logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

#गंगापुरसिटी पीयूष जीपीएल 10 में जीजीसी हंटर्स और डी एस साइंस एकेडमी ने जीते अपने मुकाबले* नई दिशा सोसायटी के द्वारा आयोजित लेदर बॉल के टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला जीजीसी हंटर्स और एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसवीपीएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसवीपीएस इलेवन का बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ।शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे । अखिलेश पाठक ने टीम के लिए सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। समी उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मजबूत गेंदबाजी की बदौलत जीजीसी हंटर्स ने ओप्पो की टीम को 19 वे ओवर में 120 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में जीजीसी हंटर्स ने तेज शुरुआत की ।जिस पर हंसराज मीणा ने अंकुश लगाते हुए 2 विकेट लेकर टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी तेज रनों की तलाश में अपने विकेट गंवाते रहे । जीजीसी हंटर्स की ओर से अर्जुन सोलंकी ने 29 रनों का योगदान दिया। एक समय में जीजीसी हंटर्स की टीम 110 पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। पर अंत में लवीश ने धैर्य भरी पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। इस मैच में टॉस के बॉस राजू लाल बैरवा पूर्व सरपंच नौ गांव रहें। कैच ऑफ द मैच शोभित मिश्रा , सिक्स ऑफ द मैच साकेत शर्मा ,बॉलर ऑफ द मैच और मैंन ऑफ द मैच समी उल हक रहे। दिन का दूसरा मुकाबला ओप्पो मास्टर ब्लास्टर और डीएस साइंस एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें डीएस साइंस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डीएस साइंस एकेडमी के ओपनर बल्लेबाज फुरकान के विकेट गिरने के बाद शोएब खान और शाहबाज खान के बीच 55 रनों की मज़बूत साझेदारी हुई ।पर इसके बाद वीरेंद्र झंडू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। डीएस साइंस एकेडमी की ओर से शाहबाज ने शानदार नाबाद शतक 106 बनाकर टीम को 175 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 175 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में ओप्पो मास्टर ब्लास्टर का पहला विकेट मोहम्मद गाजी के रूप में गिरा जो बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद आए शेष बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। महज 44 रनों पर टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। अशोक सिंह और हिमांशु की सधी हुई बोलिंग के सामने आधी टीम पवेलियन पहुंच गई।वीरेंद्र झंडू अपनी टीम के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। अंतिम जोड़ी ने 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की पर टीम को जीत तक नहीं पंहुचा सके।डीएस साइंस एकेडमी ने 37रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस के बॉस गोविंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष रहें। कैच ऑफ द मैच शाहवाज , बॉलर ऑफ द मैच अशोक कुमार, सिक्स ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच शाहवाज रहे। मैच के दौरान जीपीएल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

21 hrs ago
user_Anil Kumar journalist
Anil Kumar journalist
Rajasthan TV news buro chief Gangapur, Sawai Madhopur•
21 hrs ago

#गंगापुरसिटी पीयूष जीपीएल 10 में जीजीसी हंटर्स और डी एस साइंस एकेडमी ने जीते अपने मुकाबले* नई दिशा सोसायटी के द्वारा आयोजित लेदर बॉल के टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला जीजीसी हंटर्स और एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसवीपीएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसवीपीएस इलेवन का बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ।शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे । अखिलेश पाठक ने टीम के लिए सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। समी उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मजबूत गेंदबाजी की बदौलत जीजीसी हंटर्स ने ओप्पो की टीम को 19 वे ओवर में 120 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में जीजीसी हंटर्स ने तेज शुरुआत की ।