एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न........ @झालावाड़ 16 अगस्त संगीत मंच परिवार संस्थान, झालावाड़ द्वारा 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन दिनांक 15 अगस्त 2025 को कपिलवस्तु कॉलोनी झालावाड़ में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राम लखन शर्मा द्वारा गणेश वंदना से की गई । इस अवसर पर संस्थान के सदस्य राम लखन शर्मा के जन्मदिवस के मौके पर केक काटा एवं मिठाईयां खिलाकर संस्था के सभी सदस्यों द्वारा एक कृष्ण की तस्वीर भेंट की एवं शाँल ओढाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ 75 वर्षीय कैलाश व्यास द्वारा जाऊं कहां बताएं दिल से... किया गया । तत्पश्चात राम लखन शर्मा ने "यह देश है वीर जवानों का" सुरेंद्र गौतम ने "कर चले फिदा हम वतन साथियों" संस्था के अध्यक्ष असलम खान सिंगर ने "हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए" गाया तो पूरा पंडाल तालिया की गडगडाहट से गूंज उठा । चैतन्य शर्मा ने "ऐ मेरे प्यारे वतन" कमल कुमार गुप्ता एवं श्रीमती उषा अग्रवाल ने "होठों पर सच्चाई रहती है" श्रीमती कल्पना ठाकुर ने "ए मेरे वतन के लोगों" गाकर सुनाया तो उपस्थित सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गई । राकेश अग्रवाल ने माहौल को धार्मिकता की ओर ले जाते हुए "सत्यम शिवम सुंदरम" का सुर छेडा, तथा नीलिमा अग्रवाल ने "इंसाफ की डगर पर" अजय शर्मा ने "है प्रीत जहां की रीत सदा" धनीराम समर्थ ने "आज गा लो मुस्कुरा लो" बालमुकुंद वर्मा ने "जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा" हबीब खान ने "छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी" जीशान अली ने "धरती सुनहरी अंबर नीला" आशीष मोदी ने "दिलवाले तेरा नाम क्या है" इंद्र नारायण शर्मा ने "हे प्रीत जहां की रीत सदा" गाया । वही रवि शर्मा, विनोद गौड़, महावीर, श्रीमती प्रतिमा पुलक, प्रशांत घटिया, राहुल तिवारी, मनोज पाटीदार, गौतम पाटीदार, रीना पाटीदार, अदनान खान, देवेश गुप्ता इत्यादि ने भी अपने गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दोरान कार्यक्रम का संचालन चैतन्य शर्मा एवं सिंगर असलम खान के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में सदस्य श्रीमती लाड कंवर शर्मा ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया । उक्त जानकारी संस्थान के कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ के द्वारा दी गई ।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न........ @झालावाड़ 16 अगस्त संगीत मंच परिवार संस्थान, झालावाड़ द्वारा 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन दिनांक 15 अगस्त 2025 को कपिलवस्तु कॉलोनी झालावाड़ में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राम लखन शर्मा द्वारा गणेश वंदना से की गई । इस अवसर पर संस्थान के सदस्य राम लखन शर्मा के जन्मदिवस के मौके पर केक काटा एवं मिठाईयां खिलाकर संस्था के सभी सदस्यों द्वारा एक कृष्ण की तस्वीर भेंट की एवं शाँल ओढाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ 75 वर्षीय कैलाश व्यास द्वारा जाऊं कहां बताएं दिल से... किया गया । तत्पश्चात राम लखन शर्मा ने "यह देश है वीर जवानों का" सुरेंद्र गौतम ने "कर चले फिदा हम वतन साथियों" संस्था के अध्यक्ष असलम खान सिंगर ने "हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए" गाया तो पूरा पंडाल तालिया की गडगडाहट से गूंज उठा । चैतन्य शर्मा ने "ऐ मेरे प्यारे वतन" कमल कुमार गुप्ता एवं श्रीमती उषा अग्रवाल ने "होठों पर सच्चाई रहती है" श्रीमती कल्पना ठाकुर ने "ए
मेरे वतन के लोगों" गाकर सुनाया तो उपस्थित सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गई । राकेश अग्रवाल ने माहौल को धार्मिकता की ओर ले जाते हुए "सत्यम शिवम सुंदरम" का सुर छेडा, तथा नीलिमा अग्रवाल ने "इंसाफ की डगर पर" अजय शर्मा ने "है प्रीत जहां की रीत सदा" धनीराम समर्थ ने "आज गा लो मुस्कुरा लो" बालमुकुंद वर्मा ने "जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा" हबीब खान ने "छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी" जीशान अली ने "धरती सुनहरी अंबर नीला" आशीष मोदी ने "दिलवाले तेरा नाम क्या है" इंद्र नारायण शर्मा ने "हे प्रीत जहां की रीत सदा" गाया । वही रवि शर्मा, विनोद गौड़, महावीर, श्रीमती प्रतिमा पुलक, प्रशांत घटिया, राहुल तिवारी, मनोज पाटीदार, गौतम पाटीदार, रीना पाटीदार, अदनान खान, देवेश गुप्ता इत्यादि ने भी अपने गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दोरान कार्यक्रम का संचालन चैतन्य शर्मा एवं सिंगर असलम खान के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में सदस्य श्रीमती लाड कंवर शर्मा ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया । उक्त जानकारी संस्थान के कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ के द्वारा दी गई ।
- osho birthday celebration at katne MP1
- बीएसटीसी कराने के झांसे में फंसे युवा1
