Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम महाराजपुरा गोठवाल की ढाणी पोस्ट गरुड़वासी कोटखावदा जयपुर राजस्थान आम रास्ता बंद होने के कारण आम जनता परेशान हो रही है जो रास्ता लालसोट रोड से लिंक है उस रास्ते में कब्जा हो रखा है और गोठवाल की ढाणी में जाना आना का रास्ता बंद है
Hemraj Meena
ग्राम महाराजपुरा गोठवाल की ढाणी पोस्ट गरुड़वासी कोटखावदा जयपुर राजस्थान आम रास्ता बंद होने के कारण आम जनता परेशान हो रही है जो रास्ता लालसोट रोड से लिंक है उस रास्ते में कब्जा हो रखा है और गोठवाल की ढाणी में जाना आना का रास्ता बंद है
More news from राजस्थान and nearby areas
- शीतला माता के मंदिर में ठंडे पकवान का लगाया भोग सुबह से ही लगी श्रद्धालुओं की लगी भीड़ सुख शांति की मनोकामना मांगी बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह कस्बा स्थित चौपड़ के पास इमली वाले बालाजी महाराज के मंदिर में शीतला माता के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा इस दौरान शीतला माता के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करके माता के दरबार में ठंडे पकवान का भोग लगाया गया जिसमें रोटी रबड़ी दही चावल अन्य कई तरह के पकवान का भोग लगाया गया और शीतला माता की कहानी सुनी और अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी इस मौके पर महिला कौशल्या देवी सैनी , सपना बुसर, रीना, प्रेम, पूनम, सुमन, संतरा, सावित्री अन्य महिलाओं का कहना है कि शीतला माता की पूजा चार बार होती है जो की होली से पहले भी दो बार पूजा होती है और होली के बाद भी दो बार पूजा होती है यह शीतला माता की पूजा बड़े माह में की जाती है और माता के दरबार में ठंडे पकवान का भोग लगाया जाता है और ठंडे पकवान का ही भोजन किया जाता है जिससे अपने परिवार की सुख शांति व बच्चों में व गायों में कई तरह की बीमारियां होती है जो माता के दरबार में ठंडा भगवान का भोग लगाने से बीमारी नहीं होती है अन्य कई तरह की जानकारी दी इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया3
- यह घटना दुखद और चिंताजनक है। सीतापुरा इंडिया गेट ग्लोबल सर्किल पर हुई ई-रिक्शा चालकों की हाथापाई यह साफ दिखाती है कि आपसी लड़ाई से किसी का भला नहीं होता। 👉 आपस में लड़ने से नुकसान ही नुकसान है यातायात बाधित होता है आम जनता में गलत संदेश जाता है पुलिस कार्रवाई का खतरा बढ़ता है असली मुद्दे दब जाते हैं 👉 समाधान लड़ाई नहीं, एकता है किसी विवाद की स्थिति में शांत रहकर बात करें समस्या हो तो यूनियन/प्रशासन के सामने रखें कानून अपने हाथ में न लें सभी ड्राइवर भाई एक-दूसरे का सम्मान करें ✋ ई-रिक्शा चालक शहर की रीढ़ हैं, उनका सम्मान तब ही बचेगा जब हम खुद अनुशासन और समझदारी दिखाएंगे। अपील: आपस में मत लड़िए, एकजुट रहिए, ताकि प्रशासन भी आपकी बात सुने।1
- चौमूं शहर में रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग पर एक बुजुर्ग का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल यह शव रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। शव को चौमूं के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है।1
- प्रयागराज में सेना का एयर क्रॉफ्ट विमान हुआ क्रैश1
- Happy Makar Sakranti1
- Post by किशोर बावरिया1
- लालसोट। एनिकट खोहरा पाड़ा स्थित श्री घाटी वाले बालाजी मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव गुरुवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। श्री डमडमी वाले बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में आकर्षक फुल बंगला झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामचरितमानस पाठ, हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। दोपहर से देर रात तक चली प्रसादी में आसपास के गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालाजी भक्त उपस्थित रहे।1
- जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में 12 वर्षीय नाबालिग से पड़ोसी अधेड़ व्यक्ति के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। सड़क पर अकेली पाकर आरोपी मुंह दबाकर नाबालिग को उठा ले गया और रेप किया। जब ढूंढते हुए परिजन पहुंचे तो आरोपी परिजनों को देखकर नाबालिग को छोड़कर भाग निकला। रामनगरिया थाना पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।1
- धौलपुर के सरमथुरा में मोमबत्ती से घर में लगी भीषण आग , आगजनी में कागजात , जेवरात , नगदी , खाने पीने का समान सहित पूरा घर जलकर हुआ राख #🔥 #🚒 #फायर #fire #आगजनी #आग #अग्निकांड #वायरल #वायरलवीडियोシ #धौलपुर #dholpur1