जिस पर हंसराज मीणा ने अंकुश लगाते हुए 2 विकेट लेकर टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी तेज रनों की तलाश में अपने विकेट गंवाते रहे । जीजीसी हंटर्स की ओर से अर्जुन सोलंकी ने 29 रनों का योगदान दिया। एक समय में जीजीसी हंटर्स की टीम 110 पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। पर अंत में लवीश ने धैर्य भरी पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। इस मैच में टॉस के बॉस राजू लाल बैरवा पूर्व सरपंच नौ गांव रहें। कैच ऑफ द मैच शोभित मिश्रा , सिक्स ऑफ द मैच साकेत शर्मा ,बॉलर ऑफ द मैच और मैंन ऑफ द मैच समी उल हक रहे। दिन का दूसरा मुकाबला ओप्पो मास्टर ब्लास्टर और डीएस साइंस एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें डीएस साइंस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डीएस साइंस एकेडमी के ओपनर बल्लेबाज फुरकान के विकेट गिरने के बाद शोएब खान और शाहबाज खान के बीच 55 रनों की मज़बूत साझेदारी हुई ।पर इसके बाद वीरेंद्र झंडू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। डीएस साइंस एकेडमी की ओर से शाहबाज ने शानदार नाबाद शतक 106 बनाकर टीम को 175 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 175 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में ओप्पो मास्टर ब्लास्टर का पहला विकेट मोहम्मद गाजी के रूप में गिरा जो बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद आए शेष बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। महज 44 रनों पर टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। अशोक सिंह और हिमांशु की सधी हुई बोलिंग के सामने आधी टीम पवेलियन पहुंच गई।वीरेंद्र झंडू अपनी टीम के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। अंतिम जोड़ी ने 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की पर टीम को जीत तक नहीं पंहुचा सके।डीएस साइंस एकेडमी ने 37रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस के बॉस गोविंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष रहें। कैच ऑफ द मैच शाहवाज , बॉलर ऑफ द मैच अशोक कुमार, सिक्स ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच शाहवाज रहे। मैच के दौरान जीपीएल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

More news from Sawai Madhopur and nearby areas
  • #गंगापुरसिटी नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपाइयों ने जताया हर्ष,आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गंगापुर सिटी :– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नवीन को निर्विरोध निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर बाईपास पर आतिशबाजी कर मिठाई बताकर खुशियां मनाई तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जी को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया । मानसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है जिसमें संवैधानिक प्रक्रिया से एक श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है जिसका उदाहरण नितिन नवीन है । एक युवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवाओं को प्रोत्साहित किया है तथा संगठन को गति और मजबूती मिलेगी राष्ट्रवाद भाजपा का मूल मंत्र है जबकि अन्य दलों में वंशवाद मूल मंत्र है कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल ,प्रधान मंजू गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, जिला मोर्चा संयोजक जमनालाल वैष्णव ,मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास,चतुर्भुज गोयल,सुनीता वैष्णव, पुखराज सलेमपुर,पार्षद गोविंद पाराशर, जिला सोशल मीडिया संयोजक सारांश जैन,उपाध्यक्ष विकास सैनी ,रामभरोसी मीणा,पवन शर्मा रेड्डयाल ,बत्तीलाल गुर्जर ,प्रेमराज मीना gss अध्यक्ष, भीम सिंह जाट, ओमप्रकाश गोयल, राजू बेरवा, मानवेंद्र बन्ना , अवधेश बैंसला,चिरंजी लोधा, लक्ष्मण जाट, राजू सरपंच,भानु सोनी ,जयप्रकाश, रवि डीलर,संचित गोयल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
    1
    #गंगापुरसिटी नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपाइयों ने जताया हर्ष,आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी
गंगापुर सिटी :– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नवीन को निर्विरोध निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर बाईपास पर आतिशबाजी कर मिठाई बताकर खुशियां मनाई तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जी को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया । 
मानसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है जिसमें संवैधानिक प्रक्रिया से एक श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है जिसका उदाहरण नितिन नवीन है । एक युवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवाओं को प्रोत्साहित किया है तथा संगठन को गति और मजबूती मिलेगी राष्ट्रवाद  भाजपा का मूल मंत्र है जबकि अन्य दलों में वंशवाद मूल मंत्र है 
कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल ,प्रधान मंजू गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, जिला मोर्चा संयोजक जमनालाल वैष्णव ,मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास,चतुर्भुज गोयल,सुनीता वैष्णव, पुखराज सलेमपुर,पार्षद गोविंद पाराशर, जिला सोशल मीडिया संयोजक सारांश जैन,उपाध्यक्ष विकास सैनी ,रामभरोसी मीणा,पवन शर्मा रेड्डयाल ,बत्तीलाल गुर्जर ,प्रेमराज मीना gss अध्यक्ष, भीम सिंह जाट, ओमप्रकाश गोयल, राजू बेरवा, मानवेंद्र बन्ना , अवधेश बैंसला,चिरंजी लोधा, लक्ष्मण जाट, राजू सरपंच,भानु सोनी ,जयप्रकाश, रवि डीलर,संचित गोयल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
    user_Anil Kumar journalist
    Anil Kumar journalist
    Rajasthan TV news buro chief Gangapur, Sawai Madhopur•
    21 hrs ago
  • उपकारागृह हिण्डौन से विचाराधीन बंदी छत के रास्ते से कूद कर हुआ फरार, प्रशासन सरगर्मी से तलाश में जुटा करौली जिले के हिंडौन सिटी उपकारागृह से विचाराधीन बंदी गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब छत के रास्ते से कूद कर जेल से फरार होने में सफल हो श गया। जिससे जेल प्रशासन सहित पुलिस महकमे में हडकंप मच गया व फरार बंदी की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। हिण्डौन सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि सट्टे के मामले में विचाराधीन बंदी जेल के चौक में झाड़ू लगाते समय गच्चा देकर छत से पेड़ के सहारे उतर कर भागने में सफल हुआ। विचाराधीन बंदी टोडाभीम के काजीपाड़ा निवासी शकील खान है।जिससे जुआ सट्टे के मामले में 20 जनवरी को जेल भेजा था। इस मौके पर एसडीएम हेमराज गुर्जर , एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल, डीएसपी मनीष कुमार मीणा जेल में पहुंच मौका मुआयना कर बंदी की तलाश में टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
    2
    उपकारागृह हिण्डौन से विचाराधीन बंदी छत के रास्ते से कूद कर हुआ फरार, प्रशासन सरगर्मी से तलाश में जुटा
करौली जिले के हिंडौन सिटी उपकारागृह  से विचाराधीन बंदी गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब छत के रास्ते से कूद कर जेल से फरार होने में सफल हो श गया। जिससे जेल प्रशासन सहित पुलिस महकमे में हडकंप मच गया व फरार बंदी की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। 
हिण्डौन सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि सट्टे के मामले में विचाराधीन बंदी जेल के चौक में झाड़ू लगाते समय गच्चा देकर छत से पेड़ के सहारे उतर कर भागने में सफल हुआ। 
विचाराधीन बंदी टोडाभीम के काजीपाड़ा निवासी शकील खान है।जिससे जुआ सट्टे के मामले में 20 जनवरी को जेल भेजा था। इस मौके पर एसडीएम हेमराज गुर्जर , एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल, डीएसपी मनीष कुमार मीणा  जेल में पहुंच मौका मुआयना कर बंदी की तलाश में टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
    user_JOURNALIST Rajendra Prasad Kumbhakar
    JOURNALIST Rajendra Prasad Kumbhakar
    jaurnalist करौली, करौली, राजस्थान•
    15 hrs ago
  • लालसोट: जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर सेवा : मीना अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट द्वारा अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के तहत स्व. माधोलाल तिवाड़ी की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण सहित चार विद्यालयों के जरूरतमंद व पिता-विहीन बालक-बालिकाओं को 150 ऊनी जर्सियां वितरित की गईं। इस अवसर पर गीता पुस्तकों का वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत मीना ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने संस्थान की 31 वर्षों की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजीव व्यास ने आभार व्यक्त किया। जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
    1
    लालसोट: जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर सेवा : मीना
अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट द्वारा अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के तहत स्व. माधोलाल तिवाड़ी की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण सहित चार विद्यालयों के जरूरतमंद व पिता-विहीन बालक-बालिकाओं को 150 ऊनी जर्सियां वितरित की गईं। इस अवसर पर गीता पुस्तकों का वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत मीना ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने संस्थान की 31 वर्षों की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजीव व्यास ने आभार व्यक्त किया। जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
    user_Girdhari lal Sahu
