Shuru
Apke Nagar Ki App…
Nagaur Hanuman Mandir | Sawan Darshan | Birsinghpur से 1 KM #SawanDarshan #NagaurMandir #BirSinghpurNews #BhaktiVlog #ChauthaSomwar #PublicAppUpdates 🔔 सावन के चौथे सोमवार पर नागौर के हनुमान मंदिर पहुंचे भक्त 🙏 देखिए ये छोटा सा वीडियो ब्लॉग जिसमें आपको मिलेगा 👉 शांत वातावरण 👉 भक्तों की आस्था 👉 और मन को छू जाने वाला संगीत वीडियो को अपने दोस्तों के साथ Public App पर ज़रूर शेयर करें।
Prakash Pathak
Nagaur Hanuman Mandir | Sawan Darshan | Birsinghpur से 1 KM #SawanDarshan #NagaurMandir #BirSinghpurNews #BhaktiVlog #ChauthaSomwar #PublicAppUpdates 🔔 सावन के चौथे सोमवार पर नागौर के हनुमान मंदिर पहुंचे भक्त 🙏 देखिए ये छोटा सा वीडियो ब्लॉग जिसमें आपको मिलेगा 👉 शांत वातावरण 👉 भक्तों की आस्था 👉 और मन को छू जाने वाला संगीत वीडियो को अपने दोस्तों के साथ Public App पर ज़रूर शेयर करें।
More news from Satna and nearby areas
- हर बार चुप्पी क्यों? नाम बदलते हैं… मगर तस्वीर क्यों नहीं? #PublicVoice #Sach #Nyay #DeshSawalPoochtaHai1
- *नागौद सिविल हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर बी एम ओ प्रमोद प्रजापति को युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा अक्षत सिंह परिहार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मोहमद रियाज गोलू सलमान हाजी सतेन्द्र कुशवाहा विधानसभा उप उपाध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह सोनू,मोहन कुशवाहा अख्तर राजा मोहम्मद पीयूष बंडल यादव मोहम्मद चांद राकेश कुशवाहा विनोद प्रजापति नंदलाल प्रजापति अमित चौधरी निलेश चौधरी अरबाज खान शोएब आलम मोहम्मद इमरान सलमान खान सागर कोरी सभी युवक कांग्रेस साथियों के द्वारा डेमो साहब को सिविल हॉस्पिटल नागौद में सुविधाओं को लेकर अवगत कराया गया इसी सिलसिले में आवेदन भी दिया गया सात दिवस के अंदर अगर कार्य नहीं होता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा सिविल अस्पताल के सामने*2
- rewa1
- Post by Deepesh Pandey Dist Chief Director ACFI Rewa4
- Post by Bablu Namdev1
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1
- उत्तर प्रदेश की शराब की अवैध दुकान चलाते और ढाबा पर बेचते दो आरोपी आबकारी ने पकड़े और जेल भेजे । पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तर्गत अजयगढ़ वृत्त अंतर्गत ग्राम पिस्टा में दो आरोपियों के रहवासी मकान और ढाबे में अलग अलग ब्रांड की देशी विदेशी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि ग्राम पिस्टा में दो जगह बड़ी मात्रा में अवैध रूप से उत्तर प्रदेश की शराब बेची जा रही है। अजयगढ़ वृत्त ने नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन ने उक्त सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । तब सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम पिस्ता में आरोपी रविंद्र अवस्थी पिता श्री रामसिपाही अवस्थी, उम्र-50 वर्ष, निवास ग्राम-पिष्टा, थाना अजयगढ़ के खेत पर बने मकान पर तड़के अचानक दबिश दी । आरोपी रविन्द्र अवस्थी ने दरवाजा खोलने में आनाकानी की । जब सख्ती से दरवाजा खुलवाया तो स्वयं के पत्रकार होने तथा राजनीतिक पकड़ की धौंस देकर तलाशी लेने को मना