किसानों के मुद्दों पर मानवाधिकार संगठन के प्रदेश चेयरमैन ने जिलाधिकारी को कराया अवगत, 20वें दिन भी जारी रहा धरना प्रयागराज के घूरपुर गौहनिया बाईपास पर किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 20वें दिन भी जारी रहा। किसानों का आरोप है कि लंबे समय से चल रहे इस आंदोलन के बावजूद अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्याएँ सुनने तक नहीं आया। अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप किसानों ने उप जिलाधिकारी बारा पर भी यह आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों से मिलने के लिए समय देना उचित नहीं समझा। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने बताया कि उनकी 6 सूत्रीय माँगें हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है। हर घर जल योजना, जो प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। चंदेल के अनुसार प्रयागराज में इस योजना के लिए कई कंपनियों को टेंडर दिया गया है। सरकार लगभग 450 करोड़ रुपये का बजट पास कर चुकी है। किसानों को मिले पत्र के अनुसार 250 करोड़ रुपये कंपनियों को जारी भी कर दिए गए हैं। इसके बावजूद जलकर कार्यालय के अभिशाषी अभियंता का कहना है कि सरकार से अभी कोई फंड प्राप्त नहीं हुआ। किसानों ने सवाल उठाया कि जब 250 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं, तो फिर अब तक योजना का कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ। धरना स्थल पर अधिकारियों की अनुपस्थिति किसानों का आरोप है कि अधिकारी “YES, IR” जैसे बहाने बनाकर न तो धरना स्थल पर आ रहे हैं, न ही उनकी समस्याओं पर कोई जवाब दे रहे हैं। किसानों के अनुसार अधिकारी जानबूझकर उनकी जायज़ माँगों से बच रहे हैं। मानवाधिकार संगठन चेयरमैन का हस्तक्षेप धरना स्थल पर पहुँचे प्रदेश मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने किसानों की माँगों को पूरी तरह उचित बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत संज्ञान लेकर समाधान की दिशा में कदम उठाएँ। डॉ. सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी फोन कर पूछा कि 20 दिन से धरने पर बैठे किसानों को अभी तक कोई चिकित्सा सुविधा या स्वास्थ्य टीम क्यों नहीं भेजी गई। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताया।डॉ. सिंह ने जिलाधिकारी प्रयागराज को भी स्थिति से अवगत कराया और कहा कि 20 दिनो से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं पहुँचा। यह किसानों की समस्याओं की अनदेखी है। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार, खनन माफिया और भू-माफिया जैसे मुद्दों पर भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे और “गहरी नींद में सो रहे ।
किसानों के मुद्दों पर मानवाधिकार संगठन के प्रदेश चेयरमैन ने जिलाधिकारी को कराया अवगत, 20वें दिन भी जारी रहा धरना प्रयागराज के घूरपुर गौहनिया बाईपास पर किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 20वें दिन भी जारी रहा। किसानों का आरोप है कि लंबे समय से चल रहे इस आंदोलन के बावजूद अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्याएँ सुनने तक नहीं आया। अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप किसानों ने उप जिलाधिकारी बारा पर भी यह आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों से मिलने के लिए समय देना उचित नहीं समझा। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने बताया कि उनकी 6 सूत्रीय माँगें हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है। हर घर जल योजना, जो प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। चंदेल के अनुसार प्रयागराज में इस योजना के लिए कई कंपनियों को टेंडर दिया गया है। सरकार लगभग 450 करोड़ रुपये का बजट पास कर चुकी है। किसानों को मिले पत्र के अनुसार 250 करोड़ रुपये कंपनियों को जारी भी कर दिए गए हैं। इसके बावजूद जलकर कार्यालय के अभिशाषी अभियंता का कहना है कि सरकार से अभी कोई फंड प्राप्त नहीं हुआ। किसानों ने सवाल उठाया कि जब 250 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं, तो फिर अब तक योजना का कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ। धरना स्थल पर अधिकारियों की अनुपस्थिति किसानों का आरोप है कि अधिकारी “YES, IR” जैसे बहाने बनाकर न तो धरना स्थल पर आ रहे हैं, न ही उनकी समस्याओं पर कोई जवाब दे रहे हैं। किसानों के अनुसार अधिकारी जानबूझकर उनकी जायज़ माँगों से बच रहे हैं। मानवाधिकार संगठन चेयरमैन का हस्तक्षेप धरना स्थल पर पहुँचे प्रदेश मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने किसानों की माँगों को पूरी तरह उचित बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत संज्ञान लेकर समाधान की दिशा में कदम उठाएँ। डॉ. सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी फोन कर पूछा कि 20 दिन से धरने पर बैठे किसानों को अभी तक कोई चिकित्सा सुविधा या स्वास्थ्य टीम क्यों नहीं भेजी गई। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताया।डॉ. सिंह ने जिलाधिकारी प्रयागराज को भी स्थिति से अवगत कराया और कहा कि 20 दिनो से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं पहुँचा। यह किसानों की समस्याओं की अनदेखी है। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार, खनन माफिया और भू-माफिया जैसे मुद्दों पर भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे और “गहरी नींद में सो रहे ।