    Girdhari lal Sahu
    Journalist Lalsot, Dausa•
    7 hrs ago
  • लालसोट : लालसोट उपखंड में खोहरा पाड़ा स्थित घाटी वाले बालाजी महाराज के दो दिवसीय पाटौ-उत्सव का आज विधि विधान से हवन व पूर्णाहुति के साथ आयोजन किया गया। जिसमें 21 जनवरी को विद्वानों द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया। वही 22 जनवरी 2026 को आज विधि विधान से हवन व पुण्यवती के साथ ही दो दिवसीय पाटौ उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान डमडमी बालाजी महाराज सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों द्वारा पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की गई। हजारों भक्तों ने बालाजी की महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर प्रदेश की खुशहाली कामना की साथ ही कुशल जीवन की कामना की इस दौरान अनेक भक्तगण मौजूद रहे जिसमें राहुल झालानी, सुनील चौबे, कपिल पुरोहित, बलदेव वैष्णव, सहित अनेक भक्त रहे मौजूद ।
    2
    लालसोट :
लालसोट उपखंड में खोहरा पाड़ा स्थित घाटी वाले बालाजी महाराज के दो दिवसीय पाटौ-उत्सव का आज विधि विधान से हवन व पूर्णाहुति के साथ आयोजन किया गया। जिसमें 21 जनवरी को विद्वानों द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया। वही 22 जनवरी 2026 को आज विधि विधान से हवन व पुण्यवती के साथ ही दो दिवसीय पाटौ उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान डमडमी बालाजी महाराज सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों द्वारा पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की गई। हजारों भक्तों ने बालाजी की महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर प्रदेश की खुशहाली कामना की साथ ही कुशल जीवन की कामना की इस दौरान अनेक भक्तगण मौजूद रहे जिसमें राहुल झालानी, सुनील चौबे, कपिल पुरोहित, बलदेव वैष्णव, सहित अनेक भक्त रहे मौजूद ।
    user_Prakash saini reporter
    Prakash saini reporter
    Journalist Lalsot, Dausa•
    12 hrs ago
  • Post by Deepak Sharma
    1
    Post by Deepak Sharma
    user_Deepak Sharma
    Deepak Sharma
    टोडाभीम, करौली, राजस्थान•
    19 hrs ago
  • अवैध संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
    1
    अवैध संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
    user_Hanis Sheikh
    Hanis Sheikh
    हिंडौन, करौली, राजस्थान•
    21 hrs ago
  • Post by राजू काँकोरिया खण्डार
    1
    Post by राजू काँकोरिया खण्डार
    user_राजू काँकोरिया खण्डार
    राजू काँकोरिया खण्डार
    Journalist खंडर, सवाई माधोपुर, राजस्थान•
    11 hrs ago
  • #गंगापुरसिटी पीयूष जीपीएल 10 में जीजीसी हंटर्स और डी एस साइंस एकेडमी ने जीते अपने मुकाबले* नई दिशा सोसायटी के द्वारा आयोजित लेदर बॉल के टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला जीजीसी हंटर्स और एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसवीपीएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसवीपीएस इलेवन का बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ।शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे । अखिलेश पाठक ने टीम के लिए सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। समी उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मजबूत गेंदबाजी की बदौलत जीजीसी हंटर्स ने ओप्पो की टीम को 19 वे ओवर में 120 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में जीजीसी हंटर्स ने तेज शुरुआत की ।जिस पर हंसराज मीणा ने अंकुश लगाते हुए 2 विकेट लेकर टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी तेज रनों की तलाश में अपने विकेट गंवाते रहे । जीजीसी हंटर्स की ओर से अर्जुन सोलंकी ने 29 रनों का योगदान दिया। एक समय में जीजीसी हंटर्स की टीम 110 पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। पर अंत में लवीश ने धैर्य भरी पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। इस मैच में टॉस के बॉस राजू लाल बैरवा पूर्व सरपंच नौ गांव रहें। कैच ऑफ द मैच शोभित मिश्रा , सिक्स ऑफ द मैच साकेत शर्मा ,बॉलर ऑफ द मैच और मैंन ऑफ द मैच समी उल हक रहे। दिन का दूसरा मुकाबला ओप्पो मास्टर ब्लास्टर और डीएस साइंस एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें डीएस साइंस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डीएस साइंस एकेडमी के ओपनर बल्लेबाज फुरकान के विकेट गिरने के बाद शोएब खान और शाहबाज खान के बीच 55 रनों की मज़बूत साझेदारी हुई ।