#गंगापुरसिटी नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपाइयों ने जताया हर्ष,आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गंगापुर सिटी :– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नवीन को निर्विरोध निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर बाईपास पर आतिशबाजी कर मिठाई बताकर खुशियां मनाई तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जी को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया । मानसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है जिसमें संवैधानिक प्रक्रिया से एक श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है जिसका उदाहरण नितिन नवीन है । एक युवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवाओं को प्रोत्साहित किया है तथा संगठन को गति और मजबूती मिलेगी राष्ट्रवाद भाजपा का मूल मंत्र है जबकि अन्य दलों में वंशवाद मूल मंत्र है कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल ,प्रधान मंजू गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, जिला मोर्चा संयोजक जमनालाल वैष्णव ,मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास,चतुर्भुज गोयल,सुनीता वैष्णव, पुखराज सलेमपुर,पार्षद गोविंद पाराशर, जिला सोशल मीडिया संयोजक सारांश जैन,उपाध्यक्ष विकास सैनी ,रामभरोसी मीणा,पवन शर्मा रेड्डयाल ,बत्तीलाल गुर्जर ,प्रेमराज मीना gss अध्यक्ष, भीम सिंह जाट, ओमप्रकाश गोयल, राजू बेरवा, मानवेंद्र बन्ना , अवधेश बैंसला,चिरंजी लोधा, लक्ष्मण जाट, राजू सरपंच,भानु सोनी ,जयप्रकाश, रवि डीलर,संचित गोयल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
#गंगापुरसिटी नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपाइयों ने जताया हर्ष,आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गंगापुर सिटी :– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नवीन को निर्विरोध निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर बाईपास पर आतिशबाजी कर मिठाई बताकर खुशियां मनाई तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जी को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया । मानसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है जिसमें संवैधानिक प्रक्रिया से एक श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है जिसका उदाहरण नितिन नवीन है । एक युवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवाओं को प्रोत्साहित किया है तथा संगठन को गति और मजबूती मिलेगी राष्ट्रवाद भाजपा का मूल मंत्र है जबकि अन्य दलों में वंशवाद मूल मंत्र है कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल ,प्रधान मंजू गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, जिला मोर्चा संयोजक जमनालाल वैष्णव ,मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास,चतुर्भुज गोयल,सुनीता वैष्णव, पुखराज सलेमपुर,पार्षद गोविंद पाराशर, जिला सोशल मीडिया संयोजक सारांश जैन,उपाध्यक्ष विकास सैनी ,रामभरोसी मीणा,पवन शर्मा रेड्डयाल ,बत्तीलाल गुर्जर ,प्रेमराज मीना gss अध्यक्ष, भीम सिंह जाट, ओमप्रकाश गोयल, राजू बेरवा, मानवेंद्र बन्ना , अवधेश बैंसला,चिरंजी लोधा, लक्ष्मण जाट, राजू सरपंच,भानु सोनी ,जयप्रकाश, रवि डीलर,संचित गोयल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
- शॉर्ट न्यूज़ लालसोट में मनरेगा बचाओ संग्राम, कई गांवों में जनसंपर्क अभियान लालसोट विधानसभा क्षेत्र के टोडा ठेकला, खेमावास, राजौली सहित कई गांवों में गुरुवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार धन नहीं दे रही, जिससे काम ठप हैं। उन्होंने पपलाज माता सड़क को संकरा किए जाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि बेईमानी करने वालों को पपलाज माता जरूर सबक सिखाएगी। अभियान में कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों ने मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- Happy Makar Sakranti1
- ग्राम महाराजपुरा गोठवाल की ढाणी पोस्ट गरुड़वासी कोटखावदा जयपुर राजस्थान आम रास्ता बंद होने के कारण आम जनता परेशान हो रही है जो रास्ता लालसोट रोड से लिंक है उस रास्ते में कब्जा हो रखा है और गोठवाल की ढाणी में जाना आना का रास्ता बंद है2
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा पास मौठियापूरा गांव में एक गाय माता की सेवा केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ST भरत सिंह मीणा ने करवाए था3
- असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी महाराज को कुल्हाड़ी से काट दिया लोगों में काफी आक्रोश बस्सी रिपोर्टर योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह स्थित असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी महाराज को कुल्हाड़ी से काट दिया सूचना मिलने पर नई नाथ गौ रक्षा दल टीम मौके पर पहुंची इस मौके नंदी महाराज जो कि चितौड़ी पाटन मोड से भाग गया और चारों तरफ टीम ने नंदी महाराज का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया तब नंदी महाराज को गो रक्षा दल टीम ने पकड़ा और तुरंत पशुपालन विभाग की टीम को बुलाया और टीम द्वारा नंदी महाराज का रेस्क्यू किया उसके बाद नंदी महाराज को चारागाह में छोड़ दिया इस मामले को लेकर गो रक्षा दल टीम में काफी आक्रोश व्याप्त है कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई होनी चाहिए जो गो माता पर कई तरह के अत्याचार कर रहे हैं इस दौरान नई नाथ गौ रक्षा टीम के गो सेवक लालाराम मीणा, विकास झाझवाडिया, विक्रम मेरोठा, मनीष प्रजापत,अन्य लोग मौजूद थे1
- लालसोट। एनिकट खोहरा पाड़ा स्थित श्री घाटी वाले बालाजी मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव गुरुवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। श्री डमडमी वाले बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में आकर्षक फुल बंगला झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामचरितमानस पाठ, हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। दोपहर से देर रात तक चली प्रसादी में आसपास के गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालाजी भक्त उपस्थित रहे।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- शीतला माता के मंदिर में ठंडे पकवान का लगाया भोग सुबह से ही लगी श्रद्धालुओं की लगी भीड़ सुख शांति की मनोकामना मांगी बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह कस्बा स्थित चौपड़ के पास इमली वाले बालाजी महाराज के मंदिर में शीतला माता के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा इस दौरान शीतला माता के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करके माता के दरबार में ठंडे पकवान का भोग लगाया गया जिसमें रोटी रबड़ी दही चावल अन्य कई तरह के पकवान का भोग लगाया गया और शीतला माता की कहानी सुनी और अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी इस मौके पर महिला कौशल्या देवी सैनी , सपना बुसर, रीना, प्रेम, पूनम, सुमन, संतरा, सावित्री अन्य महिलाओं का कहना है कि शीतला माता की पूजा चार बार होती है जो की होली से पहले भी दो बार पूजा होती है और होली के बाद भी दो बार पूजा होती है यह शीतला माता की पूजा बड़े माह में की जाती है और माता के दरबार में ठंडे पकवान का भोग लगाया जाता है और ठंडे पकवान का ही भोजन किया जाता है जिससे अपने परिवार की सुख शांति व बच्चों में व गायों में कई तरह की बीमारियां होती है जो माता के दरबार में ठंडा भगवान का भोग लगाने से बीमारी नहीं होती है अन्य कई तरह की जानकारी दी इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया3