पढ़रई–बिछुआ के बीच एक नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या या आत्महत्या को लेकर रहस्य बरकरार बनखेड़ी। ग्राम पढ़रई–बिछुआ रोड के बीच स्थित नाले में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी मुताबिक मृतक के शरीर पर नीला अंडरवियर एवं मेहरून रंग की बनियान पाई गई है। वहीं पुलिस का अनुमान है कि शव 3 से 4 दिन पुराना है। मामले को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। हत्या या आत्महत्या—दोनों ही बिंदुओं पर जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार शव पहले पेड़ से लटका हुआ था, पुराने होने के कारण फंदे से गिरकर नाले में जा गिरा। थाना प्रभारी विजय सनस द्वारा बताया कि फिलहाल मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच की जा रही है। अभी उक्त शख्स की पहचान नहीं हुई है और मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पढ़रई–बिछुआ के बीच एक नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या या आत्महत्या को लेकर रहस्य बरकरार बनखेड़ी। ग्राम पढ़रई–बिछुआ रोड के बीच स्थित नाले में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी मुताबिक मृतक के शरीर पर नीला अंडरवियर एवं मेहरून रंग की बनियान पाई गई है। वहीं पुलिस का अनुमान है कि शव 3 से 4 दिन पुराना है। मामले को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। हत्या या आत्महत्या—दोनों ही बिंदुओं पर जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार शव पहले पेड़ से लटका हुआ था, पुराने होने के कारण फंदे से गिरकर नाले में जा गिरा। थाना प्रभारी विजय सनस द्वारा बताया कि फिलहाल मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच की जा रही है। अभी उक्त शख्स की पहचान नहीं हुई है और मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
- पढ़रई–बिछुआ के बीच एक नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या या आत्महत्या को लेकर रहस्य बरकरार बनखेड़ी। ग्राम पढ़रई–बिछुआ रोड के बीच स्थित नाले में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी मुताबिक मृतक के शरीर पर नीला अंडरवियर एवं मेहरून रंग की बनियान पाई गई है। वहीं पुलिस का अनुमान है कि शव 3 से 4 दिन पुराना है। मामले को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। हत्या या आत्महत्या—दोनों ही बिंदुओं पर जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार शव पहले पेड़ से लटका हुआ था, पुराने होने के कारण फंदे से गिरकर नाले में जा गिरा। थाना प्रभारी विजय सनस द्वारा बताया कि फिलहाल मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच की जा रही है। अभी उक्त शख्स की पहचान नहीं हुई है और मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।1
- बागड़ा बफर के विनेका में अनुभूति शिविर में 120 स्कूली बच्चों ने किया जंगल भ्रमण,वन-वन्यजीव संरक्षण को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बागड़ा बफर रेंज अंतर्गत विनेका बीट में "अनुभूति कार्यक्रम” का आयोजन मंगलवार को सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक किया गया। इस शिविर में शासकीय पी.एम. श्री कामती स्कूल के 120 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। इस वर्ष अनुभूति कार्यक्रम "हम है धरती के दूत" थीम पर आयोजित किया गया। बच्चों को बताया गया कि धरती का दूत वह है, जो जंगल को केवल घूमने की जगह नही, बल्कि उसे समझे, जीए और उसकी रक्षा का संकल्प ले। शिविर के दौरान बच्चों को प्रकृति से भावनात्मक जुड़ाव, सतत जीवनशैली, जलवायु परिवर्तन तथा संरक्षण के व्यावहारिक उपयो की जानकारी दी गई। जंगल भ्रमण के दौरान बच्चों ने बाघ के पगमार्क देखे, जिससे उनमें खासा उत्साह नजर आया। कार्यक्रम में चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही "सांप-सीढ़ी" जैसे रोचक माध्यम से वन्यजीवों को सुरक्षित रखने के तरीके समझाए गए। "मैं भी बाघ" थीम पर गीत के माध्यम से कमलेश कहार ने बाघ का रूप धरकर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे बच्चों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। सभी अतिथियों, बच्चों और शिक्षकों को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की शपथ दिलाई गई तथा अनुभूति बोर्ड पर सभी ने हस्ताक्षर किए।1
- Post by Pykkyg2
- Dhurni Malani Domni Patalkot 480559 कीकेट मेचा हैं यहां पर1
- पिपरिया मंगलवार थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी द्वारा आज शाम 7:30 बजे जानकारी देते बताया गया कि शुभम कर निवासी पचमढ़ी रोड पिपरिया द्वारा थाने में आकर सूचना दी गई थी कि 11 एक 2026 की शाम 7:00 बजे वह अपनी कर से रायपुर तरफ से पिपरिया आ रहा था तभी खिड़कियां मोड पर अज्ञात सफेद बोलोरो एमपी 490796 के स्वर 6 लोग उनकी गाड़ी में ट्रक से टक्कर लग जाने की बात को लेकर मारपीट की गई एवं उन अज्ञात आरोपियों ने उसकी कर क्रमांक एमपी 20 सीई 7991 एवं एक राहगीर की क्रमांक कर mp04 cu1406 के सामने के कांच एवं साइट मिरर वगैरह को तोड़फोड़ दिए इस संबंध में थाना प्रभारी ने मारपीट एवं तोड़फोड़ करने संबंधी धाराओं के तहत तत्काल अपराध पंजीवद विवेचना में लिया एवं जिला एसपी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पिपरिया पुलिस घटनास्थल पर निरीक्षण कर मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर सफेद रंग की बोलेरो एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश बनखेड़ी रोड हटवास सिलारी तक किया जो बोलेरो क्रमांक एमपी 4 9t 0796 शोभापुर रोड पर नर्मदा पुरम तरफ जाते हुए दिखाई दी जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा गया जिसमें तीन आरोपी मिले अन्य तीन के बारे में पूछने पर रेलवे स्टेशन तरफ भागना बताया गया तत्काल अन्य दूसरी टीम रवाना कर मामले की अन्य तीन आरोपियों को रेलवे स्टेशन पिपरिया के आउटर तरफ से पकड़ा गया मामले में सभी आरोपी को पुलिस हिरासत लिया गया है1
- बाबा मठारदेव मेले में 9लाख के फ्लेक्स1
- Post by DK. Kumar2
- यातायात व्यवस्था का खुल्लेआम उल्लंघन शहर के हृदय स्थल एवं थाने के सामने अद्भुत दृश्य क्या इन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं ओवर लोड वाहन बन रहे बड़ी परेशानी आखिर पुलिस प्रशासन क्यों नहीं कर रहा कार्यवाही कहीं ऐसी घटना कभी ले न ले किसी की जान1