Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजू काँकोरिया खण्डार
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- कोटा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का संघर्ष बिना किसी नतीजे के आज भी जारी रहा। धरने का 18फरवरी 2025 से नेतृत्व कर रहे जे के सिंथेटिक फैक्ट्री की सीटू से संबंधित तीनों मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, ने धरने को 338 वे दिन संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन भूमाफियाओं के इशारों पर काम कर रहे हैं। फैक्ट्री बन्द होने से लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला मजदूरों के पक्ष में आने बाद भी सरकार की नीयत मजदूरों को अपनी मेहनत का बकाया वेतन भुगतान करने की नीयत नहीं है बकाया वेतन नहीं मिलने से मजदूर दयनीय स्थिति में जी रहे सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन मजदूरों की मांगो लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है उल्टे प्रशासन मजदूरों के धरने को तोड़ने के लिए भूमाफियाओं के इशारों पर उग्र आंदोलन करने को उकसाने का काम कर रहा है लगातार 338दिन से हमारा अनिश्चितकालीन धरना शांति प्रिय ढंग से बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर चल रहा है निश्चित सीटू के लाल झंडे के क्रांतिकारी सिपाही जमीन अधिग्रहण करने बाद बकाया वेतन भुगतान करने में देरी का सरकार को जे के सिंथेटिक का मजदूर जवाब देने का काम करेगा सरकार को झुका कर अपना हक लेके रहेंगे कोटा के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की शर्तों को लागू करवाकर तमाम 4200मजदूरों का 28साल से बकाया वेतन 18% ब्याज जोड़कर सरकार मजदूरों को भुगतान करना पड़ेगा। मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने कहा आज गुरुवार को 339 वा दिन है लगातार धरने पर उपस्थित मजदूरों और महिलाओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है धरने के दबाव में सरकार ने पुलिस को आगे खड़ा कर दिया है। इस दौरान धरने में कामरेड अशोकसिंह, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड केदार जोशी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड मोहम्मद मंसूरी, कामरेड निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी, कैलाशी बाई सहित सैकड़ों जे के मजदूर परिवारों की महिलाएं और सीटू के सदस्य बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के सामने लगातार धरने में डटे हुए हैं। लगाकर मजदूरों के पक्ष में आमजन और जनसंगठनों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है । मजदूर नेताओं ने सरकार की आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी को राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन करने का आव्हान किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में 12 फरवरी 2026को कोटा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर अपने हक अधिकारो की लड़ाई में शामिल होने की आमजनता से अपील की।4
- आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष कोटा ग्रामीण दिलीप राणावत ने किसानों को मुहावजा, बीमा क्लेम, अतिवृष्टि से नष्ट मकानों व 102 किसानों को उनका पैसा दिलवाने को लेकर 28 जनवरी को होने जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर वीडियो जारी किया!1
- विराट होगा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन. अलीगड. कस्बे मे संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत रामपुरा कस्बे मे 31 जनवरी को दशहरा मैदान मे विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसके पोस्टर का विमोचन सत्संग हाल जगदीश मंदिर मे किया गया. सम्मेलन मे कई संतो के आगमन की पुष्टि हो चुकी हे.1
- #गंगापुरसिटी नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपाइयों ने जताया हर्ष,आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गंगापुर सिटी :– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नवीन को निर्विरोध निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर बाईपास पर आतिशबाजी कर मिठाई बताकर खुशियां मनाई तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जी को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया । मानसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है जिसमें संवैधानिक प्रक्रिया से एक श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है जिसका उदाहरण नितिन नवीन है । एक युवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवाओं को प्रोत्साहित किया है तथा संगठन को गति और मजबूती मिलेगी राष्ट्रवाद भाजपा का मूल मंत्र है जबकि अन्य दलों में वंशवाद मूल मंत्र है कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल ,प्रधान मंजू गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, जिला मोर्चा संयोजक जमनालाल वैष्णव ,मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास,चतुर्भुज गोयल,सुनीता वैष्णव, पुखराज सलेमपुर,पार्षद गोविंद पाराशर, जिला सोशल मीडिया संयोजक सारांश जैन,उपाध्यक्ष विकास सैनी ,रामभरोसी मीणा,पवन शर्मा रेड्डयाल ,बत्तीलाल गुर्जर ,प्रेमराज मीना gss अध्यक्ष, भीम सिंह जाट, ओमप्रकाश गोयल, राजू बेरवा, मानवेंद्र बन्ना , अवधेश बैंसला,चिरंजी लोधा, लक्ष्मण जाट, राजू सरपंच,भानु सोनी ,जयप्रकाश, रवि डीलर,संचित गोयल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।1
- लालसोट: जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर सेवा : मीना अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट द्वारा अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के तहत स्व. माधोलाल तिवाड़ी की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण सहित चार विद्यालयों के जरूरतमंद व पिता-विहीन बालक-बालिकाओं को 150 ऊनी जर्सियां वितरित की गईं। इस अवसर पर गीता पुस्तकों का वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत मीना ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने संस्थान की 31 वर्षों की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजीव व्यास ने आभार व्यक्त किया। जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।1
- लालसोट : लालसोट उपखंड में खोहरा पाड़ा स्थित घाटी वाले बालाजी महाराज के दो दिवसीय पाटौ-उत्सव का आज विधि विधान से हवन व पूर्णाहुति के साथ आयोजन किया गया। जिसमें 21 जनवरी को विद्वानों द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया। वही 22 जनवरी 2026 को आज विधि विधान से हवन व पुण्यवती के साथ ही दो दिवसीय पाटौ उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान डमडमी बालाजी महाराज सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों द्वारा पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की गई। हजारों भक्तों ने बालाजी की महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर प्रदेश की खुशहाली कामना की साथ ही कुशल जीवन की कामना की इस दौरान अनेक भक्तगण मौजूद रहे जिसमें राहुल झालानी, सुनील चौबे, कपिल पुरोहित, बलदेव वैष्णव, सहित अनेक भक्त रहे मौजूद ।2
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1