Shuru
Apke Nagar Ki App…
Dharmendar Pathak
More news from Bihar and nearby areas
- https://shuru.co.in/dl/JYTYVL एक मुस्लिम बच्चा जिसके सर पर टोपी है, उससे जबरदस्ती ‘जय श्रीराम’ कहने को कहा जा रहा है। ऐसे लोगों पर कारवाई होनी चाहिए… अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- *कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी की आठवीं पुण्यतिथि गांधीपुरम से अध्यात्मपुरम तक भव्य रूप से मनाई गई* *रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा गाजीपुर* गाजीपुर के गांधीपुरम बोरसिया गाजीपुर से अध्यात्मपुरम, सगापाली गाजीपुर तक सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सभी संस्थाओं में पूज्य कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी की आठवीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक भागवत कथा के समापन के साथ संपन्न हुआ। इसी क्रम में आज सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, डॉक्टर तेज प्रताप, डॉ सुनील सिंह एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण द्वारा कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय संस्कृति और सनातन का द्योतक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज जी हथियाराम मठ, के सानिध्य में दिनांक 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक अनवरत जारी रहा जिसमें प्रतिदिन पूज्य पीठाधीश्वर हथियार मठ भवानी नंदन यति जी महाराज, त्रिदंडी स्वामी जी, योगी आनंद जी जैसे प्रसिद्ध संत, साधुगण, नेतागण तथा आम जनमानस ने कथा अमृत का श्रवण पान किया। कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी की जन्मभूमि सागापाली के सत्यदेव इण्टर नेशनल स्कूल के परिसर में मथुरा वृंदावन की पावन धरती से पधारे भागवत वेत्ता, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक ,परम श्रद्धेय श्री राघवेन्द्र पाराशर जी के मुखारविंद से भक्ति, वैराग्य एवं ज्ञान की गंगा की निर्मल धारा अनवरत सागापाली की धरती पर प्रवाहित हो रही थी । इस भागवत कथा के मुख्य यजमान सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह तथा आयोजक के रूप में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह, श्रीमती सुमन सिंह, डॉक्टर प्रीति सिंह एवं समस्त सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस परिवार था। परम पावन भागवत कथा का उद्देश्य स्थानीय समाज के हर वर्ग का आध्यात्मिक जागरण , ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति, निष्ठा और आपसी प्रेम को जोड़ने का एक उत्तम मार्ग प्रशस्त करेगा । यह सात दिवसीय भागवत कथा का श्रवण सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बनेगा तथा सांगापाली की उसर,बंजर भूमि के कण-कण को जागृत करने में सहायक सिद्ध होगा। सागापाली के सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल और कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी के पैतृक आवास के सुरम्य परिसर में श्रीमद् भागवत का परायण संदेश और कथा सभी के जीवन को जागृत करेगी। आध्यात्मिक जागरण ही परिवर्तन का असली केंद्र बिंदु होता हैं। सामूहिक उपस्थिति में श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ के सार्थक प्रयास से सामाजिक समरसता का भी संकल्प पूज्य संतों के सानिध्य में सभी ने प्राप्त किया। प्रभु की कृपा से इस अद्भुत और दिव्य अवसर का प्रत्यक्ष सहभागी बनना जीवन का श्रेयस्कर क्षण था। भारत और सनातन की विजय पताका का उद्घोष हम सभी के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगा। सागापाली जहां सत्यदेव कर्मवीर सिंह जी ने शिक्षा को नई दिशा प्रदान करते हुए वहां के दलित वंचित और पिछड़े वर्ग तक शिक्षा पहुंचने का कार्य किया है। उनका मात्र केवल एक ही उद्देश्य था सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा से जोड़ना तथा समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हुए आगे बढाना। यही कारण है कि आज के वर्तमान परिवेश में हर वर्ग , जाति तथा धर्म के लोग सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस परिवार को सम्मान देते हैं तथा उनके साथ हर परिस्थिति में मजबूती से खड़े रहते हैं यह जानते हुए की जहां पर शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी सत्यदेव सिंह ने श्री गांधी इंटर कॉलेज की स्थापना कर शिक्षा के उत्कृष्ट उत्थान तक पहुंचाया उन्होंने गरीबों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षा ही सर्वोपरि है। भारत की असली प्रतिभा गांवों में है ग्रामीण बच्चों को जितनी अच्छी शिक्षा देंगे उतना ही भारत का सर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर गर्व से ऊंचा होगा। इस कार्यक्रम के अंत में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने इस पुनीत कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान करने के लिए सभी पूज्य संत गण तथा सभी अतिथिगण के चरणों में शीश झुकाते हुए तथा उस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिग्विजय उपाध्याय अमित रघुवंशी विवेक सिंह सौरभ प्रशांत सिंह, कुंदन पत्रकार गण समेत जो जो लोग दिन रात लगे थे, तन से, मन से, कर्म से उन सबको हृदय की अनंत गहराइयों से और सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज परिवार की तरफ से सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।4
- Post by शर्मा जी के समाचार1
- गढ़वा/केतार | थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी की सख्ती से थमा बैटरी चोरी का सिलसिला, गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार भेजे गए जेल #KetarPolice #GarhwaPolice #ArunKumarRawani #BatteryChoriParNake #PoliceAction #CrimeControl #PublicSafety1
- सिलीगुड़ी कॉरीडोर के पास आर्मी कैम्प? सेना विरोधियों के खेमे में मच गई हड़कंप।1
- Post by Dharmendar Pathak1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- अब सरकारी बस स्टैंड मे बनेगा टेम्पो स्टैंड जिसका निरीक्षण आरा के जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया और Sp महोदय के द्वारा किया गया।1