बीएसटीसी कराने के नाम पर धोखाधड़ी, आधा दर्जन युवाओं से हडपे पांच लाख रुपए - पुलिस की शरण में पंहुचे पीड़ित - हरनावदाशाहजी. हरनावदाशाहजी व दीगोदजागीर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मध्यप्रदेश से बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब 5 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को परिवाद दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से अधिक पीडितों ने बताया कि जतावा निवासी राकेश लववंशी पुत्र लक्ष्मण ने एमपी से बीएसटीसी कराने के नाम पर गत जून जुलाई माह में उनसे पैसे लिए थे। 60 से 70 हजार रुपए में बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब आठ जनों से 5 लाख रुपए ले लिए। लेकिन पांच माह हो गए अभी तक ना तो बीएसटीसी का रजिस्ट्रेशन हुआ और ना ही ठीक से जवाब दे रहा। और अब वापस रुपए लौटाने में आनाकानी करके धमकी दे रहा है जिससे सब परेशान हैं। पीड़ित दीगोदजागीर निवासी नीरज नागर, शंभू कुमार प्रजापति, सुमित प्रजापति, पवन मीणा, रमेश नागर सुखनेरी, सुनील मेहरा नारेड़ा एवं हरनावदाशाहजी निवासी देवेंद्र कुमार एवं मीना कुमारी ने बताया कि बीएसटीसी करने के लिए झांसा देने वाला सरकारी शिक्षक है जिसने पहले भी कुछ युवकों को बीएसटीसी कराने की बात कही थी। लेकिन उनके साथ हुई ठगी को लेकर पेशोपेश में है। इस सम्बन्ध में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक डालूराम ने बताया कि एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ आधा दर्जन युवाओं ने बीएसटीसी कराने के नाम पर रुपए लेने की शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है।
बीएसटीसी कराने के नाम पर धोखाधड़ी, आधा दर्जन युवाओं से हडपे पांच लाख रुपए - पुलिस की शरण में पंहुचे पीड़ित - हरनावदाशाहजी. हरनावदाशाहजी व दीगोदजागीर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मध्यप्रदेश से बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब 5 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को परिवाद दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से अधिक पीडितों ने बताया कि जतावा निवासी राकेश लववंशी पुत्र लक्ष्मण ने एमपी से बीएसटीसी कराने के नाम पर गत जून जुलाई माह में उनसे पैसे लिए थे। 60 से 70 हजार रुपए में बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब आठ जनों से 5 लाख रुपए ले लिए। लेकिन पांच माह हो गए अभी तक ना तो बीएसटीसी का रजिस्ट्रेशन हुआ
और ना ही ठीक से जवाब दे रहा। और अब वापस रुपए लौटाने में आनाकानी करके धमकी दे रहा है जिससे सब परेशान हैं। पीड़ित दीगोदजागीर निवासी नीरज नागर, शंभू कुमार प्रजापति, सुमित प्रजापति, पवन मीणा, रमेश नागर सुखनेरी, सुनील मेहरा नारेड़ा एवं हरनावदाशाहजी निवासी देवेंद्र कुमार एवं मीना कुमारी ने बताया कि बीएसटीसी करने के लिए झांसा देने वाला सरकारी शिक्षक है जिसने पहले भी कुछ युवकों को बीएसटीसी कराने की बात कही थी। लेकिन उनके साथ हुई ठगी को लेकर पेशोपेश में है। इस सम्बन्ध में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक डालूराम ने बताया कि एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ आधा दर्जन युवाओं ने बीएसटीसी कराने के नाम पर रुपए लेने की शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है।
- बीएसटीसी कराने के झांसे में फंसे युवा1
- आरोग्य शिविर में 500 से ज्यादा मारीजों ने लिया उपचार लाभ। शाहाबाद। शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य शिबिर में काफी संख्या में मरीज जांच तथा उपचार के लिए पहुंचे जहां मरीजों को निशुल्क जांच तथा उपचार दिया गया क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहे चिकित्सकों में डॉक्टर भूपेंद्र मीना, अमित भारतीय, प्रवीण गुर्जर, फिरोज खान, आरिफ अहमद आदि चिकित्सकों ने मरीजों की जांच तथा उपचार किया शिविर में मौसमी बीमारियों के अलावा बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक के पास बच्चों को उपचार के लिए लाया गया वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहे शिविर में 30 से अधिक मरीजों की बीपी शुगर तथा सामान्य कैंसर की जांच मौके पर ही की गई सभी मरीजों को उपचार तथा दवाईयां दी गई।4
- Post by Dilnawaj Khan1
- दिलीप राणावत पिपल्दा विधानसभा आपनेता पहुंचें कुम्हारिया गांव की समस्या को लेके इटावा पावर हॉउस में1
- ब्रेकिंग न्यूज़ स्वर्ण-रजत मार्केट में दुकान के बाहर शॉर्ट सर्किट, बड़ा हादसा टला स्वर्ण-रजत मार्केट क्षेत्र में एक दुकान के बाहर अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। मौके पर लगे सेफ्टी उपकरण प्रभावी साबित नहीं हुए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया, किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।1
- #CrimeNews झालावाड़: ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार: अवैध ट्रांसफॉर्मर के विरुद्ध कार्यवाही करती विद्युत विभाग की टीम...1
- The government runs so many campaigns to save water, but they can't even fix one pipeline with those efforts , Kunhadi hanuman gadi ward no. 51 area' condition .2
- बीएसटीसी कराने के नाम पर धोखाधड़ी, आधा दर्जन युवाओं से हडपे पांच लाख रुपए - पुलिस की शरण में पंहुचे पीड़ित - हरनावदाशाहजी. हरनावदाशाहजी व दीगोदजागीर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मध्यप्रदेश से बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब 5 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को परिवाद दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से अधिक पीडितों ने बताया कि जतावा निवासी राकेश लववंशी पुत्र लक्ष्मण ने एमपी से बीएसटीसी कराने के नाम पर गत जून जुलाई माह में उनसे पैसे लिए थे। 60 से 70 हजार रुपए में बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब आठ जनों से 5 लाख रुपए ले लिए। लेकिन पांच माह हो गए अभी तक ना तो बीएसटीसी का रजिस्ट्रेशन हुआ और ना ही ठीक से जवाब दे रहा। और अब वापस रुपए लौटाने में आनाकानी करके धमकी दे रहा है जिससे सब परेशान हैं। पीड़ित दीगोदजागीर निवासी नीरज नागर, शंभू कुमार प्रजापति, सुमित प्रजापति, पवन मीणा, रमेश नागर सुखनेरी, सुनील मेहरा नारेड़ा एवं हरनावदाशाहजी निवासी देवेंद्र कुमार एवं मीना कुमारी ने बताया कि बीएसटीसी करने के लिए झांसा देने वाला सरकारी शिक्षक है जिसने पहले भी कुछ युवकों को बीएसटीसी कराने की बात कही थी। लेकिन उनके साथ हुई ठगी को लेकर पेशोपेश में है। इस सम्बन्ध में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक डालूराम ने बताया कि एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ आधा दर्जन युवाओं ने बीएसटीसी कराने के नाम पर रुपए लेने की शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है।2