Shuru
Apke Nagar Ki App…
बरेली के शाही में कोर्ट के आदेश पर गरजा बुलडोजर, मकान, दुकानें हुई जमींदोज जनपद बरेली शाही क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद का बुधवार को फैसला नजर आया कोर्ट के आदेश पर करीब एक बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया कार्रवाई के दौरान दो बुलडोजरों ने सड़क किनारे बनी चार दुकानों और पीछे बने मकान को करीब तीन घंटे में पूरी तरह ढहा दिया है
News Network Bharatvarsh
बरेली के शाही में कोर्ट के आदेश पर गरजा बुलडोजर, मकान, दुकानें हुई जमींदोज जनपद बरेली शाही क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद का बुधवार को फैसला नजर आया कोर्ट के आदेश पर करीब एक बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया कार्रवाई के दौरान दो बुलडोजरों ने सड़क किनारे बनी चार दुकानों और पीछे बने मकान को करीब तीन घंटे में पूरी तरह ढहा दिया है
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगह-जगह खिचड़ी भोज चाय समोसे वितरण किए गए1
- जनपद बरेली शाही क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद का बुधवार को फैसला नजर आया कोर्ट के आदेश पर करीब एक बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया कार्रवाई के दौरान दो बुलडोजरों ने सड़क किनारे बनी चार दुकानों और पीछे बने मकान को करीब तीन घंटे में पूरी तरह ढहा दिया है1
- Post by Furkankhan1
- **शाही क्षेत्र के गांव मकड़ी खोय में चला कोर्ट के आदेश पर बुल्डोजर, दूसरे की जमीन पर बनाई थी चार दुकाने हुई ध्वस्त* शाही (बरेली)- बरेली के थाना शाही क्षेत्र के मकड़ी खोय गांव में कोर्ट के आदेश रोड के किनारे बनी चार दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे (कोर्ट ) सिविल न्यायालय बरेली के आदेश पर सिविल अमीन राकेश कुमार, के निगरानी में मकड़ी खोय गांव रोड किनारे बनी चार दुकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान थाना शाही पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस एवं पीएसी जवान मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार बरेली के हैदर गंज निवासी छत्रपाल, लेखराज, आदि ने थाना शाही क्षेत्र के गांव मकड़ी खोय में जमीन खरीदकर उस पर चार दुकानों का निर्माण कर लिया।जबकि वादी जसवंत का कहना है कि उक्त चार दुकानें का निर्माण उसकी जमीन गाटा संख्या 95 पर कर लिया है। वादी पक्ष ने 2023 में कोर्ट की शरण ली। तीन साल के अंतराल के बाद कोर्ट ने उपरोक्त भूमि पर कब्जे को अवैध ठहरते हुए। भूमि को कब्जे दरों से मुक्त कराकर वादी। पक्ष जसवंत आदि के पक्ष में फैसला कर दिया। और बुधवार को सिविल न्यायालय अमीन राकेश कुमार के नेतृत्व में शाही, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, आमला, सिरौली सहित पांच थानों की पुलिस एवं एलआईयू हेड नीलम और पीएसी की एक प्लाटून की मौजूदगी में चारों दुकानों को ध्वस्त किया गया। दुकानें गिरने तक शाही थाना प्रभारी राजेश कुमार बैशला घटना स्थल पर मौजूद रहे।4
- मैंने आज तक इतना संघर्ष करते हुए नेता को नही देखा, जिन्होंने अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए हमेशा समाज की रक्षा किए हैं .... अन्याय के खिलाफ हमेशा ओ लड़ते आ रहे है Road से लेकर संसद भवन तक ... ऐसा नेता होना हम बहुजन लोगो के लिए गर्व की बात हैं ...! Chandrashekhar Azad 💪 Jai Bhim 💙1
- बदायूं से बड़ी खबर | जनप्रतिनिधियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से इस वक्त की बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नगर के वार्ड नंबर 15, 27, 18 और 19 के सभासद अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। सभासदों ने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत और ज्ञापन देने के बावजूद उनकी समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शन कर रहे सभासदों का कहना है कि वे मजबूर होकर यह कदम उठाने को विवश हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा, जिससे जनप्रतिनिधियों में और अधिक रोष व्याप्त है। सभासदों का आरोप है कि उनके वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। उनका कहना है कि जब जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों को अपनी मांगों के लिए टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है, तो आम नागरिकों की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इस घटनाक्रम के बाद शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और लोग प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन कब तक संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचता है और सभासदों की मांगों पर क्या ठोस कार्रवाई करता है।1
- पीलीभीत से बरेली गदर मचा पड़ा है झुमका चौराहा का1
- जनपद बरेली के फरीदपुर कस्बे में बुधवार देर शाम मामूली दुकान विवाद ने गंभीर रूप ले लिया झगड़े के बाद एक युवक का पीछा करते हुए दूसरे पक्ष के दबंग लोग सीधे भाजपा के विधान परिषद सदस्य एमएलसी कुंवर महाराज सिंह के आवास में घुस गए। विरोध करने पर एमएलसी के मैनेजर के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप है सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है....1