पर इसके बाद वीरेंद्र झंडू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। डीएस साइंस एकेडमी की ओर से शाहबाज ने शानदार नाबाद शतक 106 बनाकर टीम को 175 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 175 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में ओप्पो मास्टर ब्लास्टर का पहला विकेट मोहम्मद गाजी के रूप में गिरा जो बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद आए शेष बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। महज 44 रनों पर टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। अशोक सिंह और हिमांशु की सधी हुई बोलिंग के सामने आधी टीम पवेलियन पहुंच गई।वीरेंद्र झंडू अपनी टीम के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। अंतिम जोड़ी ने 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की पर टीम को जीत तक नहीं पंहुचा सके।डीएस साइंस एकेडमी ने 37रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस के बॉस गोविंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष रहें। कैच ऑफ द मैच शाहवाज , बॉलर ऑफ द मैच अशोक कुमार, सिक्स ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच शाहवाज रहे। मैच के दौरान जीपीएल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
    1
    #गंगापुरसिटी पीयूष जीपीएल 10 में जीजीसी हंटर्स और  डी एस साइंस एकेडमी ने जीते अपने मुकाबले*
नई दिशा सोसायटी के द्वारा आयोजित लेदर बॉल के टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला जीजीसी हंटर्स और एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसवीपीएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसवीपीएस इलेवन का बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ।शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे । अखिलेश पाठक ने टीम के लिए  सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। समी उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मजबूत गेंदबाजी की बदौलत जीजीसी हंटर्स ने ओप्पो की टीम को 19 वे ओवर में 120 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में जीजीसी हंटर्स ने  तेज शुरुआत की ।जिस पर  हंसराज मीणा ने अंकुश लगाते हुए 2 विकेट लेकर टीम की मैच में वापसी कराई।
इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी तेज रनों की तलाश में अपने विकेट गंवाते रहे । जीजीसी हंटर्स की ओर से अर्जुन सोलंकी ने 29 रनों का योगदान दिया। एक समय में जीजीसी हंटर्स की टीम 110 पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। पर अंत में लवीश ने धैर्य भरी पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक  मुकाबले में जीत दिलाई।
इस मैच में टॉस के बॉस  राजू लाल बैरवा पूर्व सरपंच नौ गांव रहें।
कैच ऑफ द मैच शोभित मिश्रा , सिक्स ऑफ द मैच साकेत शर्मा ,बॉलर ऑफ द मैच और मैंन ऑफ द मैच समी उल हक रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला ओप्पो मास्टर ब्लास्टर और डीएस साइंस एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें डीएस साइंस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डीएस साइंस एकेडमी के ओपनर बल्लेबाज फुरकान के विकेट गिरने के बाद शोएब खान और शाहबाज  खान के बीच 55 रनों की मज़बूत साझेदारी हुई ।पर इसके बाद वीरेंद्र झंडू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। डीएस साइंस एकेडमी की ओर से शाहबाज  ने शानदार नाबाद शतक 106 बनाकर टीम को 175 रनों  के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
175 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में ओप्पो मास्टर ब्लास्टर का पहला विकेट मोहम्मद गाजी  के रूप में गिरा जो बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद आए शेष बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। महज 44 रनों पर टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। अशोक सिंह और हिमांशु की सधी हुई बोलिंग के सामने आधी टीम  पवेलियन पहुंच गई।वीरेंद्र झंडू अपनी टीम के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। अंतिम जोड़ी ने 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की पर टीम को जीत तक नहीं पंहुचा सके।डीएस साइंस एकेडमी ने 37रनों से शानदार जीत दर्ज की।
इस मैच में टॉस के बॉस गोविंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष रहें।
कैच ऑफ द मैच शाहवाज , बॉलर ऑफ द मैच अशोक कुमार, सिक्स ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच शाहवाज रहे।
मैच के दौरान जीपीएल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
    user_Anil Kumar journalist
    Anil Kumar journalist
    Rajasthan TV news buro chief Gangapur, Sawai Madhopur•
    21 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.