Shuru
Apke Nagar Ki App…
जालौन जिले के तहसील जालौन मे सिकरी राजा गांव की औऱ जाने वाला रोड अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहा है.. गड्डो औऱ गिट्टे होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे...कई बार शिकायत हुई मगर अभी तक सुनवाई नहीं हो पायी
Bheem rajawat 9628800458
जालौन जिले के तहसील जालौन मे सिकरी राजा गांव की औऱ जाने वाला रोड अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहा है.. गड्डो औऱ गिट्टे होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे...कई बार शिकायत हुई मगर अभी तक सुनवाई नहीं हो पायी
More news from Kanpur Dehat and nearby areas
- सिकंदरा क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, लाही की फसल को नुकसान, सड़कों पर रेंगते वाहन, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की कानपुर देहात में इन दिनों लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है। ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। किसानों के लिए भी यह सर्दी परेशानी का कारण बन रही है। खासतौर पर लाही की फसल में ठंड के कारण नुकसान देखने को मिल रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सर्द मौसम और कोहरे का असर सड़कों पर भी साफ नजर आ रहा है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से दिन के समय भी हेडलाइट जलाकर, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। वहीं, ठंड से बचाव के लिए सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। तापमान की बात करें तो मंगलवार सुबह करीब 7 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सुबह 10 बजे तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दें।1
- 0 क्या बात है सर एक करोड़ का सवाल सॉल्व हो गया#😂 हंसते मुस्कुराती रहा करो यारों1
- *इटावा : पति को जान देने को मजबूर करने वाली बीबी गिरफ्तार* *पति को मौत के बाद दूसरी शादी के तीसरे दिन हुई गिरफ्तार* *इटावा के सैफई पुलिस ने किया गिरफ्तार* *कैमरामैन रजत सिंह के साथ दिनेश शाक्य न्यूज 18 इटावा/औरैया* *9760159999* *news18etawah@gmail.com*1
- 📰 इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना — एक सवाल पूरे समाज से कितना पैसा कमा लेना काफी होता है? जब मौत के बाद भी कोई अपने हालचाल लेने न आए… इंदौर से आई यह घटना हर इंसान की रूह को हिला देने वाली है। एक पति की 30 दिन पहले मृत्यु हो गई, पत्नी पहले से ही मानसिक रोग से पीड़ित थीं, और पति के जाने के 4 दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। 😢 घर करोड़ों का था, बच्चे अमेरिका में थे — लाखों डॉलर का पैकेज, लेकिन माँ-बाप के लिए दो मिनट का समय नहीं। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसी आलीशान घर के एक कमरे में पति-पत्नी की लाशें पड़ी हैं, इतनी भयावह हालत में कि देखने वालों की आत्मा कांप जाए। 👉 न कोई हाल पूछने आया 👉 न कोई देखने 👉 न कोई अंतिम संस्कार के लिए अपना निकला आख़िरकार पड़ोसियों और समाज के लोगों ने दाह संस्कार किया। ❓ सवाल बहुत कड़वा है… क्या यही सफलता है? क्या यही आधुनिक जीवन की जीत है? क्या विदेशों की कमाई माँ-बाप की जिम्मेदारी से बड़ी हो सकती है? 🙏 भगवान ऐसी मौत किसी पति-पत्नी को न दे। और ऐसी औलाद भी न दे जिसके पास सब कुछ हो पर माँ-बाप के लिए समय न हो। 📢 मीडिया से अपील यह सिर्फ एक खबर नहीं, यह समाज के मुँह पर आईना है। ➡️ प्रेस और मीडिया से निवेदन है कि इस घटना को सिर्फ सनसनी नहीं, एक चेतावनी और सीख के रूप में दिखाया जाए। ताकि कोई और माँ-बाप इस तरह अकेले न मरें। ये वीडियो समाज को एक सीख देती है रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- औरैया: दिबियापुर क्षेत्र के ककराही मौजा निवासी महिला 5 दिन से लापता पति की तलाश में भटक रही है, नहीं मिला कोई सुराग Auraiya, Auraiya | Dec 23, 2025 दिव्या प्रार्थना क्षेत्र के ककराही मौजा निवासी 5 दिन से लापता पति की तलाश में महिला आज भी दर-दर भटक रही है पीड़ित महिला ने बताया है कि पति को गए हुए 5 दिन बीत गए पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया पर अभी तक उनके पति का कोई भी शराब नहीं लगा बताया गया है कि लापता युवक मजदूरी करके परिवार चलता था।1
- टहरौली में तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाईक सवार व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत थाना टहरौली क्षेत्र के कुम्हरिया निवासी देवेन्द्र पुत्र ईश्वरी प्रसाद उम्र करीब 52 वर्ष किसी कार्य से टहरौली आया हुआ था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस पीतांबरा क्रमांक up 93 T 0707 ने बाईक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाईक सवार करीब 5 फीट तक सड़क पर घसीटता गया जिसके कारण उसकी हालत नाजुक हो गई जिसे डायल 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है टहरौली कस्बे में सड़क पर गद्दे हैं और बस चालक मनमाने तरीके से तेज गति में बस चलाते हैं जिसकी लापरवाही से आज एक व्यक्ति की जान चली गई है पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है1
- जालौन जिले के तहसील जालौन मे सिकरी राजा गांव की औऱ जाने वाला रोड अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहा है.. गड्डो औऱ गिट्टे होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे...कई बार शिकायत हुई मगर अभी तक सुनवाई नहीं हो पायी1
- त्यौहार तो साल में एक बार मानना पड़ता है#🤣😄😂😂#बीवी को तो हर रोज मानना पड़ता है हंसते मुस्कुराते रहो भाई1
- औरैया: दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर सड़क हादसे में दो लोग घायल, स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती Auraiya, Auraiya | Dec 23, 2025 दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं घायल अवस्था में दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिव्यापुर में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।1