Shuru
Apke Nagar Ki App…
तरेगांव के बीच तालाब में डूबे श्रमिक की 24 घंटे तक नहीं चला पता अभी भी रेस्क्यू जारी
Jeevan Yadav
तरेगांव के बीच तालाब में डूबे श्रमिक की 24 घंटे तक नहीं चला पता अभी भी रेस्क्यू जारी
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- लिमाईपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रग्घुपरा निवासी सरोजिनी बंजारे (उम्र लगभग 30 वर्ष) पति दीप सागर बंजारे, साकिन लिमाहीपुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका के पिता रामविलास बंजारे एवं अन्य परिजनों ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों ने सोमवार की शाम 6 बजे के आसपास बताया की ग्राम रग्घुपारा निवासी सरोजिनी पात्रे का विवाह लगभग 5 वर्ष पूर्व लिमाहीपुर पांडातराई निवासी दीप सागर बंजारे, पिता लक्ष्मण बंजारे के साथ हुआ था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को अचानक ससुराल पक्ष से फोन कर सरोजिनी की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पंडरिया पहुंचे, जहां से उसे कवर्धा ले जाया गया। परिजनों के अनुसार कवर्धा स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सरोजिनी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में पुलिस कस्टडी में सुरक्षित रखवाया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि सरोजिनी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल पंडरिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इसके बाद परिजन उसे चंद्रयान अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसके निधन की जानकारी दी। फिलहाल मायके पक्ष द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने कहा है कि जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।1
- कवर्धा : जिले के बोड़ला ब्लॉक बांधाटोलो में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी 6 दिवसीय भव्य हिन्दू संगम मेला का आयोजन।1
- बेमेतरा चंद रूपयों के लिए खून हुआ सफेद बड़े भाई ने सब्बल से वार कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट आरोपी गिरफ्तार1
- बिना खनन अनुमति, तालाब से निकाल रहे, मुरूम मिट्टी1
- छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का कर्मचारी कल्याण सदन का बिलासपुर मे किया गया शुभारंभ सोमवार की रात 10:44 पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर पांडे जी से मिली जानकारी अनुसार सौमवार को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6424 जिला शाखा बिलासपुर का कार्यालय कर्मचारी कल्याण सदन का शुभारंभ विधिवत भारतीय परंपरा के अनुसार भवन को गंगा जल छिड़क कर पवित्र किया गया। सरस्वती माता का पूजन कर शंखनाद कर शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों व पदाधिकारियों और सदस्यों का छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6424 जिला शाखा बिलासपुर का बैच लगाकर स्वागत किया गया। *संगठन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन* ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद से लगभग 25 वर्षों तक संघ के लिए स्वतंत्र जिला कार्यालय नहीं था। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 त्रिवेणी भवन बिलासपुर में आयोजित हुआ था, उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर और अति विशिष्ट अतिथि सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा से संघ की ओर से कर्मचारी कल्याण सदन उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया था। अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर के अनुशंसा के फलस्वरूप कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन के रिक्त कक्ष को कर्मचारी कल्याण सदन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया गया है। *हर्ष और आभार* इस उपलब्धि पर चन्द्रशेखर पाण्डेय जिला अध्यक्ष ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए, बैठक करने के लिए, कर्मचारी हित में नहीं भटकना पड़ेगा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर के प्रति धन्यवाद आभार ज्ञापित किया गया, साथ ही महापौर श्रीमती पूजा अशोक विधानी के प्रति भी सहयोग के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया। *सम्मान समारोह* वरिष्ठ पदाधिकारियों का आशीर्वचन संबोधन के पश्चात सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रांतीय संरक्षक देवेंद्र कुमार पटेल अधीक्षक आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर से अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवा निवृत्त का अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह, श्रीफल, शाल भेंट कर चन्द्रशेखर पाण्डेय जिला अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी सामूहिक रूप से अभिनंदन किए। अभिनंदन पत्र का वाचन सष्मिता शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम संचालन श्रीकांत मिश्र द्वारा किया गया, विनय विश्वकर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। *कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी और सदस्य* देवेंद्र कुमार पटेल प्रांतीय संरक्षक, मुक्तेश्वर देवांगन प्रांतीय महामंत्री, चन्दूलाल चंद्राकर जिला अध्यक्ष धमतरी, दिलीप चन्द्रवंशी जिला अध्यक्ष कबीरधाम, भूपेंद्र कौशिक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा,आर पी शर्मा जिला संरक्षक, चन्द्रशेखर पाण्डेय जिला अध्यक्ष, शिवशंकर श्रीवास जिला उपाध्यक्ष, श्रीकांत मिश्र अध्यक्ष तहसील शाखा तखतपुर, सष्मिता शर्मा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, देवेंद्र ठाकुर जिला सचिव, रश्मि ध्रुव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ तखतपुर, कौशल कौशिक जिला कार्यालय सचिव, धंनजय चतुर्वेदी अध्यक्ष तहसील शाखा कोटा, जगदीश प्रसाद साहू अध्यक्ष तहसील शाखा मस्तूरी, अश्वनी तिवारी नगर अध्यक्ष बिलासपुर, विनय विश्वकर्मा जिला कोषाध्यक्ष, रमाकांत कौशिक अध्यक्ष विकास खंड कोटा, एस डी भारद्वाज अध्यक्ष विकास खंड मस्तूरी, प्रमोद कुमार भारद्वाज अध्यक्ष विकास खंड तखतपुर, आर के थवाईत प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ, चन्द्रकान्त कश्यप जिला उप सचिव, लवकांत द्विवेदी सचिव विकासखंड तखतपुर, कमल कान्त शुक्ला वरिष्ठ जिला सदस्य बिल्हा, केशव कुमार वर्मा अध्यक्ष विकास खंड शाखा बिल्हा, प्रवीण सिंह, दिग्विजय सिंह जिला अध्यक्ष स्नातक कृषि अधिकारी संघ, मनोज खांडेकर, नवीन मेश्राम, अखिल तिवारी उपाध्यक्ष तहसील शाखा तखतपुर, एस के आहिरे, समीना अंजूम, विजय कुमार सूर्यवंशी, सुबीर भट्टाचार्य, आर डी महंत, गोपाल नायक, पुष्पा मिश्रा, संतोष राठौर, के एस ठाकुर, सुनील यादव महामंत्री लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, निरंकार तिवारी संस्थापक निशक्त कर्मचारी अधिकारी संघ, संतोष कुमार चंद्रवंशी, अविनाश साहू, पवन कुमार बांसकर, दिलीप कुमार साहू, श्याम लाल बंजारे, नंदिनी कौशिक प्रधान पाठक, सुशीला पटेल, सुभद्रा पाटले, राम प्रसाद, विकास कुमार साहू, नीता हुमने, शेख बबीता, हेमलता भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका विकास संघ, मेनका खजुरिया, राजेश कुमार पाण्डेय, पुष्पा खलखो, आशा चौधरी, एस के क्षत्रिय, सी एस केनार, एस के यादव, धीरेंद्र पाण्डेय, डी आर श्रीवास, संतोषी टंडन, कलावती, इंदू पहाड़ी अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।1
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- लोकेशन - जिला बिलासपुर एंकर - बिलासपुर जिले के कड़ार गांव स्थित धान मंडी से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ मंडी प्रभारी की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कड़ार धान मंडी प्रभारी विवेक शर्मा और संजय कुमार दुबे किसानों से तय मानक से ज्यादा, करीब 42 किलो अतिरिक्त धान की अवैध कटौती कर रहे थे। इसी गड़बड़ी को उजागर करने जब महिला पत्रकार प्रीति सोनी मौके पर पहुँचीं और प्रभारी से सवाल पूछे, तो वह बौखला गया। सवालों से घिरे मंडी प्रभारी ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि पत्रकार को मंडी परिसर से बाहर निकाल दिया। यह घटना न केवल पत्रकारिता पर हमला है, बल्कि एक महिला के सम्मान पर भी सीधा प्रहार है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला पत्रकार ने बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है। जिला कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि “महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करना बेहद निंदनीय है और इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।” अब सवाल यह है कि क्या गरीब किसानों से हो रही लूट पर लगाम लगेगी? क्या महिला पत्रकार को न्याय मिलेगा? और क्या मंडी प्रभारी पर सख्त कार्रवाई होगी? फिलहाल प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया है, लेकिन नजरें अब कार्रवाई पर टिकी हैं।1
- तरेगांव के बीच तालाब में डूबे श्रमिक की 24 घंटे तक नहीं चला पता अभी भी रेस्क्यू जारी1