Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rampur khod ki news
Akbar Ali
Rampur khod ki news
More news from Jalaun and nearby areas
- भोगनीपुर क्षेत्र से किसानों के लिए आफत बनकर आई एक बड़ी खबर सामने आई है। भोगनीपुर रजवाहा नहर के अचानक फटने से सिखमापुर और हलधरपुर गांवों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। नहर विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। खेतों में भरा पानी खड़ी फसलों को पूरी तरह डुबो गया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कई किसानों की महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में बर्बाद हो गई, और अब उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि नहर फटने की सूचना तुरंत विभाग को दी गई थी, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद नहर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस उदासीनता से किसानों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि यदि समय रहते नहर की मरम्मत होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। हालांकि, तहसील भोगनीपुर से लेखपाल मौके पर पहुंच चुके हैं और प्रभावित खेतों का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, जिसके बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वहीं समाजसेवी हिमांशु यादव ने नहर विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी यही रजवाहा फटा था, लेकिन उस वक्त सिर्फ मिट्टी डालकर अस्थायी मरम्मत कर दी गई थी। स्थायी समाधान न होने के कारण नहर की पटरी दोबारा टूट गई और इस बार नुकसान कहीं ज्यादा हो गया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब तक नहर विभाग का कोई अधिकारी मौके पर हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। ऐसे में किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और वे जल्द मुआवजे व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।4
- औरैया: दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर सड़क हादसे में दो लोग घायल, स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती Auraiya, Auraiya | Dec 23, 2025 दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं घायल अवस्था में दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिव्यापुर में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।1
- Post by Sugirv Kushwha1
- अलाव जलवाए जाने की मांग औँछा:भीषण सर्दी के बढ़ जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कस्बा औँछा में अलाव न जलवाए जाने से लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं।कस्बा निवासी कमल मिश्रा,सतनेश,जयवीर,शिववीर सिंह ने कस्बा में अलाव जलवाए जाने की मांग की है। , एक अच्छा अलाव औँछा बस स्टैंड ,तिराहे के आसपास,एक थाना परिसर में..खरौआ पर तिराहे व चौराहे पर लगाने की माँग की है1
- कानपुर के शोभन सरकार का प्रसिद्ध मेला।1
- thathiya mandi me aalu ka bau1
- सिकंदरा क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, लाही की फसल को नुकसान, सड़कों पर रेंगते वाहन, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की कानपुर देहात में इन दिनों लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है। ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। किसानों के लिए भी यह सर्दी परेशानी का कारण बन रही है। खासतौर पर लाही की फसल में ठंड के कारण नुकसान देखने को मिल रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सर्द मौसम और कोहरे का असर सड़कों पर भी साफ नजर आ रहा है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से दिन के समय भी हेडलाइट जलाकर, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। वहीं, ठंड से बचाव के लिए सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। तापमान की बात करें तो मंगलवार सुबह करीब 7 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सुबह 10 बजे तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दें।1
- जालौन जिले के तहसील जालौन मे सिकरी राजा गांव की औऱ जाने वाला रोड अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहा है.. गड्डो औऱ गिट्टे होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे...कई बार शिकायत हुई मगर अभी तक सुनवाई नहीं हो पायी1
- बिधूना: सहायल थाना पुलिस ने सर्दी से बेहाल जरूरतमंदों को दिए कंबल, लोगों के चेहरे खिले Bidhuna, Auraiya | Dec 23, 2025 सहायल थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने ठंड से राहत के लिए गरीब व असहायों में किये कंबल वितरित।सहायल थाना परिसर में ठंड से राहत के लिए कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी राहत और संतोष।थाना अध्यक्ष ने कहा- सर्दी में बुजुर्गों, बच्चों व असहायों का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी।1