- RAMBABU PATELBara, Prayagraj💣8 hrs ago
- कौशांबी न्यूज़ अपडेट — जमीन विवाद पर किसान यूनियन की चेतावनी कौशांबी — नेवादा ब्लॉक के मखऊपुर मजरा पिपरी निवासी शत्रुघ्न पुत्र स्वर्गीय छेदी लाल ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी भूमिधरी जमीन पर गलत तरीके से स्टे ऑर्डर लगवाकर काम रुकवा दिया। पीड़ित का कहना है कि सभी कागज़ उनके पक्ष में होने के बावजूद एसडीएम सही दस्तावेज़ देखने को तैयार नहीं हैं। मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष चंदू तिवारी ने भी एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यदि 13 दिसंबर तक सही जांच व सुनवाई नहीं हुई तो किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर चक्का जाम करेंगे। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है। एसडीएम से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, पर बात नहीं हो सकी। #कौशाम्बी #NevadaBlock #BKU #BharatiyaKisanUnion #TikaitGroup #LandDispute #KisanAndolan #UPNews #BreakingNews #DistrictAdministration #Jilaadhikari #SDM #FarmersRights #JusticeForFarmers #KisanUnion #VillageNews #GroundReport #HindiNews #UPUpdates #KausambiNews #IndiaNews #CourtCase #SocialMediaNews #ViralNews #ReporterNews #DainikJagran #ChakkaJam #FarmersProtest #KisanSamasya1
- Chandika Dham Mela1
- जिमनास्टिक इतिहास के सबसे खतरनाक मूव्स में से एक "ट्रिपल ट्रिपलेट",जिसे दुनिया के सिर्फ 1% एथलीट कोशिश करते हैं, और यह खिलाड़ी उसे परफ़ेक्ट लैंड करके सबको हैरान कर गया। इस स्टंट के लिए इनह्यूमन एयरटाइम, परफेक्ट टॉर्क और ज़ीरो हेज़िटेशन चाहिए। एक गलत एंगल सीधा क्रैश,लेकिन इस रोटेशन ने इतिहास बना दिया। #GymnasticsLife #ExtremeSkills #WorldGames2025 #AthleteLife #ViralSports1
- पटना में एक तेज़ रफ्तार और बेकाबू कार ने कहर बरपाया। दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित झखड़ी महादेव मार्ग पर देर शाम हुए इस हादसे में कई लोगों को कार ने रौंद दिया। दर्दनाक दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।1
- चुरहट में धान खरीदी केंद्र शुरू, किसानों में उत्साह 2️⃣ चुरहट: किसानों से समर्थन मूल्य पर हो रही धान की खरीदी1
- *सराय अकिल में ज़मीन पर कब्ज़ा और मकान ढहाने का आरोप, न्यायालय में लंबित मामले के बावजूद दबंगई जारी* *कौशाम्बी संदेश संवाददाता* कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के पतेरिया गाँव में ज़मीन विवाद को लेकर तनाव चरम पर है। ग्राम पतेरिया के महेश कुमार और उमेश कुमार ने बाहरी दबंगों पर उनकी खरीदी हुई जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने और मकान तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ितों के अनुसार, विवादित भूमि मौजा घोसिया की आराजी संख्या 588 है, जो राजस्व रिकॉर्ड में मिलजुमला व बंजर दर्ज है और जिसका स्वामित्व उन्होंने विधिवत खरीददारी के माध्यम से प्राप्त किया था। पीड़ितों का आरोप है कि अनूप कुमार केशरवानी और अनिल केसरवानी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुँचे और बलपूर्वक न केवल जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, बल्कि पीड़ितों के कच्चे मकान का दरवाज़ा तोड़कर पूरा मकान ध्वस्त कर दिया। आरोप यह भी है कि आरोपी मकान का टूटा हुआ दरवाज़ा तक अपने साथ उठा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को देने के बावजूद पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह मामला पहले से ही उपजिलाधिकारी चायल की अदालत में विचाराधीन है। इसके बावजूद आरोपियों द्वारा की गई यह कार्रवाई कानून के प्रति खुलेआम चुनौती मानी जा रही है। पीड़ित जब न्याय की उम्मीद में थाने पहुँचे तो उल्टा उन्हीं पर धारा 170, 126, 134 के तहत चालान कर दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रभाव में आकर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके कारण गांव में तनाव बढ़ गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि जल्द प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो कोई बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पीड़ित महेश और उमेश कुमार लगातार जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनके परिवार की सुरक्षा और भविष्य दोनों खतरे में बने रहेंगे।1
- घर बैठे Mobile Repair करवाएं 📲⚡| I-CARE MOBILE SOLUTION | 8400986752 All Types of Mobile hardware Parts selling and Iphone & Android iPhone Repairing. Sunday : 10:00 - 14:00 Monday : 10:00 - 21:00 Tuesday : 10:00 - 21:00 Wednesday : 10:00 - 21:00 Thursday : 10:00 - 21:00 Friday : 10:00 - 21:00 Saturday : 10:00 - 21:00 Mobile Phone Shop Near Lalita Chowkdi, Katargam, Surat,Gujarat 395004, India deepaksoni740@gmail.com #MobileRepairing #RefurbishedMobile #MobileUnboxing1
- *नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रही महिला अभ्यर्थी को पुलिस कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ा,* फिर हंगामा हो गया। बाक़ी जो हुआ आप वीडियो में देख सकते है। मामला देहरादून का है, नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए महिलाए सीएम आवास कूच कर रही थी तभी ये घटनाक्रम हुआ1
- धमाकेदार ऑफर के साथ आ गया है।*150watt स्ट्रीट लाइट* मात्र:250 रुपए में उपलब्ध। 3 पीस लेने पे फ्री होम डिलीवरी। अभी अपना ऑर्डर बुक करे। कॉल करे। 91203944741