Shuru
Apke Nagar Ki App…
गाड़ियों में शान और स्टाइल का अंदाज और भरोसे का नाम/ PIAGGIO COMMERCIAL VEHICLE व (बाबा ऑटो सेल्स में )प्रयागराज कौशांबी मंडल में बाबा ऑटो सेल्स एक माना गया है और इन्हें मेडल भी मिला है यहां आप को थ्री वीलर ऑटो ई रिक्शा कम से कम दामों में उपलब्ध है और सबसे खास बात यह है इसमें के सारे पॉट्स भी उपलब्ध है कम से कम दामों में ले जाए मात्र 19999 में घर ले जाए और सपने को साकार बनाए (बाबा ऑटो सेल्स में एक बार जरूर विजिट करें) यूपी जनपद कौशांबी मूरतगंज से जुड़ा मेला बाग #vairalvideo Pramod Sach Tak किसी भी प्रकार की घटनाएं होने पर या खबर चलवाने के लिए संपर्क करे 7080627747
प्रमोद सच तक न्यूज
गाड़ियों में शान और स्टाइल का अंदाज और भरोसे का नाम/ PIAGGIO COMMERCIAL VEHICLE व (बाबा ऑटो सेल्स में )प्रयागराज कौशांबी मंडल में बाबा ऑटो सेल्स एक माना गया है और इन्हें मेडल भी मिला है यहां आप को थ्री वीलर ऑटो ई रिक्शा कम से कम दामों में उपलब्ध है और सबसे खास बात यह है इसमें के सारे पॉट्स भी उपलब्ध है कम से कम दामों में ले जाए मात्र 19999 में घर ले जाए और सपने को साकार बनाए (बाबा ऑटो सेल्स में एक बार जरूर विजिट करें) यूपी जनपद कौशांबी मूरतगंज से जुड़ा मेला बाग #vairalvideo Pramod Sach Tak किसी भी प्रकार की घटनाएं होने पर या खबर चलवाने के लिए संपर्क करे 7080627747
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार कौशांबी पुलिस ने फर्जी पुलिस/सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दीपेन्द्र, प्रदीप और अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 1 एप्पल मोबाइल, 11 आधार कार्ड और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी UP COP App से एफआईआर डाउनलोड कर गुमशुदगी मामलों को चिन्हित करते थे, फिर सरकारी वेबसाइट से ग्राम प्रधान/सचिव का नंबर निकालकर पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ितों को गुमराह करते और फर्जी बैंक खातों में ऑनलाइन पैसे मंगवाते थे। कौशांबी के थाना सैनी मामले में ₹50,000 की ठगी भी सामने आई है। अन्य राज्यों में भी इसी तरीके से ठगी की बात कबूली गई। #Kaushambi #UPPolice #CyberCrime #FakePolice #FraudAlert #ScamExposed #CrimeNews #BreakingNews #HindiNews #DigitalFraud #OnlineScam #CyberSafety #PoliceAction #LawAndOrder #UPNews1
- शंकराचार्य जी अगर बगैर स्नान के आएंगे तो पाप चढ़ेगा, सरकार पर भारी पड़ेगा : राकेश टिकैत, भाकियू नेता1
- नशा पर बना ये गीत हुआ viral video1
- प्रयागराज के सिविल लाइंस में केपी कॉलेज के पास ट्रेनी विमान गिर गया। आसमान में एयरक्रॉफ्ट के लड़खड़ाते ही दोनों पायलट पैराशूट से नीचे कूद गए। स्थानीय लोग भी तालाब में कूद गए पायलटों को कंधे के बैठाकर बाहर ले गए।1
- *सीएमओ की लापरवाही से निजी अस्पतालों में बढ़ रहे हादसे* *बिना पंजीकरण बेसमेंट में चल रहा वंदना हॉस्पिटल, नाबालिग झोलाछाप कर रहे इलाज जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की कथित लापरवाही के चलते निजी अस्पतालों की मनमानी लगातार सामने आ रही है। नियमों को ताक पर रखकर संचालित अस्पतालों में मरीजों की जान से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। ताजा मामला वंदना हॉस्पिटल, चंदवारिया रोड, मूरतगंज, संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चायल तहसील से जुड़ा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार वंदना हॉस्पिटल बिना किसी वैध पंजीकरण के संचालित किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल के बेसमेंट में लगभग 4 फीट गहरे गड्ढेनुमा स्थान में दो दर्जन से अधिक मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। यह न केवल स्वास्थ्य विभाग के नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि किसी बड़े हादसे को भी दावत देने जैसा है। सूत्रों का आरोप है कि इस अस्पताल में नाबालिग और अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की देखरेख कर रहे हैं। न तो इनके पास मान्यता प्राप्त डिग्री है और न ही इलाज से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज। इसके बावजूद खुलेआम मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हादसों की आशंका, प्रशासन मौन अस्पताल के बेसमेंट में पर्याप्त रोशनी, हवा, आपात निकास और सुरक्षा इंतजामों का घोर अभाव बताया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति में मरीजों की जान बचाना लगभग असंभव हो सकता है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने सीएमओ कौशाम्बी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।1
- प्रयागराज में एयरफोर्स का माइक्रो लाइट टू सीटर एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा,मदद से दोनों पायलट सुरक्षित प्रयागराज जार्जटाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत केपी कालेज के बगल तालाब में एयरफोर्स का माइक्रो लाइट टू सीटर एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा,मदद से दोनों पायलट सुरक्षित पवनदेव लोकप्रिय टीवी पत्रकार प्रयागराज।1
- “प्रयागराज में तालाब में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों को सुरक्षित बचाया गया” #प्रयागराज #सेना #हेलीकॉप्टरदुर्घटना #ब्रेकिंगन्यूज़ #आपातस्थिति1
- यूपी प्रयागराज में एयर फ़ोर्स के ट्रेनिंग माइक्रोलाइट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग!! रूटीन उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी!! हादसे में विमान सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित!! समय रहते सुनसान इलाके में कराई गई लैंडिंग!! घटनास्थल पर SDRF,पुलिस और एयर फ़ोर्स के अधिकारी मौजूद सुरक्षा और जांच का काम जारी!! IAF का माइक्रोलाइट विमान ट्रेनिंग मिशन पर था!! बड़ा हादसा टलने से प्रशासन ने ली राहत की सास!!1
- फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी के कौशाम्बी जिले में पूरा मामला थाना सैनी क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ पीड़ित सुनील कुमार से आरोपियों ने खुद को थाना प्रभारी बताकर एक लड़की की बरामदगी के नाम पर ऑनलाइन 50 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना सैनी में मुकदमा संख्या 427/25 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर साइबर थाना टीम ने जांच शुरू की। मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –दीपेन्द्र यादव निवासी बस स्टैंड कटेरा, जनपद झांसी प्रदीप कुमार निवासी खोरियाना, थाना कटेरा, झांसीअजय कुमार निवासी मोरियाना, थाना कटेरा, झांसी पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यूपी कॉप ऐप से एफआईआर निकालते थे, फिर पंचायत राज की सरकारी वेबसाइट से ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर निकालकर लोगों को फोन करते थे और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डराकर ठगी करते थे।पुलिस ने इनके पास से 5 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 आईफोन, 3 एटीएम कार्ड, 11 आधार कार्ड और 8 सिम कार्ड बरामद किए हैं।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। एनसीआरपी पोर्टल पर भी इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज पाई गई हैं।7