सिसई : *सिसई रेफरल अस्पताल में प्रखंड स्तरीय स्वास्थय मेला का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। रेफरल अस्पताल सिसई में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललिता कुमारी मिंज ने की। इस स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य सिसई उतरी विजयलक्ष्मी कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई रमेश कुमार यादव शामिल हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। मेले का खास मकसद प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच,मुफ्त दवा वितरण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाना था। वहीं शिविर के माध्यम से बीमारियों से बचाव के कई सुझाव दिये गये। शिविर में स्वास्थ्य से संबंधित कुल 20 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें टीबी के 66 मरीजों का जाँच किया गया और 32 लोगों का टीबी स्क्रैनिंग किया गया। साथ ही अनिमियां, मलेरिया, सुगर बीपी, लैप्रोसि, कैंसर, एचआईवी सहित कई गंभीर बीमारियों से संबंधित 457 लोगों का जांच किया गया और रोगों से बचाव का सलाह दिया गया। वहीं 123 लोगों का आभा कार्ड ऑन द स्पॉट बनाया गया और 29 लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया। शिविर में योग गुरु गजराज महतो द्वारा योग स्टॉल लगाए गए जहाँ लोगों को आयुर्वेदिक, जड़ी बूटी से रोगों का उपचार सहित निरोगी जीवन के लिए योग के कई आयाम बताये गये जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचा जा सके और लोग स्वस्थ जीवन जी सकें। मौके पर प्रधान लिपिक जितवाहान उरांव, एकाउंट मैनेजर दिपेश कुमार तिवारी,बीटीएम नवीन अमित केरकेट्टा, बीडीएम जयकांत उरांव, दंत चिकित्सक् डॉ स्वाति केशरी, डॉ सायमा हकीम, डॉ चंदन मिश्रा, डॉ अमिश अंसारी, डॉ संजय प्रसाद, वरीय चिकित्सा पर्वेक्षक शिवनारायण सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, सीताराम मुंडा, एमपीडबल्यू निर्मल जुनुस कुजुर, सुनील कुमार, रोशन लकड़ा, शैलेश सुलेमान बख्ला, संघनक अगाता लकड़ा सहित सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
सिसई : *सिसई रेफरल अस्पताल में प्रखंड स्तरीय स्वास्थय मेला का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। रेफरल अस्पताल सिसई में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललिता कुमारी मिंज ने की। इस स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य सिसई उतरी विजयलक्ष्मी कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई रमेश कुमार यादव शामिल हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। मेले का खास मकसद प्रखंड क्षेत्र
के ग्रामीणों को सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच,मुफ्त दवा वितरण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाना था। वहीं शिविर के माध्यम से बीमारियों से बचाव के कई सुझाव दिये गये। शिविर में स्वास्थ्य से संबंधित कुल 20 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें टीबी के 66 मरीजों का जाँच किया गया और 32 लोगों का टीबी स्क्रैनिंग किया गया। साथ ही अनिमियां, मलेरिया, सुगर बीपी, लैप्रोसि, कैंसर, एचआईवी सहित कई गंभीर बीमारियों से संबंधित 457 लोगों
का जांच किया गया और रोगों से बचाव का सलाह दिया गया। वहीं 123 लोगों का आभा कार्ड ऑन द स्पॉट बनाया गया और 29 लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया। शिविर में योग गुरु गजराज महतो द्वारा योग स्टॉल लगाए गए जहाँ लोगों को आयुर्वेदिक, जड़ी बूटी से रोगों का उपचार सहित निरोगी जीवन के लिए योग के कई आयाम बताये गये जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचा जा सके और लोग स्वस्थ जीवन
जी सकें। मौके पर प्रधान लिपिक जितवाहान उरांव, एकाउंट मैनेजर दिपेश कुमार तिवारी,बीटीएम नवीन अमित केरकेट्टा, बीडीएम जयकांत उरांव, दंत चिकित्सक् डॉ स्वाति केशरी, डॉ सायमा हकीम, डॉ चंदन मिश्रा, डॉ अमिश अंसारी, डॉ संजय प्रसाद, वरीय चिकित्सा पर्वेक्षक शिवनारायण सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, सीताराम मुंडा, एमपीडबल्यू निर्मल जुनुस कुजुर, सुनील कुमार, रोशन लकड़ा, शैलेश सुलेमान बख्ला, संघनक अगाता लकड़ा सहित सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
- *दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार का पैर टूटा दूसरा घायल* पुसो थाना क्षेत्र के ढलान के पास दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक युवक का पैर टूट गया। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय मंटू उराव पिता करमा उरांव एवं उसका साथी कुश उरांव पिता रामू उरांव दोनों शिवनाथपुर गांव निवासी पुसो से अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह पुसो ढलान के पास पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर मार कर मौके से ही अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया। दुर्घटना में मंटू उराव का दाहिना पैर टूट गया और उसके दोस्त कुश उरांव भी घायल हो गया। घटना और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और इसकी जानकारी पुसो थाना प्रभारी जहांगीर खान को दी गई। इसके बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों का इलाज किया जिसमें मंटू उरांव का दाहिना पैर टूटने की पुष्टि हुई। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।6
- सड़क हादसा में एक की मौत, गंभीर हालत में साथी अस्पताल में भर्ती गुमला रांची मुख्य मार्ग पर पुग्गु के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक जख्मी अस्पताल में भर्ती है जहां बेहोशी हालत में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र उरांव 25 वर्षीय पुगू खोपा टोली निवासी जख्मी है उसे सर सहित अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है। जबकि उसके साथ बाइक चालक मनोज कुमार 35 वर्षीय करमडिपा निवासी की मौत हो गई। दोनो एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। हादसा कैसे हुआ, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।1
- #todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News Today |#breakingnews #shorts #hindinews1
- ओडिशा में इंडिया वन एयर का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट को आई गंभीर चोट ओडिशा के राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा इंडिया वन एयर का 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. विमान में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे. सभी को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.1
- Ek kavita...... HINDI.1
- नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद कुमार ने सबसे पहले रांची से आकर खूंटी में सर्वप्रथम खूंटी की धरती में कदम रखते ही बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया4
- रांची के मेन रोड में बुलडोजर का जोरदार एक्शन। झारखंड की राजधानी रांची की नगर निगम टीम फुल एक्शन मोड में है1
- कहां गुम हो गए दो बच्चे,पुलिस प्रशासन पर उठ रहे हैं सवाल? रांची स्थित धुर्वा से लापता बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं,आक्रोश में लोग1