Shuru
Apke Nagar Ki App…
लालसोट। एनिकट खोहरा पाड़ा स्थित श्री घाटी वाले बालाजी मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव गुरुवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। श्री डमडमी वाले बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में आकर्षक फुल बंगला झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामचरितमानस पाठ, हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। दोपहर से देर रात तक चली प्रसादी में आसपास के गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालाजी भक्त उपस्थित रहे।
Girdhari lal Sahu
लालसोट। एनिकट खोहरा पाड़ा स्थित श्री घाटी वाले बालाजी मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव गुरुवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। श्री डमडमी वाले बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में आकर्षक फुल बंगला झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामचरितमानस पाठ, हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। दोपहर से देर रात तक चली प्रसादी में आसपास के गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालाजी भक्त उपस्थित रहे।
More news from Sawai Madhopur and nearby areas
- #गंगापुरसिटी पीयूष जीपीएल 10 में जीजीसी हंटर्स और डी एस साइंस एकेडमी ने जीते अपने मुकाबले* नई दिशा सोसायटी के द्वारा आयोजित लेदर बॉल के टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला जीजीसी हंटर्स और एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसवीपीएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसवीपीएस इलेवन का बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ।शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे । अखिलेश पाठक ने टीम के लिए सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। समी उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मजबूत गेंदबाजी की बदौलत जीजीसी हंटर्स ने ओप्पो की टीम को 19 वे ओवर में 120 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में जीजीसी हंटर्स ने तेज शुरुआत की ।जिस पर हंसराज मीणा ने अंकुश लगाते हुए 2 विकेट लेकर टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी तेज रनों की तलाश में अपने विकेट गंवाते रहे । जीजीसी हंटर्स की ओर से अर्जुन सोलंकी ने 29 रनों का योगदान दिया। एक समय में जीजीसी हंटर्स की टीम 110 पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। पर अंत में लवीश ने धैर्य भरी पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। इस मैच में टॉस के बॉस राजू लाल बैरवा पूर्व सरपंच नौ गांव रहें। कैच ऑफ द मैच शोभित मिश्रा , सिक्स ऑफ द मैच साकेत शर्मा ,बॉलर ऑफ द मैच और मैंन ऑफ द मैच समी उल हक रहे। दिन का दूसरा मुकाबला ओप्पो मास्टर ब्लास्टर और डीएस साइंस एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें डीएस साइंस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डीएस साइंस एकेडमी के ओपनर बल्लेबाज फुरकान के विकेट गिरने के बाद शोएब खान और शाहबाज खान के बीच 55 रनों की मज़बूत साझेदारी हुई ।पर इसके बाद वीरेंद्र झंडू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। डीएस साइंस एकेडमी की ओर से शाहबाज ने शानदार नाबाद शतक 106 बनाकर टीम को 175 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 175 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में ओप्पो मास्टर ब्लास्टर का पहला विकेट मोहम्मद गाजी के रूप में गिरा जो बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद आए शेष बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। महज 44 रनों पर टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। अशोक सिंह और हिमांशु की सधी हुई बोलिंग के सामने आधी टीम पवेलियन पहुंच गई।वीरेंद्र झंडू अपनी टीम के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। अंतिम जोड़ी ने 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की पर टीम को जीत तक नहीं पंहुचा सके।डीएस साइंस एकेडमी ने 37रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस के बॉस गोविंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष रहें। कैच ऑफ द मैच शाहवाज , बॉलर ऑफ द मैच अशोक कुमार, सिक्स ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच शाहवाज रहे। मैच के दौरान जीपीएल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।1
- शीतला माता के मंदिर में ठंडे पकवान का लगाया भोग सुबह से ही लगी श्रद्धालुओं की लगी भीड़ सुख शांति की मनोकामना मांगी बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह कस्बा स्थित चौपड़ के पास इमली वाले बालाजी महाराज के मंदिर में शीतला माता के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा इस दौरान शीतला माता के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करके माता के दरबार में ठंडे पकवान का भोग लगाया गया जिसमें रोटी रबड़ी दही चावल अन्य कई तरह के पकवान का भोग लगाया गया और शीतला माता की कहानी सुनी और अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी इस मौके पर महिला कौशल्या देवी सैनी , सपना बुसर, रीना, प्रेम, पूनम, सुमन, संतरा, सावित्री अन्य महिलाओं का कहना है कि शीतला माता की पूजा चार बार होती है जो की होली से पहले भी दो बार पूजा होती है और होली के बाद भी दो बार पूजा होती है यह शीतला माता की पूजा बड़े माह में की जाती है और माता के दरबार में ठंडे पकवान का भोग लगाया जाता है और ठंडे पकवान का ही भोजन किया जाता है जिससे अपने परिवार की सुख शांति व बच्चों में व गायों में कई तरह की बीमारियां होती है जो माता के दरबार में ठंडा भगवान का भोग लगाने से बीमारी नहीं होती है अन्य कई तरह की जानकारी दी इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया3
- चौमूं शहर में रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग पर एक बुजुर्ग का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल यह शव रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। शव को चौमूं के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- उपकारागृह हिण्डौन से विचाराधीन बंदी छत के रास्ते से कूद कर हुआ फरार, प्रशासन सरगर्मी से तलाश में जुटा करौली जिले के हिंडौन सिटी उपकारागृह से विचाराधीन बंदी गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब छत के रास्ते से कूद कर जेल से फरार होने में सफल हो श गया। जिससे जेल प्रशासन सहित पुलिस महकमे में हडकंप मच गया व फरार बंदी की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। हिण्डौन सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि सट्टे के मामले में विचाराधीन बंदी जेल के चौक में झाड़ू लगाते समय गच्चा देकर छत से पेड़ के सहारे उतर कर भागने में सफल हुआ। विचाराधीन बंदी टोडाभीम के काजीपाड़ा निवासी शकील खान है।जिससे जुआ सट्टे के मामले में 20 जनवरी को जेल भेजा था। इस मौके पर एसडीएम हेमराज गुर्जर , एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल, डीएसपी मनीष कुमार मीणा जेल में पहुंच मौका मुआयना कर बंदी की तलाश में टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।2
- Post by Deepak Sharma1
- लालसोट। एनिकट खोहरा पाड़ा स्थित श्री घाटी वाले बालाजी मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव गुरुवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। श्री डमडमी वाले बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में आकर्षक फुल बंगला झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामचरितमानस पाठ, हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। दोपहर से देर रात तक चली प्रसादी में आसपास के गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालाजी भक्त उपस्थित रहे।1
- जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में 12 वर्षीय नाबालिग से पड़ोसी अधेड़ व्यक्ति के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। सड़क पर अकेली पाकर आरोपी मुंह दबाकर नाबालिग को उठा ले गया और रेप किया। जब ढूंढते हुए परिजन पहुंचे तो आरोपी परिजनों को देखकर नाबालिग को छोड़कर भाग निकला। रामनगरिया थाना पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1