कानपुर ब्रेकिंग: कानपुर छावनी स्थित मीरपुर कैंट स्थित तंज़ीम अलपैक कासीदे हुसैन में आज नए खलीफा को शहर काजी साकिब अदीबी मिस्बाही ने दस्तार पहनाकर मुबारकबाद दी बीते दिनों तंज़ीम के खलीफा अच्छे मिया का देहांत हो गया था जिसमे बतौर नायब खलीफा के पद पर रहकर कफील कुरैशी काम कर रहे थे जिसके बाद आज तंज़ीम के सभी मेम्बरों ने सर्व सहमति से कफील कुरैशी को खलीफा दस्तार पहनाकर तंज़ीम का नया खलीफा बनाया गया तंज़ीम के के नए खलीफा के दस्तार मे काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही वही जब नए खलीफा से शहर में मोहर्रम के महीने ने पैगियो के जुलूस के बारे में पूछा गया तब खलीफा कफील कुरैशी ने पैगियो के नाम नए खलीफा का पैगाम साफ ज़ुबान में समझाया पैगियो के जुलूस और निशान उठाने को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है जैसे ही फैसला आएगा हमारे हक में आएगा हम पहले की तरह ही शानो शौकत के साथ जुलूस और निशान उठाएंगे न्यायालय के फैसले आने तक जिला प्रशाषन और कानपुर पुलिस के साथ बगैर मीटिंग करे इसपर कुछ भी बोलना कहना गलत होगा
कानपुर ब्रेकिंग: कानपुर छावनी स्थित मीरपुर कैंट स्थित तंज़ीम अलपैक कासीदे हुसैन में आज नए खलीफा को शहर काजी साकिब अदीबी मिस्बाही ने दस्तार पहनाकर मुबारकबाद दी बीते दिनों तंज़ीम के खलीफा अच्छे मिया का देहांत हो गया था जिसमे बतौर नायब खलीफा के पद पर रहकर कफील कुरैशी काम कर रहे थे जिसके बाद आज तंज़ीम के सभी मेम्बरों
ने सर्व सहमति से कफील कुरैशी को खलीफा दस्तार पहनाकर तंज़ीम का नया खलीफा बनाया गया तंज़ीम के के नए खलीफा के दस्तार मे काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही वही जब नए खलीफा से शहर में मोहर्रम के महीने ने पैगियो के जुलूस के बारे में पूछा गया तब खलीफा कफील कुरैशी ने पैगियो के नाम नए खलीफा का पैगाम
साफ ज़ुबान में समझाया पैगियो के जुलूस और निशान उठाने को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है जैसे ही फैसला आएगा हमारे हक में आएगा हम पहले की तरह ही शानो शौकत के साथ जुलूस और निशान उठाएंगे न्यायालय के फैसले आने तक जिला प्रशाषन और कानपुर पुलिस के साथ बगैर मीटिंग करे इसपर कुछ भी बोलना कहना गलत होगा
- Post by MAKKI TV NEWS1
- कानपुर गणतंत्र दिवस पर AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा फहराया1
- Post by Sudhakar.(surya)rashtraNiti official1
- जय हिंद जय भारत आप देख रहे हैं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ एवं समृद्ध भारत समाचार पत्र संवाददाता दिनकर जी जैसा कि कल दिनांक 26 जनवरी दिन सोमवार आपके कानपुर नगर थाना चकेरी ओम पुरवा सुप्रीम ट्रेडर्स के पास भाजपा कार्यकर्ता राकेश तिवारी और उनके सहयोगियों द्वारा झंडा अवरोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ1
- 🇮🇳 सीआईएसएफ पनकी में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस 🇮🇳 📍 पनकी पावर हाउस | 660 मेगावाट नव निर्माण इकाई, सीआईएसएफ पनकी इकाई के ग्राउंड में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ इकाई पीटीपीएस के इकाई प्रभारी अनुपम त्रिपाठी (उप-कमांडेंट) की गरिमामयी उपस्थिति रही। 🎖️ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक विजय बहादुर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान गूंज उठा और पूरा परिसर देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। 🗣️ अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने गणतंत्र और भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। 👮♂️ परेड कमांडर निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में 6 सशक्त टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें, ➡️ सीआईएसएफ बाल बल के सदस्य, ➡️ अतिरिक्त विद्युत परिषद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 🎭 कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। 🔥 वहीं सीआईएसएफ कर्मियों ने उच्च स्तरीय ऑपरेशनल सिक्योरिटी डेमो और, 🚒 अग्निशमन शाखा द्वारा फायर सेफ्टी डेमो प्रस्तुत कर अपनी दक्षता और तत्परता का शानदार प्रदर्शन किया। 🇮🇳 अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रसेवा का अद्भुत संगम — सीआईएसएफ पनकी 🇮🇳1
- उन्नाव में बैंक कर्मियों की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल सार्थक संवाददाता उन्नाव सोमेंद्र नाथ पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग तेज, कार्य प्रभावित उन्नाव। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले सोमवार को जनपद उन्नाव में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताल में नौ बैंक संगठनों से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए, जिसके कारण जिले के सभी सरकारी एवं निजी बैंकों का कामकाज प्रभावित रहा। हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने का मामला लंबे समय से वित्त मंत्रालय में लंबित पड़ा है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। यूनियन नेताओं ने बताया कि 12वें बाइपारटाइट समझौते में इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया था, परंतु उसे लागू करने में देरी की जा रही है। कर्मचारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे पहले ही ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त कार्य करने पर सहमति जता चुके हैं, फिर भी उनकी मुख्य मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। बैंक कर्मियों की हड़ताल से नकद लेनदेन, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ा, जिससे ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।1
- Pani Pi Lo fir baat Karen1
- कानपुर ब्रेकिंग: कानपुर छावनी स्थित मीरपुर कैंट स्थित तंज़ीम अलपैक कासीदे हुसैन में आज नए खलीफा को शहर काजी साकिब अदीबी मिस्बाही ने दस्तार पहनाकर मुबारकबाद दी बीते दिनों तंज़ीम के खलीफा अच्छे मिया का देहांत हो गया था जिसमे बतौर नायब खलीफा के पद पर रहकर कफील कुरैशी काम कर रहे थे जिसके बाद आज तंज़ीम के सभी मेम्बरों ने सर्व सहमति से कफील कुरैशी को खलीफा दस्तार पहनाकर तंज़ीम का नया खलीफा बनाया गया तंज़ीम के के नए खलीफा के दस्तार मे काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही वही जब नए खलीफा से शहर में मोहर्रम के महीने ने पैगियो के जुलूस के बारे में पूछा गया तब खलीफा कफील कुरैशी ने पैगियो के नाम नए खलीफा का पैगाम साफ ज़ुबान में समझाया पैगियो के जुलूस और निशान उठाने को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है जैसे ही फैसला आएगा हमारे हक में आएगा हम पहले की तरह ही शानो शौकत के साथ जुलूस और निशान उठाएंगे न्यायालय के फैसले आने तक जिला प्रशाषन और कानपुर पुलिस के साथ बगैर मीटिंग करे इसपर कुछ भी बोलना कहना गलत होगा3