Shuru
Apke Nagar Ki App…
#todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News | Jharkhand News Today | Jharkhand News।
Objectionnews
#todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News | Jharkhand News Today | Jharkhand News।
More news from Jharkhand and nearby areas
- #todayindianews #breakingnews #most #mostpopular #modi #modispeech #india #bignews #viralnewstoday1
- एससी एसटी थाना में केस करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है... #viralnews #viralnewsupdate #news1
- सिसई : *सिसई रेफरल अस्पताल में प्रखंड स्तरीय स्वास्थय मेला का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। रेफरल अस्पताल सिसई में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललिता कुमारी मिंज ने की। इस स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य सिसई उतरी विजयलक्ष्मी कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई रमेश कुमार यादव शामिल हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। मेले का खास मकसद प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच,मुफ्त दवा वितरण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाना था। वहीं शिविर के माध्यम से बीमारियों से बचाव के कई सुझाव दिये गये। शिविर में स्वास्थ्य से संबंधित कुल 20 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें टीबी के 66 मरीजों का जाँच किया गया और 32 लोगों का टीबी स्क्रैनिंग किया गया। साथ ही अनिमियां, मलेरिया, सुगर बीपी, लैप्रोसि, कैंसर, एचआईवी सहित कई गंभीर बीमारियों से संबंधित 457 लोगों का जांच किया गया और रोगों से बचाव का सलाह दिया गया। वहीं 123 लोगों का आभा कार्ड ऑन द स्पॉट बनाया गया और 29 लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया। शिविर में योग गुरु गजराज महतो द्वारा योग स्टॉल लगाए गए जहाँ लोगों को आयुर्वेदिक, जड़ी बूटी से रोगों का उपचार सहित निरोगी जीवन के लिए योग के कई आयाम बताये गये जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचा जा सके और लोग स्वस्थ जीवन जी सकें। मौके पर प्रधान लिपिक जितवाहान उरांव, एकाउंट मैनेजर दिपेश कुमार तिवारी,बीटीएम नवीन अमित केरकेट्टा, बीडीएम जयकांत उरांव, दंत चिकित्सक् डॉ स्वाति केशरी, डॉ सायमा हकीम, डॉ चंदन मिश्रा, डॉ अमिश अंसारी, डॉ संजय प्रसाद, वरीय चिकित्सा पर्वेक्षक शिवनारायण सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, सीताराम मुंडा, एमपीडबल्यू निर्मल जुनुस कुजुर, सुनील कुमार, रोशन लकड़ा, शैलेश सुलेमान बख्ला, संघनक अगाता लकड़ा सहित सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।4
- *धनबाद कोर्ट में नोटरी एकता का प्रदर्शन, काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध* *धनबाद :* धनबाद बार एसोसिएशन प्रांगण में आज विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर नोटरी बंधुओं ने अपनी ऐतिहासिक एकजुटता दिखाई। नोटरी बंधुओं ने कहा कि कहीं से भी 4 रुपए से 30 रुपए में नोटरी किया जाना न्यायसंगत नहीं है। नोटरी के लिए एक सम्मान जनक राशि तय होनी चाहिए। इसे अधिवक्ता और बार मिल कर ही तय कर सकते हैं। बार एसोसिएशन और नोटरीगण दोनों मिलकर धनबाद बार एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर लेकर चलेंगे। काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने वालों में नोटरी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, कुन्दन कुमार वर्मा, अनूप कुमार साव, कमल कुमार गुप्ता, राजन डॉन, सुजीत कुमार गुप्ता, जगरनाथ महतो, कामेश्वर मंडल, हीरा लाल चौहान, अनिता कुमारी शर्मा, सुदीप्ता दत्ता, कौशल्या कुमारी, रेखा महतो, चक्रपाणि झा, सुब्रतो कुमार मुखोपाध्याय, नरेश प्रसाद, मोहन दास गुप्ता, मोहन चन्द्र महतो, जितेंद्र प्रसाद कर्ण, धर्मवीर पासवान, अमरनाथ प्रसाद, प्रेम रवानी, गंगा सागर सिंह श्याम सुन्दर चक्रबर्ती, सुमनगुप्ता, विभा कुमारी, डीके अंबष्ट, अम्बर कुमार रजवार, बलिराम यादव, नवनीत सहाय, चंचल प्रसाद सिंह, मुकेश मिश्रा, अनिरुद्ध कुमार, गंगा सागर सिंह, सोम नाथ गोप, दिलीप कुमार वर्मा, देव कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिन्हा, अपूर्वा सरकार, रमेश कुमार सिंह, मंजू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गोविंद प्रसाद कुंडू, अनिल कुमार सिंह, दीपक कुमार, संतोष कुमार शील, रबिंद्र सिन्हा, नीतू रानी, मो इश्तियाक अहमद, आरएन कुमार, दीपक साव एवं अन्य नोटरी गण शामिल थे। नोटरी बंधुओं की मांग है कि बार एसोसिएशन जल्द से जल्द प्रस्तावित प्रस्ताव को लागू करने के लिए बाध्य हो। उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर 2025 को बार एसोसिएशन के साथ बैठक में पास प्रस्ताव यथा नॉटरीफीस में बढात्तरी, रोस्टर बनाकर एक साथ बैठाने की व्यवस्था, कार्य में एक रुपता, फारमेट का शत प्रतिशत लागू करना और अन्य समस्याओं के समाधान इत्यादि को लागू करने में उदासीनता को देखते हुए लाचारवश आज काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया गया।1
- हजारीबाग लंबित नगर निगम का चुनाव,भारतीय जनता पार्टी,दलगत एवं ईवीएम से करने की मांग की।1
- 🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ | हजारीबाग 🚨 चौपारण में अफीम की अवैध खेती पर बड़ी कार्रवाई, 50 एकड़ फसल नष्ट 👉 वन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, मुरानिया और दुरागढ़ा गांव में चला अभियान 🗣️ पुलिस अधीक्षक का साफ संदेश: हजारीबाग जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 📢 खबर से जुड़े रहने के लिए वीडियो को लाइक, शेयर और फॉलो करें #Chouparan #Hazaribagh #OpiumAction #JharkhandPolice #BreakingNews #CrimeControl1
- #JharkhandNews #JharkhandBreaking #JharkhandUpdate #RanchiNews #JharkhandPolitics #JharkhandLive #JharkhandSamachar #JharkhandToday #JharkhandViral #JharkhandGroundReport1
- #todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News Today |#breakingnews #shorts #hindinews1