपील कर रही हैं। नवनीत राणा, जो अमरावती से पूर्व लोकसभा सांसद रह चुकी हैं, अपने विवादास्पद बयानों के लिए पहले भी चर्चा में रही हैं। उनका यह ताजा बयान जनसंख्या नीति और सांप्रदायिक आधार पर परिवार नियोजन के मुद्दे को लेकर है। राणा के इस बयान को कई विपक्षी दलों ने सांप्रदायिक और विभाजनकारी करार दिया है। राजद प्रवक्ता #कंचना_यादव ने नवनीत राणा के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा कि यह दोहरा मापदंड है। उन्होंने कहा, "खुद इन्होंने सिर्फ़ 2 बच्चे पैदा किए हैं और बाकी हिंदू महिलाओं से कह रही हैं कि तुम 4 बच्चे पैदा करो। यह किस तरह की राजनीति है?" यादव ने आगे कहा कि ऐसे बयान समाज में विभाजन पैदा करने और महिलाओं के स्वास्थ्य व अधिकारों की अनदेखी करने वाले हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राजनेता खुद तो छोटे परिवार के फायदे उठाएंगे और आम लोगों को बड़े परिवार बनाने की सलाह देंगे। #viral #virałreels #Political Controversy1
- एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा पिल्ला सेब नहीं काट पाता। यह देखकर उसकी माँ खुद सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देती है, ताकि बच्चा आसानी से खा सके। माँ की यह ममता और बिना कहे किया गया प्यार लोगों का दिल जीत रहा है और हर किसी को अपनी माँ की याद दिला रहा है। #MothersLove #UnconditionalLove #DogMom #PuppyLove #PureLove #EmotionalVideo #ViralReels #AnimalLove #HeartTouching1
- महाराष्ट्र के पालघर जिले में कक्षा 6 की एक छात्रा की मौत के मामले में एक महिला शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, छात्रा को स्कूल देर से आने पर कथित तौर पर 100 उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया गया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई. छात्रा स्कूल में 10 मिनट लेट पहुंची थी. इसपर उसकी टीचर को गुस्सा आ गया तो उसने छात्रा को 100 उठक-बैठक लगाने की सजा दी. इससे उसकी हालत खराब हो गई और इलाज के दौरान 7 दिन बाद उसकी मौत हो गई.1
- Post by Dev Kumar1
- आता बिबट्याला खाण्यासाठी भटकावं लागणार नाही आता मिळणार मेजवानी1
- सागर धानुरेची हत्याच, 25 लाखात सुपारी देवुन केली हत्या , गुन्हे शाखेने 24 तासात ठोकल्या दोघा आ रोपींना बेड्या1
- 🛑*कोपरगाव,, बांगलादेश मधील हिंदूंच्या हत्या थांबवा,, तहसीलदारांना निवेदन.*1
- एका महिलेने चुकून हॉटेलच्या चुकीच्या खोलीचा दरवाजा ठोठावला; तिला आत ओढून नेण्यात आले आणि तीन पुरूषांनी तिच्यावर सामूहिक बलात्कार केला.1