Shuru
Apke Nagar Ki App…
Deepak Sharma
- गज गिनीजHindaun, Karauli💣14 hrs ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- गांव खेड़ी देवी सिंह के मुख्य मार्ग पर जल भराव की स्थिति के कारण ग्राम वासियों को हो रही है काफी परेशानी। समस्या का यथाशीघ्र समाधान किया जाए। खेड़ी देवी सिंह, नदबई से लाइव। https://amzn.to/3NfW7Z61
- लालसोट: जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर सेवा : मीना अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट द्वारा अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के तहत स्व. माधोलाल तिवाड़ी की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण सहित चार विद्यालयों के जरूरतमंद व पिता-विहीन बालक-बालिकाओं को 150 ऊनी जर्सियां वितरित की गईं। इस अवसर पर गीता पुस्तकों का वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत मीना ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने संस्थान की 31 वर्षों की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजीव व्यास ने आभार व्यक्त किया। जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।1
- लालसोट : लालसोट उपखंड में खोहरा पाड़ा स्थित घाटी वाले बालाजी महाराज के दो दिवसीय पाटौ-उत्सव का आज विधि विधान से हवन व पूर्णाहुति के साथ आयोजन किया गया। जिसमें 21 जनवरी को विद्वानों द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया। वही 22 जनवरी 2026 को आज विधि विधान से हवन व पुण्यवती के साथ ही दो दिवसीय पाटौ उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान डमडमी बालाजी महाराज सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों द्वारा पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की गई। हजारों भक्तों ने बालाजी की महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर प्रदेश की खुशहाली कामना की साथ ही कुशल जीवन की कामना की इस दौरान अनेक भक्तगण मौजूद रहे जिसमें राहुल झालानी, सुनील चौबे, कपिल पुरोहित, बलदेव वैष्णव, सहित अनेक भक्त रहे मौजूद ।2
- गुरुवार शाम बहज गांव के पास दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया गया है यह घटना करीब 5:30 बजे हुई जानकारी के अनुसार देविया नगला गोवर्धन निवासी हेमंत 27 और युधिष्ठिर 30 अपनी ससुराल पास्ता से अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान गोवर्धन की ओर से के मोहल्ला निवासी निशान्त 29 की बाइक से उनकी टक्कर हो गई इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद तीनों घायल सड़क किनारे पड़े थे उसी समय एसपी ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मी देवेश फौजदार बहज वहां से गुजर रहे थे उन्होंने घायलों को देखकर अजमेर डियो रोडवेज बस रूकवाई और सभी को बस में घायलो को अस्पताल पहुंचाया अस्पताल पहुंचे हुए घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया और उनके पुलिस कर्मी देवेश ने घटना की सूचना दी गई परिजन अस्पताल पहुंच गए तीनों घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना मिलने पर डीग कोतवाली के Asi राजवीर सिंह घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है4
- असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी महाराज को कुल्हाड़ी से काट दिया लोगों में काफी आक्रोश बस्सी रिपोर्टर योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह स्थित असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी महाराज को कुल्हाड़ी से काट दिया सूचना मिलने पर नई नाथ गौ रक्षा दल टीम मौके पर पहुंची इस मौके नंदी महाराज जो कि चितौड़ी पाटन मोड से भाग गया और चारों तरफ टीम ने नंदी महाराज का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया तब नंदी महाराज को गो रक्षा दल टीम ने पकड़ा और तुरंत पशुपालन विभाग की टीम को बुलाया और टीम द्वारा नंदी महाराज का रेस्क्यू किया उसके बाद नंदी महाराज को चारागाह में छोड़ दिया इस मामले को लेकर गो रक्षा दल टीम में काफी आक्रोश व्याप्त है कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई होनी चाहिए जो गो माता पर कई तरह के अत्याचार कर रहे हैं इस दौरान नई नाथ गौ रक्षा टीम के गो सेवक लालाराम मीणा, विकास झाझवाडिया, विक्रम मेरोठा, मनीष प्रजापत,अन्य लोग मौजूद थे1
- विराटनगर के जोगीपुरा मोड़ पर ग्रामीण बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गुरूवार शाम को घटना स्थल पर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बागावास चौरासी निवासी-भाबरू थाना के रूप में हुई है। जैसे ही उसकी बाइक गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही बस ने टक्कर मारी ,इस दौरान शाहपुरा सरकारी अस्पताल गेट से थोड़े पहले ही कोटा डिपो की बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवा दिया और शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव दिया जाएगा1
- शॉर्ट न्यूज़ लालसोट में मनरेगा बचाओ संग्राम, कई गांवों में जनसंपर्क अभियान लालसोट विधानसभा क्षेत्र के टोडा ठेकला, खेमावास, राजौली सहित कई गांवों में गुरुवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार धन नहीं दे रही, जिससे काम ठप हैं। उन्होंने पपलाज माता सड़क को संकरा किए जाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि बेईमानी करने वालों को पपलाज माता जरूर सबक सिखाएगी। अभियान में कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों ने मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।1
- ग्राम महाराजपुरा गोठवाल की ढाणी पोस्ट गरुड़वासी कोटखावदा जयपुर राजस्थान आम रास्ता बंद होने के कारण आम जनता परेशान हो रही है जो रास्ता लालसोट रोड से लिंक है उस रास्ते में कब्जा हो रखा है और गोठवाल की ढाणी में जाना आना का रास्ता बंद है2
- विराटनगर के सुरपुरा का मामला#NH-248A सड़क पर हादसा#अलवर तिराहा-अलवर रोड#1