किया। चूंकि पूर्व में आबकारी विभाग ने आरोपी के यहां से अवैध शराब पकड़ी थी तब आरोपी ने कलेक्टर पन्ना को शिकायत भी की थी। विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी रविन्द्र अवस्थी के मकान की विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली तो आरोपी शराब की अवैध दुकान ही चलाते मिला । आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 56.6 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश की मदिरा मस्तीह देशी मदिरा मसाला, मेरी लैला देशी शराब मसाला, हैवर्ड्स 5000 बियर केन और देशी मदिरा सादा की शराब की बोतले जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम पिस्ता में सुनील शुक्ला पिता श्री दिनेश शुक्ला, उम्र-31 वर्ष, निवास संगम ढाबा,पिष्टा, थाना अजयगढ़, जिला-पन्ना के कब्जे से गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, पॉवर बियर की कैन, उत्तर प्रदेश निर्मित टेट्रा पैक में देशी शराब सादा एवं मसाला के पाव कुल 52.62 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई भी वैध परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया । अतः आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ़ विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोनू बुंदेला, अवधेश तिवारी शामिल रहे ।4
- *मानपुर नगर में हुआ बाघ का भृमण, भड़ारी नदी में एक ब्यक्ति को किया जखमी ब्यौहारी दुर्गेश कुमार गुप्ता बांधव गढ़ रिजर्व फारेष्ट के टाइगर शहरों में भी भृमण करने लगेहैं, दिनांक 23 - 12 - 2025 मंगलवार को दोपहर मानपुर वार्ड नम्बर 03 (सिगुड़ी) और पटेहरा के बीच निकलने वाली भड़ारी नदी में एक यूवक को जोखिम चोंटिल किया है, जिसकी खबर लगते ही वन एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक मोहल्ले का उमेश कुशवा ने चोंटिल यूवक को बाईक से हॉस्पिटल लेजा रहेथे, तभी रास्ते में मानपुर रेंज मुकेश अहिरवार जी द्वारा यूवक को अपने बुलेरो में लेकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट करवाकर इलॉज चालू करवाया गया, जिसके बाद मानपुर पुलिस, रेंजर एवं एसडीओ ने पूरे स्टॉप के सांथ रात्रि 07 बजे तक टाइगर के ढूंढ़ते रहे, मौके पर ड्रोन कैमरा एवं दो हांथी लगाकर तलास किया जा रहाथा, बड़े मेहनत के बाद घटना स्थल से दूर नामदेव के अरहल खेत में रात्रि तकरीबन 06 45 बजे टाइगर दिखा, जिसे खदेड़ कर कुठुलि - पटेहरा के जंगल क्षेत्र तरफ भड़ारी नदी पार करवाया गया | चोंटिल यूवक भैयालाल पिता दुर्गा कुशवाहा उम्र 25 वर्ष ने बताया कि बस्ती पास पटेहरा रोड भड़ारी नदी पुलिया के पास मैने भैंस लौटाने गया, तभी बाघ ने अंजाने में पीछे से मुह फाड़कर मेरे ऊपर हमला कर दिया, तब मेरे पीठमें पंजा लगाथा, तभी अपने जान को बचाने के लिये मैं बहती नदी के धारमें छलांग लगाकर लेट गया, तब वह बाघ पुनह लौटकर मेरे कंद्धे को अपने जबड़े मे दबेचा, तब में गुहार लगाकर जोर से रोने लगा, तभी वहां अन्य कई चरवाहों ने सोर करके भाग को दूर भगाने में शफल रहे | मानपुर रेंजर ने बताया कि पैर के पहचान से पहचान हुआ है कि यह नर बाघ है, क्षेत्रवासियों से अपील किये कि यह कभी भी फिर चक्कर लगा शक्ताहै इसलिये क्षेत्रवासी कृपया सावधानी रखें टाइगर की मूमेंट मिलते ही वन विभाग को त्वरित जानकारी दें |1