Shuru
Apke Nagar Ki App…
hone wale dawa mila new dawa ayurweda #dawa
Md Javed Ansari
hone wale dawa mila new dawa ayurweda #dawa
More news from झारखंड and nearby areas
- ayurweda #dawa1
- hone wala dawa mila #newdawahai #vlog1
- सत्यम शिवम सुंदरम उच्च विद्यालय,फुलवरिया में हर्षोल्लास के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस1
- “हजारीबाग नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अहमद को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। साफ-सुथरी छवि और ईमानदार प्रत्याशी — अब होगा सपना साकार। अबकी बार, मोहम्मद सरफराज अहमद।”1
- *चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 50 एकड़ में लगी फसल नष्ट* दिनांक 28.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम अंजन में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग अंजन के बिभिन इलाका में करीब 50 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। *बरामदगी :* घटनास्थल से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गईं 1. 8 डिलीवरी पाइप *नोट*- अंजन क्षेत्र में ड्रोन सर्वे से अनुमानित लगभग 200 एकड़ में खेती किया गया है । आज की करवाई में 50 एकड़ अफीम की खेती नष्ट किया गया तीन दिन के अंदर अंजन में लगे 200 एकड़ की अफीम की खेती को पूर्ण नष्ट करने का टारगेट है । पूर्व में इस क्षेत्र में विनिष्टिकरण नही करने से तस्करों के मन बढ़ गया है । अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरान्त उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है। *संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मी :* 1. श्री अजित कुमार बिमल sdpo बरही 2. श्री चंद्रशेखर पु0नि0 बरही अंचल 3. सरोज सिंह चौधरी थाना प्रभारी चौपरण 7. Si सुबिन्दर राम 8. SI रवि रंजन 9. Si दिव्य प्रकाश 10. Asi बदल महतो 11. Asi कमरुद्दीन 12. एवं सशत्र बल 8. बनपाल कुलदीप कुमार उल्लेखनीय है कि ड्रोन के माध्यम से दुर्गम इलाका को चिन्हित कर विनिष्ट किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।4
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- संत जेवियर ने साइक्लोथन से दिया स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश -- हजारीबाग। संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग अपने गौरवशाली 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को उत्साहपूर्वक मनाने की कड़ी में विद्यालय द्वारा 28 जनवरी को एक भव्य साइक्लोथन का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय रहा, बल्कि पूरे शहर में स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश भी प्रसारित किया। साइक्लोथन का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रोसनर खलखो एस.जे. द्वारा विधिवत् रिबन काटकर, रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाकर तथा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य, शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, वर्तमान विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में पूर्व विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी प्रतिभागियों में अद्भुत उत्साह और ऊर्जा का संचार स्पष्ट रूप से देखा गया। यह साइक्लोथन विद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. देवब्रत मित्रा एवं रजत नाग सर के कुशल निर्देशन में संचालित हुआ। उनके मार्गदर्शन और सुव्यवस्थित योजना के कारण पूरा कार्यक्रम अनुशासित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साइक्लोथन को सफल बनाने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। साइक्लोथन की शुरुआत संत जेवियर स्कूल परिसर से हुई। निर्धारित मार्ग के अनुसार यह इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, बंशीलाल चौक , पुराना बस स्टैंड,पी डब्लू चौक और पीटीसी चौक से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया, जिससे आयोजन का वातावरण और भी प्रेरणादायक बन गया। इस साइक्लोथन का मुख्य उद्देश्य मानवीय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करना था। बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली के बीच साइकिल चलाने जैसे सरल और पर्यावरण–अनुकूल साधन को अपनाने का संदेश इस आयोजन के माध्यम से प्रभावी रूप से दिया गया। विद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि स्वस्थ शरीर और स्वच्छ पर्यावरण ही उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में अनुशासन, एकजुटता और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। 75वें वर्ष में प्रवेश के इस विशेष अवसर पर आयोजित यह साइक्लोथन विद्यालय के इतिहास में एक प्रेरक अध्याय के रूप में दर्ज हो गया। यह आयोजन न केवल उत्सव का प्रतीक था, बल्कि समाज के प्रति विद्यालय की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।1
- झुमरी तिलैया: मुकेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.1