अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक महोत्सव आज 22 जनवरी को धूमधाम से मनाया गया। राजगढ़ अयोध्या राम जन्मभूमि स्थित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में वार्षिक महोत्सव का आयोजन गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को महंत जी की हवेली, ठिकाना गंगा बाग पर भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम संयोजक महंत प्रकाश दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे श्रृंगार के साथ आकर्षक झांकी सजाकर आपका शुभ नाम पंडित ओम प्रकाश अलोरिया,राजू भैया द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। इसके पश्चात गायक कलाकार संजय राजस्थानी व जगमोहन पाराशर और राम भक्तों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन सुनाए गए। भजन सुनकर श्रद्धालु झूम झूम कर नाचने लगे और राम भगवान के जयकारे लगाने लगे। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की भव्य एवं आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं प्रमुख जिम्मेदारी राम भक्त वीरेंद्र दाधीच द्वारा की गई। कार्यक्रम के इस अवसर पर बन्ना राम मीणा संत नरेंद्र दास महाराज,पूर्व चेयरमैन प्रभु दयाल शर्मा,विनोद मिश्रा,हरि- राम गोठ,प्रेमनाथ धामाणी,चेतन जैफ,बृजेश शर्मा, एडवोकेट शेखर वशिष्ट,अवधेश साहू,बाबूलाल शर्मा,भगवान बिरवाल,पवन नरूका, रजनीकांत पटेलमुकेश जोशी,सिताराम सैन,डाक्टर नीरज शर्मा, सीता जोशी शर्मा, शारदा दाधीच,मीना विजय, आदि मौजूद रहे।
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक महोत्सव आज 22 जनवरी को धूमधाम से मनाया गया। राजगढ़ अयोध्या राम जन्मभूमि स्थित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में वार्षिक महोत्सव का आयोजन गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को महंत जी की हवेली, ठिकाना गंगा बाग पर भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम संयोजक महंत प्रकाश
दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे श्रृंगार के साथ आकर्षक झांकी सजाकर आपका शुभ नाम पंडित ओम प्रकाश अलोरिया,राजू भैया द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। इसके पश्चात गायक कलाकार संजय राजस्थानी व जगमोहन पाराशर और राम भक्तों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन सुनाए गए।
भजन सुनकर श्रद्धालु झूम झूम कर नाचने लगे और राम भगवान के जयकारे लगाने लगे। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की भव्य एवं आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं प्रमुख जिम्मेदारी राम
भक्त वीरेंद्र दाधीच द्वारा की गई। कार्यक्रम के इस अवसर पर बन्ना राम मीणा संत नरेंद्र दास महाराज,पूर्व चेयरमैन प्रभु दयाल शर्मा,विनोद मिश्रा,हरि- राम गोठ,प्रेमनाथ धामाणी,चेतन जैफ,बृजेश शर्मा, एडवोकेट शेखर वशिष्ट,अवधेश साहू,बाबूलाल शर्मा,भगवान बिरवाल,पवन नरूका, रजनीकांत पटेलमुकेश जोशी,सिताराम सैन,डाक्टर नीरज शर्मा, सीता जोशी शर्मा, शारदा दाधीच,मीना विजय, आदि मौजूद रहे।
- Post by Krishna Kumar2
- Post by Deepak Sharma1
- गांव खेड़ी देवी सिंह के मुख्य मार्ग पर जल भराव की स्थिति के कारण ग्राम वासियों को हो रही है काफी परेशानी। समस्या का यथाशीघ्र समाधान किया जाए। खेड़ी देवी सिंह, नदबई से लाइव। https://amzn.to/3NfW7Z61
- शाहपुरा के जोगीपुरा मोड़ पर ग्रामीण बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गुरूवार शाम को घटना स्थल पर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बागावास चौरासी निवासी-भाबरू थाना के रूप में हुई है। जैसे ही उसकी बाइक गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही बस ने टक्कर मारी ,इस दौरान शाहपुरा सरकारी अस्पताल गेट से थोड़े पहले ही कोटा डिपो की बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवा दिया और शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव दिया जाएगा1
- मुंडावर में अमर शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस श्रद्धा से मनाया गया मुंडावर में अमर शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के मुखी चेलाराम रोघा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर अमर शहीद हेमू कालाणी को नमन किया। इस दौरान मुखी चेलाराम रोघा एवं यशवंत मांढया ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि हेमू कालाणी ने अल्पायु में ही देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने देशभक्ति के नारों के साथ शहीदों को याद किया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सिंधी युवा विकास मंच अध्यक्ष कुंदनलाल मानवानी, कन्हैयालाल, तोलाराम रोघा, अन्नु गोकानी, राहुल रोघा, संजय मानवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार, शीशराम मीणा, गुरमुख समनानी मोतीराम रामनाणी , गुलाब जसवानी, सोनू मनवानी, राजेश तनवानी, सुभाष मानवानी,टिंकू मनवानी, बॉबी तनवानी, मनोज तनवानी, अशोक जसवानी , दीशु रामचंदानी, मानस आहुजा, लककी रामचंदानी,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- अवैध संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन1
- विराटनगर क्षेत्र के सुरपुरा मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, सरकारी बस अनियंत्रित ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई,1
- नदबई में रेलवे फाटक पर ट्रैफिक जाम की स्थिति। नदबई से लाइव https://amzn.to/4pabn7g1
- शाहपुरा के स्थित सुरपुरा मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, सरकारी बस अनियंत्रित ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई,1