- *स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद में बाहरी की छात्रा जिया कश्यप ने लिया भाग।* छबड़ा:राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम दिनांक 15 दिसंबर 25 को पहली बार युवाओं को मोटिवेशन देने के लिए,स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद राजस्थान विधानसभा में सोमवार को संचालित की गई जिसमें प्रत्येक जिले से 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का जिला स्तर पर चयन किया गया था,उन्हीं छात्र छात्राओं को इसमें भाग लेना था।बारां जिले से भी 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का चयन किया गया था, जिसमें छबड़ा विधान सभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी की छात्रा जिया कश्यप कक्षा 12 का भी चयन हुआ था। विधानसभा में बारां जिले से छात्रा जिया कश्यप ने राज्य सरकार का पक्ष सदन में रखते हुए ,हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर किशोरियों की सशक्त भविष्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य,युवा पीढ़ी के उचित करियर मार्गदर्शन पर खुलकर विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर सभी विद्यालय के बालको एवं बालिका के परिवार जनों, smc SDMC सदस्यों को भी कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया।बालिका की शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय के संस्था प्रधान गोविंद शर्मा,बुद्धि प्रकाश शर्मा,पवन कुमार मालव,प्रवीण शर्मा,व्याख्याता कमलेश साहू,ब्रजेश विजय वरिष्ठ अध्यापक,वंदना शर्मा, रैना मीणा,ललित कश्यप,चेतन मेघवाल,जोधराज मेघवाल,मुकेश नागर,कौशल्या सेन,संतोष शर्मा स्टॉफ जनों ने हार्दिक बधाई दी हे।4
- Post by Dilnawaj Khan4
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज सारा देश उस महान क्रांतिकारी गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें नमन किया है। स्पीकर ओम बिरला ने भी उन्हें नमन किया है और कई केंद्रीय मंत्रियों ने। मुख्यमंत्री भजनलाल ने सख्त लिहाजे में कहा है। कि भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्ट जनप्रतिनिधि विधायकों को वकसा नही जाएगा उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल जी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तात लगा हुआ है।1
- जंगल में एकत्रित की गई रुपए लाख रुपए कीमत की कुरेठा की छाल जप्त शाहाबाद। उप वन संरक्षक बारां विवेकानंद माणिक्य राव बड़े के आदेश की पालना में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद मोहम्मद हफीज के द्वारा गठित गस्ती दल ने नाका बीलखेड़ा डांग वन क्षेत्र कुंडा कोटरा से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगल में एकत्रित करवाए गए कुरेठा की छाल को जप्त कर कार्यालय नाका बीलखेड़ा डांग परिसर मे रख कर राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33 के तहत मामला दर्ज किया है नाका प्रभारी बीलखेड़ा डांग मुकेश सहरिया के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। लगभग डेढ़ क्विंटल बेशकीमती कुरेठा की छाल है जिसकी अनुमानित कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।2
- ब्रेकिंग न्यूज़ स्वर्ण-रजत मार्केट में दुकान के बाहर शॉर्ट सर्किट, बड़ा हादसा टला स्वर्ण-रजत मार्केट क्षेत्र में एक दुकान के बाहर अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। मौके पर लगे सेफ्टी उपकरण प्रभावी साबित नहीं हुए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया, किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।1
- बीएसटीसी कराने के नाम पर धोखाधड़ी, आधा दर्जन युवाओं से हडपे पांच लाख रुपए - पुलिस की शरण में पंहुचे पीड़ित - हरनावदाशाहजी. हरनावदाशाहजी व दीगोदजागीर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मध्यप्रदेश से बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब 5 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को परिवाद दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से अधिक पीडितों ने बताया कि जतावा निवासी राकेश लववंशी पुत्र लक्ष्मण ने एमपी से बीएसटीसी कराने के नाम पर गत जून जुलाई माह में उनसे पैसे लिए थे। 60 से 70 हजार रुपए में बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब आठ जनों से 5 लाख रुपए ले लिए। लेकिन पांच माह हो गए अभी तक ना तो बीएसटीसी का रजिस्ट्रेशन हुआ और ना ही ठीक से जवाब दे रहा। और अब वापस रुपए लौटाने में आनाकानी करके धमकी दे रहा है जिससे सब परेशान हैं। पीड़ित दीगोदजागीर निवासी नीरज नागर, शंभू कुमार प्रजापति, सुमित प्रजापति, पवन मीणा, रमेश नागर सुखनेरी, सुनील मेहरा नारेड़ा एवं हरनावदाशाहजी निवासी देवेंद्र कुमार एवं मीना कुमारी ने बताया कि बीएसटीसी करने के लिए झांसा देने वाला सरकारी शिक्षक है जिसने पहले भी कुछ युवकों को बीएसटीसी कराने की बात कही थी। लेकिन उनके साथ हुई ठगी को लेकर पेशोपेश में है। इस सम्बन्ध में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक डालूराम ने बताया कि एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ आधा दर्जन युवाओं ने बीएसटीसी कराने के नाम पर रुपए लेने की शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है।2