Shuru
Apke Nagar Ki App…
एसीबी का बड़ा धमाका! 1.75 लाख की रिश्वत के साथ बड़ा अफसर फंसा जाल में, जानिए कैसे
Deepu Verma Journalist Dholpur
एसीबी का बड़ा धमाका! 1.75 लाख की रिश्वत के साथ बड़ा अफसर फंसा जाल में, जानिए कैसे
More news from राजस्थान and nearby areas
- एसीबी का बड़ा धमाका! 1.75 लाख की रिश्वत के साथ बड़ा अफसर फंसा जाल में, जानिए कैसे1
- धौलपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर विधुत विभाग डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता (SE) राजेश कुमार वर्मा और टेक्नीशियन नरेन्द्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की इस कार्रवाई से धौलपुर में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार घूसखोरी अफसरों ने एक कर्मचारी के निलंबन को बहाल करने की एवज में यह रिश्वत की राशि की मांग की थी। एसीबी डीएसपी जगदीश भारद्वाज के अनुसार जयपुर डिस्कॉम धौलपुर में कार्यरत अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय में कार्यरत टेक्नीशियन नरेन्द्र कुमार के साथ मिलीभगत कर एक परिवादी से उसके निलंबन के बाद बहाली के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लगातार दबाव और परेशान किए जाने से तंग आकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी धौलपुर ने ट्रैप की योजना बनाई। इस दौरान एसीबी की योजना के तहत आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय धौलपुर में टेक्नीशियन नरेन्द्र कुमार ने परिवादी से 1 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त की। जैसे ही राशि ली गई, एसीबी टीम ने मौके पर दबिश देकर टेक्नीशियन को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि रिश्वत राशि प्राप्त होने की जानकारी फोन के माध्यम से अधीक्षण अभियंता को दी गई थी, जिस पर उसकी सहमति भी पाई गई। इसके बाद एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, एसीबी दोनों से लगातार पूछताछ करने में जुट गई है।2
- Post by Care Health Insurance2
- हां जी 13 वार्ड नंबर डागरा मोहल्ला पोजीशन बहुत खराब है इतनी गंदगी फैली हुई है जितनी भी लोग निकालते हैं सारे गिर के जाते हैं एक आदमी बेचारा सपोर्ट होता है जो लेकर निकलता है वरना सारे गिरते हैं और कोई इसमें कोई ध्यान नहीं दे रहा है ना नेता को गांव का आदमी इसलिए आप संबोध है श्रीमान जी क्या संदेश पर ध्यान दें और इसको कार्रवाई को आगे बढ़े उसको जल्दी-जल्दी ठीक करवा1
- 1 फरवरी को भारत बंद राजपूतों का एलान UGC ❌ हटाओ अभियान BJP वालों1
- ग्राम fhondapura ग्राम पंचायत नीमखेड़ा में आरसीसी रोड किया गया है जिसमें एक गली में रोड किया गया है और किसी में नहीं किया पासिंग पूरे गांव की कराई गई है और इसमें कहीं नाली या पानी निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं है कृपया एक बार सर्वे करके देखें1
- फल व्यापारी से अवैध वसूली और मारपीट का आरोप, पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर आरोप1
- सामाजिक समरसता एवं पंचपरिवर्तन से ही राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा - दुर्गादास धौलपुर। हिन्दू समाज को संगठित करने एवं सामाजिक एकता एवं समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देशभर में लगातार आयोजित हो रहे हिन्दू सम्मेलनों के अंतर्गत कैला कॉलोनी में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया. जेल रोड स्थित एक धर्मशाला में आयोजित इस विराट सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास उपस्थित रहे . मुख्य अतिथि के रूप में महंत हनुमानदास उपस्थित थे तथा सम्मेलन की अध्यक्षता आचार्य गोपाल त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम के आरंभ में संगीतकार शिवांश मंगल, अविनाश वाल्मीकि एवं मानसी शर्मा द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। विभाग घुमंतू कार्य प्रमुख राकेश शर्मा द्वारा मंच का परिचय एवं विराट हिन्दू सम्मेलन की आवश्यकता एवं रूपरेखा का परिचय प्रस्तुत किया. तदोपरांत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं तिलक कर स्वागत किया गया. मुख्य वक्ता दुर्गादास द्वारा हिन्दू समाज के सभी जाति वर्गों से उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि देश भर में हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है जिनका मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित कर सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा देना है. हम सभी सनातन संस्कृति और हमारे सनातन मूल्यों का संरक्षण करें और अनुशासन और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत कर युवाओं को राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनाएं. उन्होंने कहा कि जाति-पाती के भेद-भाव से ऊपर उठकर समरस एकता, संगठन की शक्ति से ही समाज सशक्त बन सकेगा. पञ्च परिवर्तन की चर्चा करते हुए उन्होंने कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नागरिक शिष्टाचार, स्व का जागरण, पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सामाजिक समरसता और पञ्च परिवर्तन के जीवन में अनुसरण को ही राष्ट्र की उन्नति का मार्ग बताया. मुख्य अतिथि महंत हनुमान दास एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आचार्य श्री गोपाल त्रिपाठी के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकता एवं संगठन की बात कही गयी. सम्मेलन में गौसेवा, खेल, कला, पर्यावरण संरक्षण, सही आयु में शीग्र विवाह संस्कार, दिन में विवाह संस्कार, वीर माता, समाज सेवा, शिक्षा, संयुक्त परिवार, विविध समाजों के प्रतिनिधि, धर्म जागरण आदि अनेक श्रेणियों सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा पधारे अतिथियों का आभार ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन बस्ती प्रमुख डॉ. प्रकाश दीप तिवारी ने किया।4